Class 10th Hind rivijan test Full solution
इस पोस्ट में आपको एमपी बोर्ड क्लास 10th रिवीजन टेस्ट हिंदी क्वेश्चन आंसर का सलूशन दिया है यहां से आप अपने पेपर को सॉल्व कर सकते हैं
Class 10th हिंदी 1 से 4 तक के सभी प्रश्नों का हल
अगर आप प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक के प्रश्नों को हल देखना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं
प्रश्न 1से 4 तक के प्रश्नों का हल
5. सूरदास ने निर्गुण की अपेक्षा सगुण को श्रेयष्कर
क्यों माना है?
उत्तर - सूरदास ने निर्गुण की अपेक्षा सगुण को इसलिए श्रेष्ठ कहा है क्योंकि निर्गुण ब्रह्म निराकार, अगम और अगोचर है, जो जन-साधारण की पहुँच से परे है। मन न तो उसका चिंतन कर सकता है और न उसके गुणों का बखान कर सकता है। इस 'दुरूहता के कारण ही सूरदास सगुण को श्रेष्ठ समझते हैं। इसी कारण वे सगुण लीला पद गाते हैं।
प्रश्न 6. बालक राम का मुख-सौन्दर्य कैसा है ?
उत्तर - बालक राम के मुख-सौन्दर्य का महात्मा तुलसीदास जी ने बड़ा ही मनोहारी वर्णन किया है- कुंदकली के समान श्वेत दन्तपंक्ति, हँसते समय ओठों का नए पल्लवों की भाँति खोलना, अनमोल मोतियों की माला जो श्यामल शरीर पर बादलों के मध्य चमकती हुई बिजली की भाँति है। मुख पर लटकती हुई घुघराली अलकों की, कपोलों पर हिलते हुए कुण्डलों का आकर्षण। धूलि- धूसरित होने पर वे इतने सुंदर लगते हैं कि कामदेव की शोभा भी उनके सामने निरर्थक प्रतीत होती है।
प्रश्न 7. रीतिकाल के दो प्रमुख कवियों के नाम और उनकी रचनाएँ निम्नलिखित हैं-
कवि - रचना
(1) बिहारी - बिहारी सतसई
(2) भूषण - शिवा बावनी
प्रश्न 16 का उत्तर
प्रश्न 17 उत्तर
एक टिप्पणी भेजें