MP Board Class 11th Masik Test Paper Solution 2021 All Subject
Masik test kya hai?
11th Masik Test Paper Solution 2021
MP board 11th Physics Masik Test Paper full solution 2021
प्रश्न 1 सही विकल्प का चयन कीजिए-
1. 4.0030 में सार्थक अंकों की संख्या है-
उत्तर- (स) पाँच
2. निम्नलिखित में से समान विमीय सूत्र वाला युग में है-
उत्तर- (स) दाब और बल
3. गैस के अणुओं की गति होती है-
उत्तर- (स) त्रिविमीय
4. किसी गतिमान करने के लिए शून्य हो सकता है-
उत्तर- (अ) विस्थापन
5. दो सदिशो का योग अधिकतम होता है जबकि उनके बीच का कोण होता है-
उत्तर- (अ) 0°
प्रश्न 2 निम्नलिखित में से कोई तीन प्रश्न हल कीजिए-
1. चाल औऱ वेग में अंतर स्पष्ट कीजिए-
उत्तर- यदि किसी वस्तु को ऊपर फेंका जाता है 20 समय बाद ऊंचाई से उसी स्थान पर वापस आ जाती है तब वस्तु का विस्थापन शुन्य होगा और उसके द्वारा चली गई दूरी उसकी ऊंचाई की दुगनी। (2h) होगी।
3. समतल में गति के दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर- समतल में गति के उदाहरण- 1. प्रक्षेप्य गति 2. वृत्तीय गति
प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों में से कोई 3 प्रश्न हल कीजिए-
1. कलन विधि से एक समान त्वरण के लिए शुद्ध गतिक समीकरण प्राप्त कीजिए।
उत्तर - Click Here- Solution PDF
2. सदिशो के योग का त्रिभुज नियम लिखिए।
उत्तर- सदिशो के योग का त्रिभुज नियम - 'यदि दो सदस्यों को किसी त्रिभुज की दो क्रमागत भुजाओं से निरूपित किया जाए तो उनका योग या परिणामी सदस्य कि विपरीत क्रम में ली गई तीसरी भुजा से निरूपित होता है।'
3. प्रक्षेप्य गति क्या है? प्रक्षेप के पथ का समीकरण प्राप्त कीजिए।
उत्तर- प्रक्षेप्य गति- जब किसी वस्तु को ऊर्ध्वाधर के अतिरिक्त किसी अन्य दिशा में किसी प्रारंभिक वेग से फेंका जाता है तो वह वस्तु गुरुत्व के अधीन ऊर्ध्वाधर तल में गति करती हुई जमीन पर किसी अन्य बिंदु पर गिर जाती है तो वस्तु की इस गति को प्रक्षेप्य गति कहते हैं।
प्रक्षेप पथ का समीकरण-
Class 11th math Masik Test Paper full solution 2021 pdf download
दोस्तों हम आपको यहां पर कक्षा ग्यारहवीं के अगस्त माह में आयोजित गणित विषय के मासिक टेस्ट का सलूशन उपलब्ध करा रहे हैं यहां आपको सभी सवालों का हल मिलेगा आप यहां से सहायता लेकर आसानी से अपना टेस्ट कर सकते हैं ।
Class 11th English Masik Test Paper 2021 full solution
Que. 1 fill in the blank
Answ- a. Upon
b. by
c. on
d. In
e. under
Que. 2
Ans. -
To ,
The collector,
Dist. Indor (M.P.)
Subject:- About the water logging in machna colony
Respected sir,
I am manoj shastri and a resident of machna colony indor belonging your municipal area this letter to highlight the concern that we are facing in our locality due to water logging as it is a mansoon season I would like to inform you that the some scheduled repair work was going on and it stoped due to rainy season.
The nearby surfaces have broken which leads to water logging due to heavy rain multiple Creators are created in many places in the road which makes it difficult to commute especially for two wheelers
The condition is destroying the sanitation of the area. As there are heavy rain the sweepers also don't visit on a daily basis. Roads are always blockd leading to traffic jams pedestrian have to move through flooded streets.
