11th Chemistry Trimasik paper 2021-22 |11वीं रसायन विज्ञान त्रैमासिक परीक्षा
11th Chemistry Trimasik paper 2021 MP board : दोस्तों आज हम क्लास 11th केमिस्ट्री त्रैमासिक पेपर के बारे में बताने वाले हैं कौन-कौन से क्वेश्चन आपको याद करने चाहिए कौन-कौन से क्वेश्चन आपको याद नहीं करनी चाहिए कौन-कौन सी इकाई में से क्वेश्चन पूछे जाएंगे यह सब जानकारी आपको इस पोस्ट में देने वाला हूं और कुछ महत्वपूर्ण Question देने वाला हूं जो आपकी त्रैमासिक परीक्षा के लिए very very important question है -
दोस्तों अगर आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा क्या पढ़े क्या ना पड़े क्योंकि केमिस्ट्री में अधिकतर रिएक्शन आती हैं तो ऐसे में छात्रों क्वेश्चन आंसर को याद करने में ज्यादा समय देना होता है क्योंकि उसमें समझना पड़ता है तो इसलिए आपको पता होना चाहिए कि क्या पढ़ना है क्या ना पढ़े तो चलिए जान लेते हैं-
11th Chemistry Trimasik paper syllabus / 11 वीं रसायन विज्ञान त्रैमासिक पेपर के लिए सिलेबस
एमपी बोर्ड क्लास 11th केमिस्ट्री त्रैमासिक पेपर की तैयारी के लिए जो सिलेबस जारी किया था वह कुछ इस प्रकार से है जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं दोस्तों इस दिए गए सिलेबस में से ही आपका क्लास 11th केमिस्ट्री / रसायन विज्ञान का पेपर बन कर आएगा तो आपको यह सभी टॉपिक अच्छे से याद कर लेना है।
क्लास 11th रसायन विज्ञान का हटाया गया पाठ्यक्रम 2021-22 / 11th Chemistry reduced syllabus
11 वीं रसायन विज्ञान / Chemistry का जो पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 के लिए हटाया गया है उसमें से क्वेश्चन आंसर नहीं पूछे जाएंगे किसी परीक्षा में चाहे त्रैमासिक परीक्षा हो या अर्धवार्षिक परीक्षा हो या फिर आप की वार्षिक परीक्षा किसी में भी हटाए गए पाठ्यक्रम से क्वेश्चन आंसर नहीं पूछे जाएंगे। 11 वीं रसायन विज्ञान / Chemistry का जो पाठ्यक्रम हटाया गया है वह निम्न प्रकार है-
11th Chemistry Trimasik paper 2021 -22 IMP question | 11वीं रसायन विज्ञान त्रैमासिक पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां पर कुछ क्वेश्चन बताने वाला हूं जो आपकी 11 वीं रसायन विज्ञान / Chemistry trimasik paper के लिए इंपॉर्टेंट है इन्हें आप जरूर याद कर लीजिए सभी क्वेश्चन ओं को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
PDF download nahin ho rahi hai
जवाब देंहटाएंMery bhi
हटाएंShikha
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें