अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगवाने हेतु आवेदन पत्र /duplicate marksheet application

अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगवाने हेतु आवेदन पत्र /duplicate marksheet application

duplicate marksheet मंगवाने हेतु आवेदन पत्र किस प्रकार से लिखते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि किस प्रकार से आपको duplicate marksheet के लिए आवेदन पत्र लिखा जाता है
अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगवाने हेतु आवेदन पत्र /duplicate marksheet application
अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगवाने हेतु आवेदन पत्र /duplicate marksheet application

अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगवाने हेतु आवेदन पत्र अक्सर परीक्षा में अधिकतर बार-बार पूछी आती है इसलिए आप को लिखना आना जरूरी है किस प्रकार से लिख सकते हैं जिससे आपको परीक्षा पूरे नंबर मिल सके तो चलिए नीचे देख लेते हैं कि किस प्रकार से अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगवाने हेतु किस प्रकार आवेदन पत्र लिखते हैं

हाईस्कूल परीक्षा की अंकसूची की दूसरी प्रति प्रदान करने हेतु निवेदन कीजिए।


प्रति,
श्रीमान् सचिव महोदय,
माध्यमिक शिक्षा मंडल
भोपाल (म. प्र.)
विषय-अंकसूची की द्वितीय प्रति भेजने हेतु ।

महोदय,
मैंने कक्षा 10वीं की परीक्षा सन् 2020 में पास की थी। मेरी अंकसूची खो गई है। मेराअ अनुक्रमांक 10xxxxxx था । कृपया मुझे दूसरी अंकसूची भेजने की कृपा करें। आवेदन के साथ 200 का बैंक ड्राफ्ट क्रमांक 9802 दिनांक 25-8-2020 को भेज रहा हूँ जो कि सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के नाम देय है । मेरी जानकारी निम्नानुसार है -
1. नाम- सतीश सक्सेना
2. पिता का नाम- श्री रमेशचंद्र
3. परीक्षा - कक्षा 10वीं
4. परीक्षा केन्द्र-शा, उ. मा. वि. भाण्डेर, जिला ग्वालियर (म. प्र.)
5. अनुक्रमांक-10xxxxx
6. नियमित छात्र
7. पत्र व्यवहार का पता- द्वारा श्रीमती रश्मि सुजान सिंह, बाड़े के पीछे, भाण्डेर जिला- दतिया (म. प्र.)

निवेदक
सतीश सक्सेना
दिनांक 25-8-2024

नोट हेलो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
#mp_board_duplicate_marksheet #study_gro

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने