MP board Best of five Yojana 2025 : कैसे बनेगा रिजल्ट

Best of five Yojana 2025 - हेलो छात्रों स्वागत है आपका studygro वेबसाइट पर, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट कैसे बनेगा क्या इस बार बेस्ट ऑफ फाइव योजना लागू रहेगी या नहीं रहेगी काफी समय से बहुत सारे छात्र छत्राएं हमें मैसेज भेज रहे हैं तो आज इस पोस्ट में मैं आपको विस्तार से संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं 
MP board Best of five Yojana 2025 : कैसे बनेगा रिजल्ट

  1. कक्षा दसवीं रिजल्ट कैसे बनेगा 
  2. कक्षा 12वीं रिजल्ट कैसे बनेगा 
  3. पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 
  4. बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना लागू रहेगी या नहीं
ऊपर दिए गए सभी बिंदुओं पर हम विस्तार से जानने वाले हैं अगर आप भी कक्षा दसवीं और बारहवीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।

MP board कक्षा 10वीं रिजल्ट कैसे बनेगा 2025 

MP board कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक होने के बाद सभी विषयों के नंबर लिस्ट जोड़कर फिर उसमें प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट कार्य यह सभी नंबर टोटल करके आपकी मार्कशीट पर चढ़ाये जाएंगे और रिजल्ट तैयार होने के बाद प्रत्येक सबक्ट के नंबर Result sheet पर चढ़ा दिए जाएंगे

MP board कक्षा 12वीं रिजल्ट कैसे बनेगा 2025 

MP board क्लास 12th के सभी विषयों की कॉपियां चेक करके और उनके अंक टोटल करके उसके बाद प्रैक्टिकल के अंक, प्रोजेक्ट कार्य यह सभी अंक टोटल करके आपका 12th क्लास का रिजल्ट तैयार कया जाएगा और रिजल्ट तैयार होने के बाद प्रत्येक सबक्ट के नंबर Result sheet पर चढ़ा दिए जाएंगे

पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

MP board passing marks - छात्रों क्लास 10th और 12th पास करने के लिए कितने नंबर आपको लेकर आना है पास होने के लिए कम से कम 33% अंक लेकर आना होगा प्रत्येक विषय में तब जाकर आप पास हो पाओगे जैसे अगर आपका पेपर 75 नंबर का है तो उस विषय में पास होने के लिए कम से कम 25 अंक आपको लेकर आना होगा तब जाकर आप पास हो सकते हैं अगर हम आसान भाषा में बोले तो 33% परसेंट में छात्र पास हो जाते हैं 

बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना लागू रहेगी या नहीं

Best of five Yojana 2025 : के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार - "मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश क्रमांक 789/221/2022/20-3 भोपाल, दिनांक 23.12.2024 के अनुसार कक्षा 9वीं में सत्र 2024-25 एवं कक्षा 10वीं में सत्र 2025-26 तक बेस्ट ऑफ फाईव पद्धति लागू रखा जायेगा। कक्षा 9वीं में सत्र 2025-26 से तथा कक्षा 10वीं में सत्र 2026-27 से बेस्ट ऑफ फाईव पद्धति समाप्त होगी।

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के उपरोक्त आदेश के अनुपालन में विज्ञप्ति जारी की जाती है।"

Fail Student क्या करें ?

बहुत से छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाते हैं उनको पास होने के लिए दो ऑप्शन रहते हैं सबसे पहला इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से दो बार बोर्ड परीक्षाएं की नई प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो छात्र-छात्राएं पहले बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाएंगे वह दूसरी बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं यह दूसरी बोर्ड परीक्षा जुलाई अगस्त में शुरू होगी और दूसरा ऑप्शन है रुक जाना नहीं परीक्षा अगर आप एक या दो विषय में फेल हो गए हैं इसके लिए आप रुक जाना नहीं का फॉर्म भर सकते हैं और रुक जाना नहीं परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। 

Note - हमें उम्मीद है कि आपको यह महत्वपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी और यह जानकारी अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे। और MP board से संबंधित जानकारी के लिए studygro.com वेबसाइट पर आते रहे।
Previous
Next Post »