Class 9th Hindi varshik paper solution 2024 - अगर आप कक्षा नवी हिंदी वार्षिक पेपर 2024 का सॉल्यूशन खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं आपको इस पोस्टमें कक्षा नवी हिंदी वार्षिकपेपर का पूरा सॉल्यूशन मिलने वाला है तो चलिए देखालेत हैं
कक्षा 9वी हिंदी वार्षिक पेपर 2024 Full Solution
प्र.1 सही विकल्प का चयन कर लिखिए -
(i) वीरगाथा काल के श्रेष्ठ महाकाव्य का नाम है -
(अ) पद्मावत
(ब) पृथ्वीराज रासो
(स) साकेत
(द) रामचरितमानस
उत्तर -पृथ्वीराज रासो
(ii) 'कैदी और कोकिला रचना है -
(अ) रामधारी सिंह दिनकर की
(ब) जयशंकर प्रसाद की
(स) महादेवी वर्मा की
(द) माखनलाल चतुर्वेदी की
उत्तर- माखनलाल चतुर्वेदी की
(iii) काव्य के भेद माने गए हैं-
(अ) दो
(ब) तीन
(स) चार
(द) छः
उत्तर - दो
(iv) कांजी हौस का चौकीदार लालटेन लेकर आता था -
(अ) खाना देने
(ब) पानी देने
(स) मारने
(द) हाज़िरी लेने
उत्तर -हाजिरी लने
(v) विचार विनिमय के माध्यम को कहते हैं -
(अ) भाषा
(ब) शब्द
(स) क्रिया
(द) वाक्य
उत्तर -भाषा
(vi) फणीश्वरनाथ रेणु के प्रसिद्ध आँचलिक उपन्यास का नाम है -
(अ) देहाती दुनिया
(ब) गोदान
(स) मैला आँचल
(द) साकेत
उत्तर - स) मैला आँचल
आगे के प्रश्नों के उत्तर जल्द अपडेट होंगे
कक्षा 10 की तैयारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
अब हमारे साथ करें तैयारी दसवीं की आखिरी पेपर तक आपके साथ ।
एक टिप्पणी भेजें