IBPS RRB job Recruitment 2021 बैंक के पदों पर भर्ती
Hello friends स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट studygro.com पर आज हम आपको IBPS RRB के बारे में जानकारी देने वाले है अभी हाल ही में बैंकिंग कार्मिक संस्थान (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) में अधिकारी स्केल ( scale I,II, III) office assistant( clerk ) बहुउद्देश्यीय के पद पर भर्ती का नॉटीफिकेशन जारी किया है
यह नोटिफिकेशन 7 जून 2021 को जारी किया गया है इस पोस्ट में हम आपको RRB भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है यह हम IBPS RRB po, clerk ऑनलाइन फॉर्म के अन्य विवरण जैसे - रिक्त पदों की संख्या , आयु सीमा, Exam form की भरने की अंतिम तारीख़ , योग्यता, exam pattern , salary , आवेदन शुल्क, minus marking. के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे इस पोस्ट को अंत तक पूरा जरूर देखिये
PO Clerk Vacancies 2021
IBPS RRB 2021 की अधिसूचना के अंतर्गत bank PO और clerk भर्ती के लिए कुल 10327 पदो को आमंत्रित किया गया है जिसमे PO के लिए 4658 vacancies है औऱ clerk के लिए 6827 vacancies है
Age limit.
For officer scale ( assistant manager) :- इस पद पर केवल वही स्टटूडेंट्स आवेदन कर सकते है जिनका जन्म 03/06/1991 के बाद और 31/03/2003 से पहले हुआ हो ( 18 वर्ष से 30 वर्ष तक )
For office assistant :- इस पद पर केवल वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते है जिनका जन्म 02061993 के बाद और01062003 से पहले हुआ हो (18 वर्ष से 28 वर्ष तक )
IBPS RRB po clerk के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 28 जून 2021 है योग्य विद्यार्थी 28 जूनतक फॉर्म भर सकते है आपकी योग्यता के लिए इसमें स्नातक पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते है
Application fees
officer scale I,II or III :-
Rs.175/ - for SC ST PWBD candidates
Rs.850/ - for all others ( general or OBC)
Office assistant ( clerk ) :-
Rs.175/ - for SC ST PWBD candidates
Rs.850/ - for all others ( general or OBC)
IBPS PO Clerk selection प्रक्रिया:-
Clerk
- Prelims exam
- Mainc exam
Po
- Prelims exam
- Mainc exam
- Interview
IBPS RRB Office assistant PO Exam pattern For prelims
sections. Question. Marks
Reasoning. 40. 40
Numerical ability 40 40
total. 80. 80
- आपका पेपर objective type होगा ।
- प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक प्राप्त होगा ।
- पेपर में कुल 80 प्रश्न होंगे ।
- एक प्रश्न का उत्तर गलत होने पर 0.25 अंक कटे जाएंगे। ( 4 उत्तर गलत होने पर एक नम्बर कटेगा )
- पेपर के लिए आपको 45 मिनिट का समय दिया जाएगा।
Note- हेलो दोस्तों इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें जिससे उनको भी जानकारी मिल सके।
एक टिप्पणी भेजें