MP board class 11th अगस्त मासिक टेस्ट full solution 2021(Chemistry- रसायन शास्त्र)
Class 11th Chemistry masik test solution - दोस्तों आज हम आपके लिए अगस्त माह में आयोजित होने वाले कक्षा ग्यारहवीं का मासिक टेस्ट solution लेकर आए हैं फ्रेंड्स यदि आप ग्यारहवीं के Chemistry विषय का मासिक टेस्ट सॉल्यूशन गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपके लिए Chemistry के सभी प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराएंगे। तो आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।
Other posts
Class 11th English masik test solution 2021
11th Maths Masik Test solution PDF
Class 11th हिंदी मासिक टेस्ट full Solution 2021
Class 11th chemistry मासिक टेस्ट full solution 2021
Trimasik परीक्षा टाइम टेबल 2021-22
प्रश्न 1 रिक्त स्थान भरिए-
(i) इलेक्ट्रॉन के खोजकर्ता................ है ।
उत्तर- जे जे थॉमसन
(ii) वह अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा का उत्सर्जन होता है,............ कहलाती है।
उत्तर- ऊष्माक्षेपी
(iii) CaCO3(s)------->ऊष्मा+CaO(s)+CO2(g) अभिक्रिया का प्रकार ..................है।
उत्तर- ऊष्माशोषी
(iv) C2H6 का IUPAC नाम .................है।
उत्तर- ईथेन
(v) एलकीन यौगिकों के सामान्य सूत्र ..............हैं।
उत्तर- CnH2n
प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन तीन प्रश्न हल कीजिए-
(i) नाइट्रोजन व सोडियम में इलेक्ट्रॉन, प्रोटोन तथा न्यूट्रॉन की संख्या लिखिए।
उत्तर- नाइट्रोजन परमाणु-
इलेक्ट्रॉनों की संख्या संख्या - 7 प्रोटोन की संख्या - 7 न्यूट्रॉन की संख्या - 7
सोडियम परमाणु -
इलेक्ट्रॉनों की संख्या - 11 प्रोटॉनों की संख्या - 10 न्यूट्रॉन की संख्या - 12
(ii) समजात श्रेणी किसे कहते हैं
उत्तर- कार्बनिक यौगिकों की ऐसी श्रेणी जिनके सामान्य सूत्र तथा क्रियात्मक सूत्र में समानता होती है तथा किन्ही दो लगातार यौगिको के बीच (-CH2) का अंतर होता है तथा इन्हें अणुभार 14 के अंतर में घटते हुए या बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित करने पर एक ऐसी श्रेणी का निर्माण होता है जिसे सजातीय श्रेणी कहते हैं।
(iii) CH4 व NaCl में किस प्रकार के रासायनिक बंध होते हैं।
उत्तर- CH4 में सह संयोजी बंध तथा NaCl में आयनिक बंध होता है।
प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों में से कोई तीन प्रश्न हल कीजिए-
(i) विस्थापन अभिक्रिया की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
उत्तर- विस्थापन अभिक्रिया - ऐसी अभिक्रिया जिसमें अधिक क्रियाशील तत्व आने पर कम क्रियाशील तत्व को उसकी यौगिक से विस्थापित कर देता है विस्थापन अभिक्रिया कहलाती हैं।
उदाहरण-
Zn(s) + CuSO4 (aq) ⟶ ZnSO4 (aq) + Cu (s)
(ii). डाल्टन परमाणु सिद्धांत के तीन प्रमुख बिंदु लिखिए।
उत्तर- डाल्टन का परमाणु सिद्धांत -
- प्रत्येक तत्व छोटे-छोटे कहां से मिलकर बना है जिसे परमाणु कहते हैं।
- एक तत्व के सभी परमाणु परमाणुओं का आकार तथा गुना में समान होते हैं परंतु भिन्न-भिन्न तत्वो के परमाणुओ का आकार तथा गुण में भिन्न-भिन्न होते हैं।
- परमाणु अविभाज्य है कौन है जिन्हें ना तो रासायनिक अभिक्रिया में बनाया जा सकता है और ना ही नष्ट किया जा सकता है ।
(iii) तत्व जिसका परमाणु क्रमांक 12 है इसका आवर्त सारणी में स्थान ,नाम ,प्रतीक लिखिए।
वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक 12 है नाम उसका नाम मैग्नीशियम है इसे आवर्त सारणी में वर्ग 2 में रखा गया है तथा इसका प्रतीक Mg है।
Note- दोस्तों आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो जैसे अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करें जिससे और सभी को भी सहायता मिल सके।
Ajay malviya
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें