MP board class 8 math varshik Model Paper- नमस्कार प्यार छात्रों अगर आप कक्षा आठवीं गणित वार्षिक पेपर 2024 के संबंध में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं छात्रों एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा 2024 प्रारंभ हो चुकी है और जो आपका कक्षा 8 गणित वार्षिक पेपर होने वाला है उसकी तैयारी के लिए हम कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं और कक्षा आठवीं गणित वार्षिक नमूना प्रश्न पत्र भी आपको बताने वाले हैं जिससे आपको समझने में मदद मिले कि आपका आने वाला कक्षा गणित वार्षिक पेपर (kaksha 8 ganit varshik paper ) रहेगा तो चलिए देख लेते हैं।
कक्षा 8 गणित वार्षिक मॉडल पेपर 2024 | MP board class 8 math varshik Model Paper
Model Question paper
वार्षिक परीक्षा सत्र- 2023 - 24
विषय – गणित
कक्षा 8
परीक्षा अवधि - 2: 30 पुराणिक- 60
बहुविकल्पीय प्रश्न ( प्रश्न 1-5 )
निर्देश - प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 1 - दो संख्याओं का अनुपात 5: 3 है। यदि पहली संख्या 15 है तो दूसरी संख्या होगी-
(a) 9
(b) 6
(c) 12
(d) 25
प्रश्न 2- बहुभुज के बाह्य कोणों के मापों का योग होता है
(a) 90°
(b) 180°
(c) 270°
(d) 360°
प्रश्न 3- 2916 का वर्गमूल है-
(a) 54
(b) 64
(c) 56
(d) 46
प्रश्न 4- पिछले वर्ष की कुल राशि पर परिकलित किया गया ब्याज है
(a) चक्रवृद्धि ब्याज
(b) सरल ब्याज
(c) साधारण ब्याज
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5- a²-b² =
(a) (a+b)(a-b)
(c) (a+b) (a+b)
(b) (a-b) (a-b)
(d) a² + b²-2ab
रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए (प्रश्न 6 से 10 तक)
प्रश्न 6- संख्या 49 के अंक पलटने पर प्राप्त संख्या…….. होगी
प्रश्न 7- आयत का प्रत्येक कोण.......... होता है।
प्रश्न 8. एक सिक्के को उछालने पर पट (Tail) आने की प्रायिकता …….होगी।
प्रश्न 9- वर्गमूल,.......... की प्रतिलोम संक्रिया है।
प्रश्न 10- लाभ प्रतिशत की गणना हमेशा से की जाती है।
Note - छात्रों अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके जाए यह सिर्फ पेपर पेटर्न समझने के लिए model paper है।
एक टिप्पणी भेजें