MP board 9th Math blueprint 2021-22 PDF Download
MP board 9th Math Blueprint 2021-22: एमपी बोर्ड ने official वेबसाइट mpbse.nic.in पर क्लास 9th Math Trimasik paper के लिए ब्लूप्रिंट जारी कर दिया है जिससे क्लास 9th Math के सभी छात्र सत्र 2021-22 की सभी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें क्योंकि blueprint में स्पष्ट तौर पर दिया रहता है कि कौन से इकाई में से कितने अंक के question पूछे जाएंगे और उस पाठ या इकाई में से कुल कितने question आएंगे जिससे हम उसी हिसाब से अपने पेपर की तैयारी कर सकें तो इसलिए हम आपके लिए इस पोस्ट में क्लास 9th Math का ब्लूप्रिंट बताने वाले हैं और आपको 9 blueprint PDF कैसे डाउनलोड करना है यह भी आपको बताएंगे।
दोस्तों जो इस सत्र क्लास 11th Math का पेपर आने वाला है उसका पेपर का पैटर्न किस प्रकार से रहेगा इसके बारे में भी हम इसी पोस्ट में जानेंगे तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा अवश्य पढ़िए
MP board Class 9th math Blueprint 2021 PDF Download
एमपी बोर्ड क्लास 9th मैथ्स का ब्लूप्रिंट सत्र 2021-22 के लिए कुछ इस प्रकार से आया है जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं-
MP board क्लास 9 math का पेपर कैसा आएगा 2021 -22
दोस्तों अगर आप नहीं जानते हैं कि जो आप का क्लास 9 मैथ त्रैमासिक का पेपर आने वाला है किस प्रकार का आएगा क्या पैटर्न रहेगा चलिए देख लेते हैं-
प्रश्न पत्र निर्माण हेतु विशेष निर्देश:-
1. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक 28 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। सही विकल्प 07 अंक, रिक्त स्थान 07 अंक, सही जोड़ी 07 अंक, एक वाक्य में उत्तर 07 अंक, संबंधी प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 01 अंक निर्धारित है। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प का प्रावधान होगा। यह विकल्प समान ईकाई/उप ईकाई से तथा समान कठिनाई स्तर वाले होंगे। इन प्रश्नों की उत्तर सीमा निम्नानुसार होगी
अतिलघुउत्तरीय प्रश्न 02 अंक ------लगभग 30 शब्द ( 2 अंक)
लघुउत्तरीय प्रश्न 03 अंक--------लगभग 75 शब्द ( 3 अंक)
विश्लेषणात्मक----------लगभग 120 शब्द। ( 4 अंक)
2. 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 40 प्रतिशत पाठ्यवस्तु पर आधारित प्रश्न, 20 प्रतिशत विश्लेषणात्मक प्रश्न होगें।
3. सत्र 2021-22 हेतु कम किये गये पाठ्यक्रम से प्रश्न पत्र में प्रश्न न दिये जाये।
9th Math Trimasik IMP question
Blueprint PDF Download
एक टिप्पणी भेजें