Your faithfully.
Manoj shashtri i
( Nachna colony indor)
Que.3
Ans.
Government high school indor
Date- 30 /08/2021
Inter school dramatic compitition
All the students of class 11th and 12th are informed that our school is participating in inter school dramatic compitition. The intrested students who wants to participat in this compitition must reach to the conference hall tomorrow at 3 pm and give your names . For any query and further information contact undersigned.
Vandhita/ mahesh
Cultural secretary
Que.4
Ans. Report-
Road Accident at Raisen road
By- Anshul/ Asha
I saw a fatal accident at raisen road in the middle of the night of 7th december accident involving a bus and a maruti car raisen road highway. The bus coming from indor in high speed . The bus was directly collided with a maruti car the car over turned by strong hit. There were four person in the car three were died at the spot one person was injured.
The scen of the accident was very dangerous. The car wad totally damaged people gathered there and sent the injurd to the raisen public hospital right away.police lodged on FIR against the bus driver. He was driving carelessly.
To stop such accidents government must make check post an important highways speed breaker must be on roads. People must follow the traffic rules.
Class 11th हिन्दी Masik Test Paper full solution 2021
हम आपको यहां कक्षा 11वी के हिंदी विषय के सभी प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध करा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपना टेस्ट दे सकते हैं।
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनिए-
(क) नमक के बोरों में भरे गाड़ियां किसकी थी?
उत्तर - (i) प.अलोपीदीन
(ख) कबीर ने ईश्वर की सत्ता मानी है -
उत्तर - (i) एक
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(क) कबीर भक्ति काल की................... धारा के कवि हैं।
उत्तर- ज्ञानाश्रयी निर्गुण भक्ति
(ख) दुनिया सोती थी पर दुनिया की................ जगती थी
उत्तर- जीभ
प्रश्न 3 सत्य असत्य लिखिये-
(क) धर्म के धन को पैरों तले कुचल डाला - सत्य
(ख) आडंबर रचाने वालों को ईश्वर के वास्तविक स्वरूप के दर्शन नहीं होते- सत्य
प्रश्न 4 एक वाक्य में उत्तर लिखिये-
(क) बंसीधर ने किससे बैर मोल लिया था?
उत्तर- वंशीधर ने धन से बैर मोल लिया था।
(ख) मानव शरीर का निर्माण किन पंच तत्वों से हुआ है?
उत्तर- मानव शरीर का निर्माण पृथ्वी ,जल ,अग्नि , वायु और आकाश पंच तत्वों से हुआ है
प्रश्न 3. कबीर ने अपने को दीवाना क्यों कहा है?
उत्तर- कबीर दास ने स्वयं को दीवाना इसलिए कहा है क्योंकि उन्होंने ईश्वर की सच्चे स्वरूप को साक्षात्कार कर लिया हैं वह इस संसार की मोह- माया को छोड़कर ईश्वर की भक्ति में लीन हो गए है ईश्वर की इस सच्ची और अनन्य भक्ति में वह पागल से हो गए है। वह निर्भय होकर दीवानो की तरह अपने ईश्वर की भक्ति में लीन रहते हैं।
प्रश्न 4. नमक का दरोगा कहानी का कौन- सा पात्र आपको सर्वाधिक प्रभावित करता है और क्यो?
