Class 7th Math ardhvaarshik paper - हेलो छात्रों आज हम कक्षा सातवीं गणित अर्धवार्षिक मूल्यांकन पेपर के बारे में जाने वाले हैं अगर आप भी कक्षा सातवीं गणित अर्धवार्षिक पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कक्षा 7 गणित अर्धवार्षिक पेपर कैसा आएगा तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस बार कक्षा सातवीं गणित अर्धवार्षिक का पेपर कुछ अलग तरीके क्या आपको देखने को मिलेगा आपको पेपर के अलावा उत्तर पुस्तिका भी दी जाएगी कक्षा सातवीं गणित पेपर में दिए गए सभी सवालों को आपको उत्तर पुस्तिका में हल करना होगा तो चलिए हम जान लेते हैं किस प्रकार से आपको सातवीं गणित का पेपर आने वाला है ।
कक्षा 7 गणित अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 / Class 7th Math ardhvaarshik Paper
एमपी बोर्ड कक्षा सातवीं अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 के अनुसार कक्षा सातवीं गणित का अर्धवार्षिक पेपर 21 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाला है मुझे उम्मीद है कि आप सभी छात्र कक्षा 7 गणित अर्धवार्षिक पेपर में अच्छे नंबर लाने के लिए तैयार होंगे और अधिकतर छात्र नहीं जानते हैं कक्षा सातवीं बड़े अर्धवार्षिक पेपर कैसा आएगा इसलिए आप नमूना प्रश्न पत्र देख।
कक्षा सातवीं गणित अर्धवार्षिक से पेपर 2023 ऐसा आएगा
अर्धवार्षिक मूल्यांकन 2023–24
विषय - गणित
समय - 2 ½ कक्षा - 7 पूर्णांक- 60
निर्देश -
1 . सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है
2. सभी प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है
प्रश्न 1. बहुविकल्पीय प्रश्न लिखिए -
1 . ऋणात्मक संख्याओं और पूर्ण संख्याओं के समूह को कहते हैं -
(a) पूर्णांक
(b) शून्य
(c) प्राकृत संख्याएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
2. समान हर वाली भिन्नों को कौन-सी भिन्न कहते हैं।
(a) इकाई
(b) असमान
(c) समान
(d) इनमें से कोई नहीं।
3. x, x +3, x +6, x + 9 और x + 12 का अंकगणितीय माध्य -
(a) x+3
(b) x+6
(c) x+9
(d) x+12
4. यदि 3x + 4 = 13 हो, तो 3x - 4 का मान क्या होगा - -
(a) 9
(b) 5
(c) 0
(d) -5
5. तीन क्रमागत सम संख्याओं का योग 60 है तो संख्याएँ हैं - -
(a) 16,20,24
(c) 18,20,22
(b) 14,20,26
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए
(i) यदि दो कोण पूरक हैं, तो उनकी मापों का योग …...है।
कक्षा 7वी गणित अर्धवार्षिक पेपर PDF download
अधिकतर कक्षा सातवीं के ऐसे छात्रों होंगे जो की कक्षा सातवीं गणित अर्धवार्षिक मूल्यांकन पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते होंगे तो छात्रों आप सभी के लिए हम कक्षा 7 गणित अर्धवार्षिक पेपर पीएफ लेकर आए हैं यहां से आप एक क्लिक के अंदर कक्षा 7 गणित अर्धवार्षिक पेपर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं -
एक टिप्पणी भेजें