Mp board 9th Maths त्रिमासिक परीक्षा 2021-22 Most IMP Solutions PDF Download
Mp board 9th Maths trimasik pepar 2021-22 :- दोस्तों आज हम आपके लिए क्लास 9th की maths के त्रिमासिक परीक्षा के लिए most important question बताने वाले हैं solution के साथ यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप अपनी त्रिमासिक परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करें, कौन-कौन से क्वेश्चन इंपोर्टेंट है और आप गूगल पर इंपॉर्टेंट क्वेश्चन सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट में त्रिमासिक परीक्षाओं के लिए most important question बताने वाले हैं जो आपकी त्रिमासिक और वार्षिक दोनों परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है।
ब्रिज कोर्स से परीक्षा में प्रश्न पूंछे जायेंगे या नहीं :―
कई बच्चों के मन मे यह प्रश्न जरूर आया होगा कि हमारी त्रिमासिक परीक्षाओं में ब्रिज कोर्स से प्रश्न आएंगे या नहीं, तो दोस्तो यह बात में आपको स्पष्ट कर दूं कि आपकी त्रिमासिक परीक्षा में ब्रिज कोर्स से भी प्रश्न पूंछे जाएंगे इसलिए आप अपनी ब्रिज कोर्स की भी अच्छे से तैयारी करें यहाँ आपके लिए आपकी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न औऱ उनके हल दिए गए हैं जिसमे आपके ब्रिज कोर्स के प्रश्न भी शामिल हैं।
Class 9th Maths त्रिमासिक पेपर syllabus:―
त्रिमासिक परीक्षाओं के आते ही सभी बच्चों के मन में एक ही प्रश्न होता है कि हमारी परीक्षाओं में कितना सिलेबस आएगा आपकी त्रि-मासिक परीक्षाओं में कुल सिलेबस का 33% सिलेबस पूछा जाता है जिसमें आप से किन-किन अध्याय से प्रश्न पूछे जाएंगे आपके इस सवाल का स्पष्ट करने के लिए यहां पर त्रिमासिक परीक्षा के लिए Maths syllabus उपलब्ध है जो कि इस प्रकार है―
MathsMost Important Questions solution
Chapter - 1
संख्या पद्धति
1. क्या शून्य एक परिमेय संख्या है? क्या इसे आप के p/q रूप में लिख सकते हैं, जहाँ p और पूर्णांक हैं और q ≠0 है?
हल- हम जानते हैं प्रत्येक पूर्णांक (धन, ऋण या शून्य) को 2 के रूप में q= 1 लेकर लिख सकते हैं। यह स्पष्ट है कि प्रत्येक पूर्णांक एक परिमेय संख्या है। अत: 0 = 0/1 = p/q भी परिमेय संख्या है जहाँ p = 0 तथा q = 1 ≠ 0 ∈ 1
2 . नीचे दिए गए कथन सत्य हैं या असत्य हैं। कारण के साथ अपने उत्तर दीजिए।
(i) प्रत्येक अपरिमेय संख्या एक वास्तविक संख्या होती है।
(ii) संख्या रेखा का प्रत्येक बिन्दु √m के रूप का होता है, जहाँ m एक प्राकृत संख्या है।
(ii) प्रत्येक वास्तविक संख्या एक अपरिमेय संख्या होती है।
हल - (i) यह कथन सत्य है क्योंकि सभी परिमेय और अपरिमेय संख्याओं का समुच्चय मिलकर वास्तविक संख्याओं का समुच्चय बनाता है।
(ii) यह कथन सत्य है क्योंकि m एक प्राकृत संख्या है और√m एक वास्तविक संख्या है, और प्रत्येक वास्तविक संख्या के संगत संख्या रेखा पर कोई-न-कोई बिन्दु अवश्य होता है।
(iii) यह कथन असत्य है क्योंकि प्रत्येक अपरिमेय संख्या तो एक वास्तविक संख्या होती है, परन्तु प्रत्येक वास्तविक संख्या भी एक अपरिमेय संख्या हो, यह आवश्यक नहीं।
3. निम्नलिखित भिन्नों को दशमलव रूप में लिखिए और बताइए कि प्रत्येक का दशमलव प्रसार किस प्रकार का है―
(i) 3/13
हल ― 3/13 = 0.23076923......
क्योंकि यहां पुनरावृति खंड 230769 है।
अतः 3/13 का दशमलव प्रसार अनवसानी पुनरावृत्ति है।
(ii) 36/100
हल― 36/100 = 0.36
अतः 36/100 का दशमलव प्रसार शांत प्रसार है
(iii) 2/11
हल ― 2/ 11 = 0.181818...
क्योंकि यहां पुनरावृति खंड 18 है।
अतः 2/11 का दशमलव प्रसार अनवसानी पुनरावृत्ति है।
Note- आगे के imortant questions आपके लिए PDF में उपलब्ध है जल्द ही आपके लिए यहाँ PDF अपलोड कर दिया जाएगा इसलिए आप इस साइड पर विजिट करते रहे।
Class 9, 10, 11, 12 Trimasik Paper all subject solution 2021
Note - दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो यह अवश्य आपकी परीक्षाओं के लिए सहायता प्रदान करेगी इसे अपने सभी दोस्तों में शेयर अवश्य करें जिससे कि सभी विद्यार्थियों की मदद हो सके और हमें कमेंट करके बताएं की आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।
एक टिप्पणी भेजें