TC application in hindi | विद्यालय छोड़ने हेतु आवेदन पत्र
TC ki application - TC application परीक्षाओं मैं बार-बार पूछी जाती है TC ka ful form, Transfer Certificate होता है और इसे हिंदी में स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहते हैं TC application की आवश्यकता कहां पर होती है और किस लिए इस एप्लीकेशन को लिखा जाता है वह सभी जानकारी हम आपको उदाहरण के साथ इस पोस्ट में बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं -
![]() |
TC ki application in hindi | विद्यालय छोड़ने हेतु आवेदन पत्र |
TC application क्या है कब लिखते हैं
TC application इसका मतलब तो हम समझ गए की स्थानांतरण प्रमाण पत्र होता है TC application परीक्षा में लिखने को आती है अगर आप एक छात्र हैं तो स्थानांतरण पत्र लिखना जरूर आना चाहिए क्योंकि इसकी 2 बजह हैं पहली है कि यह एप्लीकेशन परीक्षाओं अधिकतर लिखने के लिए आती है और इसके अलावा जब हम विद्यालय छोड़कर जाना चाहते हैं तो TC प्राप्त करने के लिए इस प्रकार की एप्लीकेशन लिखी जाती है चाहे परिस्थिति कोई भी हो जैसे कि मान लो आपके पिताजी का कहीं पर स्थानांतरण हो गया है ऐसे में आपका पढ़ना उस जगह संभव नहीं है ऐसी स्थिति में स्थानांतरण पत्र के माध्यम से अपनी टीसी प्राप्त कर सकते हैं विद्यालय द्वारा ।
TC application कैसे लिखते हैं
प्रीति,
श्रीमान् प्राचार्य महोदय,
शासकीय उच्चतर मा. वि.,
ग्वालियर
विषय - शाला-त्याग प्रमाण-पत्र देने हेतु ।
मान्यवर ,
सेवा में विनम्र प्रार्थना है कि प्रार्थी ने आपके विद्यालय से कक्षा 10 की परीक्षा उत्तम अंक लेकर उत्तीर्ण की है। संयोगवश मेरे पिताजी का स्थानान्तरण मुरैना हो गया है। इस हेतु में आपके
आदर्श विद्यालय में आगे अध्ययन करने में असमर्थ हूँ ।
अत: मुझे संधन्यवाद शाला त्याग (स्थानान्तरण) प्रमाण-पत्र प्रदान करने की अनुकम्पा करें
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अक्षय कुलश्रेष्ठ
कक्षा 10
अनुक्रमांक -3007
हेलो दोस्तों कर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।
Tags, TC application in Hindi, transfer certificate application, TC ki application, TC ki application Hindi mein, टीसी की एप्लीकेशन कैसे लिखें, #study_gro , #grostudy,
2 Post a Comment
Click here for Post a CommentYour content is very helpful
ReplyApplication For Leave in Hindi
Your content is very helpful
ReplyHindi Formal Letter Format
ConversionConversion EmoticonEmoticon