MP board 10th विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 Full Solution

MP board Class 10th Science varshik paper Full Solution 2024 - आज किस पोस्ट में हम आपको क्लास 10th विज्ञान वार्षिक पेपर का Full Solution लेकर आए हैं अगर आपने भी एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 दे रहे हैं और कक्षा दसवीं विज्ञान वार्षिक पेपर के प्रश्नों के उत्तर या Class 10th Science Varshik paper Solution देखना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि हम इस पोस्ट में एमपी बोर्ड 22 फरवरी को आयोजित होने वाला कक्षा क्लास 10th विज्ञान वार्षिक पेपर के सभी प्रश्नों के उत्तर आपके लिए लेकर आए हैं

MP board 10th विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 Full Solution


छात्रों अगर आप भी एमपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान वार्षिक पेपर के उत्तर खोज रहे हैं और मिलान करना चाहते हैं की जो प्रश्नों के उत्तर आपने अपनी बोर्ड परीक्षा की विज्ञान पेपर की कॉपी में लिखे हैं क्या वह सही थे यह गलत इसका मिलान आप इस पोस्ट के माध्यम से कर सकते हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम क्लास 10th विज्ञान वार्षिक पेपर की सभी प्रश्नों के उत्तर आपको बताने वाले हैं तो चलिए देख लेते हैं।

MP board 10th विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 Full Solution 

सही विकल्प चुनकर लिखिए:

(i) Fe2O3+2Al→ Al2O3 + Fe

ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है?

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(c) वियोजन अभिक्रिया

(d) विस्थापन अभिक्रिया

Ans. - (d) विस्थापन अभिक्रिया

(ii) अपच का उपचार करने के लिए निम्नलिखित में से किस औषधी का उपयोग होता है?

(a) एंटीबायोटिक (प्रतिजैविक)

(b) ऐनालजेसिक (पीड़ाहरी)

(c) ऐन्टैसिड

(d) एंटीसेप्टिक (प्रतिरोधी)

Ans. (c) ऐन्टैसिड

(iii) लोहे के फ्राइंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विधि उपयुक्त है

(a) ग्रीज़ लगाकर

(b) पेंट लगाकर

(c) जिंक की परत चढ़ाकर

(d) क्रोमियम की परत चढ़ाकर

Ans. (c) जिंक की परत चढ़ाकर

(iv) ब्यूटेनॉन चतुर्कार्बन यौगिक है, जिसका प्रकार्यात्मक समूह-

(a) कार्बोक्सिलिक अम्ल

(b) ऐल्डिहाइड

(c) कीटोन

(d) ऐल्कोहल

Ans. (c) कीटोन


(v) पायरूवेट के विखण्डन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया ( होती है- S

(a) कोशिका द्रव्य में

(b) माइटोकान्ड्रिया में

(c) हरित लवक में

(d) केन्द्रक में

Ans. (b) माइटोकान्ड्रिया में

(vi) दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

(a) दुमिका

(b) सिनेप्स

(c) अक्सॉन

(d) आवेग

Ans. (b) सिनेप्स

MP board 10th विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 Full Solution

MP board 10th विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 Full Solution



MP board 10th विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 Full Solution

MP board 10th विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 Full Solution

MP board 10th विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 Full Solution


Post a Comment

और नया पुराने