Class 8th Math Ardhvaarshik Paper PDF - कक्षा आठवीं गणित अर्धवार्षिक पेपर कैसा आएगा या कक्षा आठवीं गणित अर्धवार्षिक पेपर की PDF डाउनलोड कैसे करना है छात्रों अगर आप कक्षा आठ में पढ़ते हैं और अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा देने वाले हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं कक्षा आठवीं गणित अर्धवार्षिक पेपर के लिए क्या पढ़े क्या नहीं पढ़ें अगर आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आज आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कक्षा आठवीं गणित अर्धवार्षिक पेपर कैसा आएगा और गणित अर्धवार्षिक पेपर में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाएंगे पूरा गणित अर्धवार्षिक पेपर पेटर्न आपको बताने वाले हैं जिससे तैयारी करना और भी आसान हो जाएगी आपके लिए।
Class 8 math ardhvaarshik paper 2023-24 / कक्षा आठवीं गणित पेपर ऐसा आएगा
अर्धवार्षिक मूल्यांकन 2023–24
विषय - गणित
समय - 2 ½ कक्षा - 8 पूर्णांक- 60
निर्देश -
1 . सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है
2. सभी प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है
प्रश्न 1. बहुविकल्पीय प्रश्न चुनकर लिखिए
1. दो संख्याओं का अनुपात 5: 3 है। यदि पहली संख्या 15 है तो दूसरी संख्या होगी-
(a) 9
(b) 6
(c) 12
(d) 25
2. कौन सी संख्या पूर्ण वर्ग नहीं है-
(a) 49
(b) 169
(c) 225
(d) 325
3. संख्या 400 के वर्ग में शून्यों की संख्या होगी-
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
4. जब ब्याज अर्धवार्षिक संयोजित होता है तो ब्याज की दर हो जाती है
(a) आधी
(c) तिगुनी
(b) दुगनी
(d) चौगुनी
5. वर्ग 20-30 की निम्न सीमा होगी-
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
प्रश्न 2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए-
1. बट्टा = ……….विक्रय मूल्य
2. लाभ प्रतिशत की गणना हमेशा…… से की जाती है।
3. बिक्री कर हमेशा वस्तु के……... पर लगता है।
4. अंकित मूल्य पर दी गई छूट……….. कहलाती है।
5. कम मूल्य = खरीद मूल्य +............
और आगे देखें
Class 8 math ardhvaarshik paper PDF download
कक्षा आठवीं गणित अर्धवार्षिक का पेपर जो छात्र डाउनलोड करना चाहते हैं वह सभी छात्र कक्षा आठवीं अर्धवार्षिक मूल्यांकन पेपर की पीडीएफ यहां से डाउनलोड कर सकते हैं (छात्रों पेपर आयोजित होने के बाद में पीडीएफ लिंक एक्टिव कर दी जाएगी)
Paper PDF download
एक टिप्पणी भेजें