हजारी प्रसाद द्विवेदी का लेखक परिचय | Hazari Prasad Dwivedi

हजारी प्रसाद द्विवेदी का लेखक परिचय | Hazari Prasad Dwivedi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर इस पोस्ट में हम आपको हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का लेखक परिचय बताने वाले हैं इस लेखक परिचय में हजारी प्रसाद द्विवेदी जी की रचनाएं भाषा, शैली और साहित्य में स्थान बताने वाले हैं इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें

लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का परिचय एमपी बोर्ड रिवीजन टेस्ट क्लास 10th हिंदी पेपर में पूछा गया है तो उसको आप कुछ इस प्रकार से हल कर सकते हैं-
हजारी प्रसाद द्विवेदी का लेखक परिचय | Hazari Prasad Dwivedi

कवि सूरदास का जीवन परिचय


हजारी प्रसाद द्विवेदी का लेखक परिचय | Hazari Prasad Dwivedi

 हजारी प्रसाद द्विवेदी

रचनाएँ- उपन्यास- बाणभट्ट की आत्मकथा, चारूचन्द्रलेख, पुनर्नवा, अनाम दास का पोथा।

निबन्ध संग्रह- अशोक के फूल, कुट्ज, विचार और वितर्क, आलोक पर्व आदि।

भाषा शैली- द्विवेदी जी की भाषा संस्कृतनिष्ठ खड़ी बोली है। उसमें सरलता, गंभीरता, विनोदप्रियता और विद्वता का अभूतपूर्व समन्वय देखने को मिलता है। आप छोटे-छोटे सहज, सरल और काव्यात्मक अभिव्यक्ति वाले वाक्यों में गंभीर बातें कह जाते हैं।

साहित्य में स्थान- हिन्दी साहित्य में आप सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक निबन्धकार के रूप में प्रतिष्ठित हैं।


Post a Comment

और नया पुराने