TC application in Hindi - छात्रों अगर आप टीसी निकल वाने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं या शाला त्याग प्रमाण पत्र की एप्लीकेशन लिखना सीखना चाहते हैं तो आप का स्वागत है इस शानदार पोस्ट में क्योंकि छात्रों विभिन्न कारणों के चलते हमें स्कूल से अपनी TC निकलवाना होता है इसके लिए हमें अपने विद्यालय में शाला त्याग प्रमाण पत्र की एप्लीशन यह टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र लिखना पड़ता है तब जाकर हमें हमारी TC मिलती है और इसके अलावा परीक्षाओं में शाला त्याग प्रमाण पत्र या टीसी की एप्लीकेशन परीक्षा में बार-बार पूछी जाती है इसलिए आपको पता होना चाहिए टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं तो चलिए जान लेते हैं।
टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र ( TC ki application)
श्रीमान प्राचार्य महोदय
शासकीय माध्यमिक विद्यालय भोपाल
विषय - टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सेवा में विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10वीं का विद्यार्थी हूं। मैंने आपके विद्यालय से दसवीं की परीक्षा उच्चतम अंकों से पास की है लेकिन मेरी आगे की पढ़ाई आपके विद्यालय में संभव नहीं है क्योंकि मेरा पूरा परिवार इंदौर शिफ्ट हो रहा है जिसके चलते में आगे की पढ़ाई आपके विद्यालय मैं करने में असमर्थ हूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे शाला त्याग प्रमाण पत्र प्रदान करने का कष्ट करें मैं आपका आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
केशव कमार
कक्षा दसवीं
दिनांक....,/....../........
Note - छात्रों अगर आप टीसी निकलवाने के लिए एप्लीकेशन लिखनेजा रहे हैं तो आप ऊपर दी गई एप्लीकेशन लिख सकते हैं लेकिन इसमें कुछ बदलाव करने हैं जो निम्न प्रकार हैं -
1. नाम की जगह पर अपना नाम डलना है।
2. आप जिस कक्षा में पढ़ रहे हैं वह कक्षा डालना है
3. अगर आपका टीसी निकलवाने का कोई और कारण है तो आप है भी लिख सकते हैं।
शाला त्याग प्रमाण पत्र की एप्लीकेशन
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय ग्वालियर
विषय - शाला त्याग प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10वीं का छात्र हूं मैंने इस वर्ष कक्षा 10वीं 85 प्रतिशत अंक के साथ पास की है और मैं आगे की पढ़ाई बायोलॉजी विषय से कर के डॉक्टर बनना चाहता हूं । इसलिए मैं अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए दिल्ली शिफ्ट हो रहा हूं।
अतः आपसे नवेदन है कि मुझे साला त्याग प्रमाण पत्र देनेका कष्ट करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
केशव कमार
कक्षा 10वीं
दिनांक....,/....../.......
एक टिप्पणी भेजें