उत्तर- प्रेमचंद द्वारा रचित "नमक का दरोगा "कहानी का मुख्य पात्र बंशीधर हमें बहुत प्रभावित करता है और उनके प्रभावित करने का सबसे बड़ा कारण उनका चरित्र है बंशीधर बहुत ही सत्यवादी ,ईमानदारी कर्तव्य परायण और पिता के आज्ञाकारी पुत्र हैं। बंशीधर की ईमानदारी का प्रमाण उनकी यह बात देती है कि जब नौकरी पर जाते समय उनके पिता उन्हें रिश्वत लेने की सीख देते हैं परंतु इसके बाद भी वह किसी से रिश्वत नहीं लेते और सच्चाई की राह को अपनाते हैं। मुकदमा हारने पर पछतावा नहीं करते । पंडित अलोपीदीन जब उनको नौकरी देने के लिए आते हैं तब वह उनका स्वागत बहुत ही स्वाभिमान के साथ करता हैं और नौकरी के चले जाने के बाद भी वह पछतावा नहीं करते। बंसीधर बहुत ही स्वाभिमानी व्यक्ति हैं और उनकी इन्हीं गुणों से प्रभावित होकर अलोपीदीन उन्हें अपने व्यापार में स्थाई मैनेजर की पोस्ट पर नौकरी देते हैं ।बंशीधर की चरित्र की यही विशेषताएं हमें बहुत प्रभावित करती हैं।
प्रश्न 5. निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए-
"संतो देखत जग ................................... उनमे कछु नहीं ज्ञाना।।"
उत्तर-
संदर्भ- प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्यपुस्तक 'आरोही' के पाठ 'कबीर के पद' से अवतरित है। इसके रचयिता 'कबीर दास' है
प्रसंग- प्रस्तुत पद्यांश में कबीर दास ने समाज में धर्म अथवा मजहब के नाम पर धर्मगरुओं द्वारा किए जाने वाले आडंबर और पाखंड के ऊपर व्यंग करते हुए तीक्ष्ण प्रहार किया है।
व्याख्या - कबीरदास जी कहते हैं कि हे सज्जनों सारा जग पागल हो गया है यदि इस जग में सत्य बात कहो तो यह मारने को दौड़ता है और असत्य बात पर विश्वास करता है समाज में आडंबर और पाखंड फैलाने वाले धर्म गुरुओं पर कटाक्ष करते हुए कबीर दास जी आग कहते हैं कि उन्होंने ऐसे लोग देखे हैं जो नियम धर्म का पालन करते हैं। प्रात काल उठकर स्नान करते हैं। स्वंय के अंदर छिपे ईश्वर तत्व को नकारते हुए पत्थरों की पूजा करते हैं। वास्तव में उन्हें कुछ भी ज्ञान नहीं है सब दिखावा है, बाहरी आडंबर है ।
प्रश्न 6. कबीर दास का जीवन परिचय निम्न बिंदुओं के आधार पर लिखिए-
(क) दो रचनाएं (ख) भाव पक्ष कला पक्ष (ग) साहित्य में स्थान
उत्तर- कबीर दास
(क) दो रचनाएं -
- सबद
- साखी
(ख) भाव पक्ष कला पक्ष - कबीर के काव्य में आत्मा और परमात्मा के संबंधों की स्पष्ट व्याख्या मिलती है कबीर ने अपने काव्य में परमात्मा को प्रियतम एवं आत्मा को प्रियसी के रूप में चित्रित किया है उनके काव्य में विरह की पीड़ा है। कबीर ने कहीं-कहीं अनूठे रूपको द्वारा अपने गुण भावों को अभिव्यक्ति प्रदान की है कबीर के काव्य में चमत्कार के दर्शन होते हैं कविता उनके लिए साध्य ना होकर साधन मात्र थी । उनकी रचनाओं में साहित्यिक सौंदर्य, कहीं-कहीं छंद गठन तथा अलंकार विधान के सौष्ठव अभाव भी मिलता है। उनके काव्य में अनायास ही मौलिक एवं सार्थक प्रतीकों अन्योक्ति एवं रूपको का सफल प्रयोग मिलता है ।
(ग) साहित्य में स्थान - हिंदी साहित्य में स्वर्ण युग माने जाने जाने वाली भक्ति काल के महान कवि कबीर उच्च स्थान के अधिकारी हैं। आप रचनाकारों के आदर्श रहे हैं। यह हिंदी साहित्य आपकी योगदान के लिए सदैव आपका आभारी रहेगा।
Note- दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में होता है और अपने दोस्तों के साथ उसे अवश्य शेयर करें।
#Masik test solution, #11th Masik test 2021 #MP board,
James pdfko lod karma hai
जवाब देंहटाएंSanskrit ka lod kr do
हटाएंएक टिप्पणी भेजें