Class 6 math ardhvaarshik paper - कक्षा गणित अर्धवार्षिक पेपर पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें या 21 दिसंबर को होने वाला कक्षा छठवीं गणित अर्धवार्षिक का पेपर कैसा आएगा कौन-कौन से प्रश्न गणित अर्धवार्षिक पेपर में पूछे जाएंगे आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं क्योंकि कक्षा छठवीं की अधिकतर ऐसे विद्यार्थी है जिन्हें गणित पेपर पैटर्न का जानकारी नहीं है तो हम आपको कक्षा 6 गणित अर्धवार्षिक पेपर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिससे आपको पता लग सके कि आपका कक्षा 6 गणित पेपर कैसा आएगा और कौन-कौन से प्रश्न आएंगे जिससे आप अच्छे से तैयारी कर सकें तो चलिए जान लेते हैं -
Class 6 Math ardhvaarshik paper / कक्षा 6 गणित अर्धवार्षिक पेपर 2023-24
कक्षा छठवीं अर्धवार्षिक मूल्यांकन 2023 24 के टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 6 गणित अर्धवार्षिक पेपर 21 दिसंबर को आयोजित होने वाला है और गणित हरिद्वार से पेपर का समय टाइम टेबल के अनुसार 2:00 से 4:30 बजे तक रहेगा और अधिक जानकारी हेतु अपने स्कूल में संपर्क करें।
कक्षा छठवीं गणित अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 ऐसा आएगा
अर्धवार्षिक मूल्यांकन 2023–24
विषय - गणित
समय - 2 ½ कक्षा - 6 पूर्णांक- 60
निर्देश -
1 . सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है
2. सभी प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक)
प्रश्न 1. तीन भिन्न अंकों से बनी चार अंकों की सबसे छोटी संख्या है -
(a) 1020
(b) 1102
(c) 1002
(d) 1012
प्रश्न 2. सबसे छोटी पूर्ण संख्या है -
(a) 2
(b) 1
(c) 0
(d) 3
प्रश्न 3. 1 का परावर्ती है -
(a) 0
(b) 4
(c) 2
(d) 3
प्रश्न 4. 4, 8 और 16 का ल.स. है -
(a) 4
(b) 8
(c) 16
(d) 32
5. एक समकोण त्रिभुज में न्यून कोणों की संख्या है
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
खाली स्थानों की पूर्ति कीजिए (प्रश्न क्र. 6 से 10 तक)
(a) 1 लाख = ............ दस हजार
(b) 1 मिलियन = …….सौ हजार
(c) 1 करोड़ =...........दस लाख
(d) 1 करोड़ = ……….मिलियन
(e) 1 मिलियन = ........... लाख
कक्षा 6 गणित अर्धवार्षिक पेपर PDF Download
छात्रों अगर आपका कक्षा छठवीं गणित अर्धवार्षिक मूल्यांकन पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहां से कक्षा 6 गणित अर्धवार्षिक पेपर PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें