Best Stream After 10th 2025 - सभी विद्यार्थी भविष्य में कुछ ना कुछ बनना चाहते हैं लेकिन जब हम 10th क्लास पास करते हैं तो 10th क्लास के बाद हमें बहुत बड़ा निर्णय लेना होता है stream चुन्ने का और यह निर्णय बहुत सोच समझ कर छात्रों को लेना चहिए क्योंकि यही निर्णय आपको अपने करियर की तरफ ले जाता है जैसे अगर आपको भविष्य में तो आपको 11th क्लास में Science PCB Subject लेकर पढ़ाई करनी होगी तब जाकर आप डॉक्टर बन सकते हैं लेकिन बहुत से छात्रों को जानकारी नहीं होती है कौन से सब्जेक्ट से क्या-क्या बन सकते हैं इसलिए अधिकतर विद्यार्थी अपने जीवन में जल्दी सफल नहीं हो पाते हैं
10th क्लास पास करने के बाद ही आपको अपने करियर करियर के बारे में अच्छे से सोच लेना चाहए की आपको भविष्य में आपको क्या बना है जैसे- डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस, वकील, सॉफ्टवेयर इंजीनियर , सीबीआई ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर, आदि तो आपको जो बना है वह आपके सब्जेक्ट लेने से पहले पहले ही डिसाइड कर लेना है फिर उसी हिसाब से आपको कक्षा 11वीं में विषय लेना है कौन-कौन से विषय से क्या-क्या बन सकते हैं आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं और आपको यह भी बताएंगे कि आप 10th के बाद जल्दी सफल कैसे हो सकते हैं।
कक्षा 11वीं में कौन-कौन सी स्ट्रीम होती हैं
छात्रों सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि कक्षा दसवीं पास करके आप 11वीं मे आओगे तो आपको कौन-कौन सी स्ट्रीम देखने को मिलेंगी जिसमें से कोई एक Stream आपको Select करना होता है और जो भी स्ट्रीम आप कक्षा ग्यारहवीं में लोगे उसी Stream के सब्जेक्ट आपको पढ़ने पढ़ेंगे हर स्ट्रीम के अलग-अलग subject होते हैं जैसे -
1. विज्ञान (Science) स्ट्रीम
-
भौतिकी (Physics)
-
रसायन विज्ञान (Chemistry)
-
गणित (Mathematics)
-
अंग्रेजी (English)
-
एक Optional Subject लेने का मौका भी मिलता है (जैसे कि कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, हिंदी आदि)
(b) PCB (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान)
-
भौतिकी (Physics)
-
रसायन विज्ञान (Chemistry)
-
जीवविज्ञान (Biology)
-
अंग्रेजी (English)
-
एक Optional Subject लेने का मौका भी मिलता है
2. वाणिज्य (Commerce) स्ट्रीम
-
लेखाशास्त्र (Accountancy)
-
व्यवसाय अध्ययन (Business Studies)
-
अर्थशास्त्र (Economics)
-
अंग्रेजी (English)
एक Optional Subject लेने का मौका भी मिलता है (जैसे गणित, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, हिंदी आदि)
3. कला (Arts / Humanities) स्ट्रीम
-
इतिहास (History)
-
भूगोल (Geography)
-
राजनीति विज्ञान (Political Science)
-
समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / दर्शनशास्त्र
-
अंग्रेजी (English)
-
एक Optional Subject लेने का मौका भी मिलता है
Best Stream कौन सी है ?
क्लास 10th पास करने के बाद जब छात्र 11th में आते हैं तो वह सोचते हैं की Best stream कौन सी होती है छात्रों वैसे तो सभी स्ट्रीम अपनी जगह पर Best ही है सबसे पहले हमें स्वयं सोचना चाहिए कि हम क्या बनना चाहते हैं कौन सी पढ़ाई करना चाहते हैं या किस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उसी हिसाब से स्ट्रीम सिलेक्टर करना पड़ता है जैसे अगर रोहन को डॉक्टर बना है MBBS करना है तो रोहन 11th में साइंस स्ट्रीम PCB Subject लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखेगा अगर रोहन को इंजीनियर बनना होता तो वह 11th में Science streem PCM Subject से अपनी पढ़ाई जारी रखता अगर रोहन को CA - चार्टर्ड अकाउंटेंट या फाइनेंस में अपना करियर बनाना है तो वह Commerce stream लेकर अपनी पढ़ाई आगे जारी रखेगा और अगर रोहन को वकील, आर्ट्स विषय का शिक्षक बना है तो वह Art's stream लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखेगा।
इसलिए छात्रों देखा जाए तो सभी स्ट्रीम अपनी अपनी जगह पर सही है जो आपको अलग-अलग मंजिल तक ले जाने के लिए एक रास्ते का काम करती है।
अन्य सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएं
सभी राज्यों में और केंद्र लेवल पर सरकारी नौकरी के लिए बहुत सारी vacancy निकलती है जैसे - UPSC - IAS, IPS, SSC - income tax officer, food inspector, CBI officer, Police, Railway, patwari, Bank, SDM, आदि बहुत सारी सरकारी नौकरी के लिए जगह निकलते हैं जिम किसी भी stream के छात्र आवेदन कर सकते हैं लेकिन हर नौकरी के लिए योग्यता अलग-अलग रहती है जब वैकेंसी निकलती है तब उसकी रूल बुक जारी होती है उसमें पूरी जानकारी रहती है।
सबसे अच्छी सरकारी नौकरी कौन सी है
छात्रों अगर हम सबसे अच्छे सरकारी नौकरी के बारे में बात करें तो IAS, IPS, Bank Manager, SDM, यह बहुत अच्छे लेवल की नौकरी होती है अधिकतर छात्रों का सपना IAS या IPS officer बनने का होता है और इस को लक्ष्य मानकर मेहनत करते हैं अगर आप भी एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करेंगे तो आप भी अपनी लाइफ में जल्द सफल हो जाएंगे इसलिए हमें एक अच्छे मार्गदर्शक की आवश्यकता रहती है अपनी लाइफ में इसलिए जो सफल व्यक्ति हैं और अनुभवी व्यक्ति हैं उनसे राय अवश्य लें और अपनी रुचि के हिसाब से करियर का चुनाव करें।
Note - छात्रों हमें उम्मीद है कि आपको यह यह career से संबंधित पोस्ट पसंद आई होगी और इस पोस्ट को अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे।
ConversionConversion EmoticonEmoticon