10th के बाद कौन सा Subject लेना चाहिए

10th ke baad konsa subject le - क्लास 10th पास करने के बाद छात्रों के दिमाग में सिर्फ एक सवाल चलता है कि 10th क्लास के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले जिससे भविष्य में जल्दी सफल बन सके और अच्छी नौकरी कर सके क्योंकि हर विद्यार्थी का पढ़ाई का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ एक अच्छी नौकरी पाना भी होता है इसलिए आपको सोच समझ कर क्लास 10th के बाद सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहए क्योंकि अलग-अलग सब्जेक्ट से अलग-अलग फील्ड में आप करियर बना सकते हैं इसलिए जिस फील्ड में आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उसी हिसाब से subject select करना चहिए 

10th के बाद कौन सा Subject लेना चाहिए


तो छात्रों आज मैं आपको क्लास 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले इसके संबंध में विस्तार से जानकारी देने वाला हूं और आपको सभी stream के संबंध में बताने वाला तो आप इस पोस्ट को पूरे जरूर पढ़ें। 


10th के कौन-कौन सी स्ट्रीम होती है 

छात्र 10th क्लास पास करने के बाद आपके पास 3 stream का ऑप्शन रहता है जिसके साथ आपको आगे पढ़ाई करना होता हालांकि इसके अलावा भी अन्य ऑप्शन आपको देखने को मिलते हैं।

  • Arts Stream 
  • Commerce stream 
  • PCBM 

Arts Stream लेने के फायदे 

छात्रों अगर आप arts Stream लेकर पढ़ाई जारी रखते हैं तो आपको आगे चलकर क्या फायदे मिलने वाले हैं और आप कहां-कहां पर अच्छा करियर सेट कर सकते हैं छात्रों अगर आप क्लास 10th के बाद arts Stream लेने का प्लान बना लिया है तो आपके लिए  कुछ महत्वपूर्ण Career options निम्न प्रकार है -

  • IAS 
  • IPS 
  • Media 
  • Lawyer 
  • Police 
  • Teacher
  • Professor 

Commerce stream लेने के फायदे 

छात्रों ग्राफ 10th क्लास पास करने के बाद कॉमर्स स्ट्रीम लेकर अपनी पढ़ाई आगे जारी रखना चाहते हैं तो कॉमर्स से पढ़ाई करके आप अच्छी नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं तो कॉमर्स स्ट्रीम से कुछ महत्वपूर्ण Career options निम्न प्रकार है -

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
  • कंपनी सचिव (CS)
  • वित्तीय विश्लेषक (Financial Analyst)
  • निवेश बैंकर (Investment Banker)
  • मार्केटिंग मैनेजर (Marketing Manager)
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर (HR Manager)
  • चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA)
  • सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (CPA)
  • एक्टुअरी (Actuary)
  • कॉस्ट अकाउंटेंट (Cost Accountant)
  • बिज़नेस अकाउंटेंट एंड टैक्सेशन Business Accountant and Taxation)
  • रिटेल मैनेजर (Retail Manager)
  • कम्पनी सेक्रेटरी (CS)
  • पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर (Personal Finance Advisor)
  • चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO)

PCBM stream लेने के फायदे 

PCBM stream को दो भागों में बांटा गया है पहले हे PCB stream जो छात्र मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह PCB subject के साथ अपनी पढ़ाई आगे जारी रखते हैं PCB subject से लगने वाली महत्वपूर्ण Career options निम्न प्रकार है -

  • MBBS 
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
  • B.Sc Nursing 
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
  • बैचलर ऑफ फार्मेसी
  • पैरामेडिकल कोर्स
  • बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट/एडमिनिस्ट्रेशन
  • बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस (बीएनवाईएस कोर्स)
  • बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस)
  • बीएस/बैचलर ऑफ आर्ट्स [बायोकैमिस्ट्री/बायोलॉजी/
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
  • बैचलर ऑफ ऑक्युपेशनल थेरेपी
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • बैचलर/बीटेक बायोटेक्नोलॉजी

PCM Stream के साथ अगर आप पढ़ाई करते हैं तब भी आप अच्छा करिए बना सकते हैं इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण Career options निम्न प्रकार है 


  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • सॉफ्टवेयर इजीनियर
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग 
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग 
  • सिविल इंजीनियरिंग  
  • मर्चेंट नेवी 
  • पायलट 
  • फार्मासिस्ट 
  • होटल मैनेजमेंट 
  • एनिमेशन 
  • फेशन डिजाइनिंग 
  • पत्रकारिता 
  • कंटेंट क्रिएटर  
  • एंकर  

Note - 10th की बात आप जो भी स्ट्रीम सिलेक्टर कर रहे हैं और अच्छे से रिसर्च करके सेलेक्ट करें सबसे पहले आप यह डिसाइड करें की आपको किस फील्ड में कैरियर बनाना है उसी हिसाब से सब्जेक्ट का चुनाव करें।

 



Previous
Next Post »