NEET EXAM क्या है? Full information of NEET Exam in hindi
Hello friends स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट Studygro.com पर । आज हर स्टूडेंट् अपना career बनाना चाहता है कोई डॉक्टर, कोई कलेक्टर,कोई इंजीनियर कोई, डिजाइनर बनना चाहता है कहते हैं यदि जानकारी पूरी हो तो अपने लक्ष्य पर कार्य करना आसान हो जाता है तो जो स्टूडेंटस डॉक्टर बनना चाहते हैं । आज हम आपको इस पोस्ट में डॉक्टर बनने के लिए आवश्यक टेस्ट के बारे में जानकारी देंगे तो आज हम आपको NEET Exam के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो कि आपके लिए बहुत ही आवश्यक है किसी भी medical college में प्रवेश करने से पहले आपको यह परीक्षा पास करनी होती है NTA (National Testing Agency ) NEET Exam को संचालित करती है यह परीक्षा दो लेवेल की होती है NEET Exam की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़िए । इसमें उपलब्ध जानकारी अवश्य ही आपके लिए सहायक सिद्ध होगी।
आज हम NEET Exam के निम्नलिखित बिंदुओ के बारे में चर्चा करेंग -
- NEET Exam क्या है।
- NEET Exam कितने प्रकार का होता है ।
- इस परीक्षा को कौन-कौन दे सकता है।
- इस परीक्षा को देने के लिए क्या योग्यता होंनी चाहिए।
- Exam pattern क्या होता है।
- इस परीक्षा का syllabas क्या होता है।
- आप कितनी बार ये इस Exam को attempt कर सकते है।
- इस परीक्षा को देने से आपको क्या लाभ है।
- NEET Exam पास करने के बाद आप कौन - कौन से कोर्स कर सकते है।
NEET -National Eligibility cum ntrance Test
( राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा )। NTA द्वारा संचालित NEET परीक्षा को पास करने के बाद आप किसी भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश ले सकते है । आप प्राइवेट कॉलेज शीट पर भी प्रवेश ले सकते है ।
NEET Exam के प्रकार-
NEET UG - इस परीक्षा को देने के लिए आपको 12th पास करना आवश्यक है। 12th पास करने के बाद आप ये exam दे सकते हैं। इस परीक्षा में केवल वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते है। 12th में जिनका विषय भौतिक , रसायन, और जीव - विज्ञान हो।
NEET PG- यह परीक्षा post graduate level की होती है। इस इस परीक्षा को देने के लिए आपको graguate होना आवश्यक है।
NEET UG Exam के लिये योग्यता-
- इस इस परीक्षा में बैठने के लिए आपका 12th पास होना जरूरी है ।
- आपकी आयु से कम से कम 17 वर्ष होना आवश्यक है अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है ।
- 12th पास करने के बाद आप NEET Exam के लिये आवेदन सकते हैं ।
- इस परीक्षा को देने के लिए आपका भारतीय होना आवश्यक है।
- इस परीक्षा को देने के लिए 12th में आपके विषय रसायन शास्त्र, भौतिक और जीव विज्ञान होना आवश्यक है ।
- कक्षा 12वीं में आप का परीक्षा परिणाम 50% होना आवश्यक है।
- For General candidate marks -50%
- For OBC/SC /ST candidate marks- 40%
- General category ( physically handicap candidate )marks- 45%
NEET Exam syllabus
NEET UG-
physics (. भौतिक विज्ञान )
Chemistry (. रसायन विज्ञान )
Biology (.जीव विज्ञान )
NEET PG-
physics (. भौतिक विज्ञान )
Chemistry (. रसायन विज्ञान )
Botany ( वनस्पति विज्ञान )
Zology( जन्तु विज्ञान )
Note - इस परीक्षा में इन विषयो में से ही प्रश्न पूंछे जाते है।NEET UG परीक्षा में कक्षा 11वी- 12वी के syllabus में से प्रश्न जाते है और NEET PG में प्रश्नों का लेवल बड़ा दिया जाता है इस कारण NEET PG exam ,NEET UG exam , की तुलना में बहुत कठिन होता है ।
NEET Exam Pattern-
Subject. । Question । Marks.
physics 45 180
Chemistry 45 180
Biology 45 180
Zology। 45 180
NEET Exam का पेपर objective type होता है आपको पत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाते है जिनमे से आपको सही उत्तर छांट कर किसी एक विकल्प पर टिक लगाना होता है यदि आप एक से अधिक विकल्प पर टिक लगते है तो आपका उत्तर गलत समझा जाता है ।आपको हर सही उत्तर पर 1 अंक प्राप्त होता है और एक उत्तर के गलत होने पर आपका 0.25 अंक काट लिए जाते हैं यानि कि चार उत्तर गलत होने और पर आपका 1 अंक काट लिया जाता है और यदि आप किसी प्रश्न को छोड़ देते है तो आपका कोई अंक नही काटा जाता है। इस परीक्षा को बहुत ध्यान पूर्वक करे क्योंकि इसमें माइनस मार्किंग होती है और आपको इस परीक्षा को केवल three attempt मिलते हैं यानी आप इस परीक्षा को सिर्फ तीन बार ही दे सकते हैं तीन attempt के बाद आप इस परीक्षा को चौथी बार एटेम्पट नही कर सकते है। कोशिश करिये आप इस परीक्षा को पहली बार मे ही पास करे ।
Profit of NEET Exam
यदि आपका सपना डॉक्टर बनना है तो ये परीक्षा सके लिए बहुत ही लाभदायक है इस परीक्षा के द्वारा विद्यार्थी की mind capicity का पता चलता है कि candidate डॉक्टर बनने के योग्य है या नहीं । इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप किसी भी medical college में प्रवेश ले सकते है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आपकी कॉलेज फीस कम लगती है हम सभी जानते हैं कि डॉक्टर बनने के लिए बहुत पैसे खर्च करने पड़ते हैं परंतु NEET Exam पास करने बाद आपको छात्रवृत्ति भी मिलती है जो आप की कैटेगरी पर निर्भर करती है कि आप किस कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं जनरल, एससी ,एसटी या ओबीसी
NEET UG Exam पास करने के बाद आप किन course को कर सकते है-
Medical field
MBBS
BDS
graduate level course
NEET PG Exam पास करने के बाद आप किन course को कर सकते है-
Medical field
MS
MD
Post graduate level course
Note- friends उम्मीद करते है की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो please अपने व्हाट्सएप ओर FB पर जरूर शेअर करे जिससे ओर लोगों को भी मदद मिल सके ।
एक टिप्पणी भेजें