MP board topper kaise bane 2026 - एमपी बोर्ड नया सत्र 2025- 26 प्रारंभ हो चुका है अब एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कैसे करें या बोर्ड परीक्षा 2026 में टॉपर कैसे बने क्योंकि बहुत सारे छात्र-छात्राओं का सपना रहता है बोर्ड परीक्षा में टॉप करने का लेकिन हर कोई विद्यार्थी topper नहीं बन पाता है क्योंकि टॉपर बनने के लिए आपको एक Master plan के तहत पढ़ाई करनी पड़ती है जब आप परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं तब हमें पूरा सिलेबस देखकर एक Master plan तैयार करना चाहिए और पूरे साल हमें उसी हिसाब से तैयारी करना चहिए
अब आप सोच रहे होंगे यह Master plan क्या है और यह मास्टर प्लान हमें कैसे बनाना चाहिए तो छात्रों वही आज हम इस पोस्ट के अंदर आपको बताने वाले हैं चाहे आप क्लास 10th या फिर क्लास 12th बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनना चाहते या मैरिज लिस्ट मे अपना नाम देखना चाहते हैं तो आप Master plan के हिसाब से अपनी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी करें।
Master Plan
Syllabus कैसे पूरा करें
छात्रों चाहे आप क्लास 10th बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हों या फिर क्लास 12th बोर्ड परीक्षा की सबसे पहले हमें यह सोचना चाहिए की अपना सिलेबस कम समय के अंदर कैसे कप्लीट या याद करें और सबसे पहले अपने syllabus को याद करने के लिए एक plan तैयार करना चाहिए की आपको किस महीने में कितना सिलेबस कंप्लीट करना है और कौन-कौन से सब्जेक्ट के कितने कितने अध्याय याद करना है ऐसे करके आपको अपना सभी विषयों के अध्यायों को अलग-अलग महीने में बांट देना है और उसी हिसाब से अपने plan को फॉलो करते हुए याद करना है और साथ में आपको हर हफ्ते टेस्ट भी देना है लेकिन जो टॉपर विद्यार्थी होते हैं यह मेधावी विद्यार्थी होते हैं वे अपने syllabus को दिसंबर महीने में ही कंप्लीट याद कर लेते हैं
इसीलिए आपको भी ऐसा प्लान बनाना है कि आपके सभी विषयों के अध्याय दिसंबर महीना तक आपको याद हो जाने चाहिए और सिलेबस पूरा करने के बाद अगला प्लान देखें
Revision और Test क्यों जरूरी है
छात्रों अपने syllabus को कप्लीट करने के बाद आपको जनवरी महीने में अपना रिवीजन शुरू कर देना है और 30 दिन के अंदर आपको अपने पूरे सिलेबस का रिवीजन करने का टारगेट आपको बनाना है और रिवीजन करने के साथ-साथ आपको टेस्ट भी देना है टेस्ट देने से आपको निम्न फायदे मिलेंगे -
1. आपकी राइटिंग सुधारेगी और अशुद्धियां दूर होंगी
2. टेस्ट से आपकी लिखने की स्पीड में सुधार होगा
3. टेस्ट देने से प्रश्नों के उत्तर लंबे समय तक उत्तर याद रहते हैं भूलने के चांस ना के बराबर रहते है
और छात्रों हो सके तो जो प्रश्न महत्वपूर्ण है परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं या आपको कठिन लगते हैं उन प्रश्नों के उत्तरों को जरूर लिख लिख कर याद करें जिससे आपको याद करने में बहुत फायदा मिलेगा और कभी-कभी हम परीक्षा में लिखते लिखते उत्तर भूल जाते हैं तो अगर आपने लिखकर प्रैक्टिस की है तो आपके परीक्षा में भूलने के चांस ना के बराबर है।
Note - और इसी बीच हमें अलग-अलग किताबों से जैसे परीक्षा अध्ययन, शिवलाल गाइड, परीक्षा बोध आदि से objective question answer तैयारी अवश्य कर लेना चाहिए
पिछले 5 वर्ष के पुराने पेपर Solve करें।
प्रत्येक छात्र को सभी विषयों के 5 साल तक के पेपरों को पूरी ईमानदारी के साथ हल करना चहिए और फिर चेक करना चाहिए फिर आपको गलतियां निकालना है कहां पर आप गलती कर रहे हैं फिर उनमें सुधार और गलती सुधारने के बाद अगला पेपर हल करना चाहिए इसी प्रकार से आपको 5 साल तक के पेपर हल करने हैं
Note - छात्रों यह यह बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए Master Plan है अगर आप ऐसे अपने बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी करेंगे तो आप बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
मेरा नाम Aarti Silawat है मैं इस वेबसाइट पर Author का कार्य करती हूं मुझे लिखने का बहुत शौक खास करके में Result, Career options, MP board Exam के संबंध में पोस्ट लिखती हूं.
ConversionConversion EmoticonEmoticon