कक्षा 8 संस्कृत वार्षिक पेपर 2024 [imp/Q PDF]

Class 8 Sanskrit varshik paper 2024 - हेलो छात्रों स्वागत है आपका studygro.com वेबसाइट पर आज हम कक्षा 8वीं संस्कृत वार्षिक पेपर 2024 के संबंध में बात करने वाले हैं छात्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2024 प्रारंभ होने वाली है और अगर आप कक्षा आठवीं संस्कृत पेपर की तैयारी करना चाहते हैं और अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कक्षा 8 संस्कृत पेपर की तैयारी कैसे करें कौन-कौन से प्रश्न याद करें तो इसके लिए आप कक्षा 8वीं संस्कृत वार्षिक पेपर के संबंध में इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़ें

कक्षा 8वीं संस्कृत वार्षिक पेपर 2024, Class 8 Sanskrit paper


क्योंकि छात्रों कक्षा 8वीं संस्कृत पेपर कैसा आएगा और कक्षा आठवीं संस्कृत वार्षिक पेपर 2024 में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाएंगे या किस-किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी जानकारी भी आपके यहां पर मिलने वाली है और उसके अलावा हम आपको यहां पर कक्षा 8वीं संस्कृत वार्षिक पेपर 2024 के लिए कुछ Very Important Question, Class 8 Sanskrit paper, Class 8 Sanskrit varshik Paper 2024 के संबंध में विशेष जानकारी देने वाले तो चलिए जान लेते हैं।

कक्षा 8वी संस्कृत वार्षिक पेपर 2024 Imp/ Q

कक्षा आठवीं संस्कृत वार्षिक परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए कुछ अनुभवी शिक्षकों द्वारा सेलेक्ट किए गए प्रश्न इन प्रश्नों को अवश्य याद करें।

प्रश्न 1. केन सततं स्मरणीयम् ?

उत्तर-मनसा ।

प्रश्न 2. भोगभवने किं न करणीयम् ?

उत्तर-सुखशयने शयनीयम् ।

प्रश्न 3. भ्रमणं कुत्र करणीयम् ?

उत्तर-विपत्ति विपिने।

प्रश्न 4. बन्धुजनाः कुत्र स्थिताः ?

उत्तर- गह्वरे ।

प्रश्न 5. कार्यक्षेत्रे किं करणीयम् ?

उत्तर-कार्यक्षेत्रे त्वरणीयम् ।

प्रश्न 6. कदा जागरणीयम् ?

उत्तर-अहर्निशं जागरणीयम् ।

प्रश्न 7. कथं न शयनीयम् ?

उत्तर-सुखशयने न शयनीयम्।

प्रश्न 8. कष्टपर्वते किं करणीयम् ?

उत्तर-कष्टपर्वते चरणीयम् ।

प्रश्न 9. 'कपित्थ' ग्रामः कुत्र अस्ति ?

उत्तर-'कपित्थ' ग्रामः उज्जयिन्याः निकटे अस्ति ।

प्रश्न 10. भारते वराहमिहिरः कस्य प्रथमः आचार्यः अस्ति ? उत्तर-भारते वराहमिहिरः फलितज्योतिषस्य प्रथमः आचार्यः अस्ति ।

प्रश्न 11. वराहमिहिरः कुत्र गत्वा खगोलशास्त्रं पठितवान् ?

उत्तर-वराहमिहिरः पाटलिपुत्रनगरं गत्वा खगोलशास्त्रं पठितवान् ।

प्रश्न 12. आदित्यदासः कस्य उपासकः आसीत् ?

उत्तर-आदित्यदासः 'आदित्यदासस्य' उपासकः आसीत् ।

प्रश्न 13. भोजनं कदा विषं भवति ?

उत्तर-भोजनं अजीर्णे विषं भवति ।

प्रश्न 14. भयं कुत्र नास्ति ?

उत्तर-भयं जागरिते नास्ति ।

प्रश्न 15. शिला शैले केन आरोप्यते ?

उत्तर-शिला शैले यत्नेन आरोप्यते ।

प्रश्न 16. जीवलोके कति सुखानि आसन् ?

उत्तर-जीवलोके षड् सुखानि आसन् ।

प्रश्न 17. अमृतं केन आपद्यते ।

उत्तर- अमृतं सत्येन आपद्यते ।

प्रश्न 18. रामराजामन्दिरं कस्याः नद्याः तटे विद्यते ? उत्तर-रामराजामन्दिरं वेत्रवत्याः नद्याः तटे विद्यते ।

प्रश्न 19. केशवदासः कस्याः भाषायाः प्रसिद्धकविः अस्ति ? उत्तर-केशवदास: हिन्दीभाषायाः भाषायाः प्रसिद्धकविः अस्ति।

प्रश्न 20. हरदौल कस्य प्रियः अनुजः आसीत् ?

उत्तर-हरदौल जुझारसिंहस्य प्रियः अनुजः आसीत् ।

प्रश्न 21. स्वामी विवेकानन्दः केषां कृते विशिष्टप्रेरकः आसीत् ?

उत्तर-स्वामी विवेकानन्द : भारतीयसैनिकानां कृते विशिष्टप्रेरकः आसीत्।

प्रश्न 22. केन भारतस्य प्राचीनगौरवं विदेशेषु स्थापितम् ? उत्तर-रविन्द्रनाथ टैगोर।

प्रश्न 23. नरेन्द्रनाथः कस्मात् परिव्राजकदीक्षां प्राप्नोत् ? उत्तर- नरेन्द्रनाथः रामकृष्णपरमहंसः परिव्राजकदीक्षां प्राप्नोत् ।

प्रश्न 24. विवेकानन्दः कस्य प्रचाराय अखिलं जीवनं समर्पयामास ?

उत्तर-विवेकानन्दः वेदान्तस्य प्रचाराय अखिलं जीवनं समर्पयामास ।


और आगे के प्रश्न देखें

Class 8 Sanskrit Varshik old paper PDF Download 

छात्रों एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं संस्कृत वार्षिक पेपर कैसा आता है यह कैसा आएगा और कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं इसकी जानकारी के लिए आप एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं संस्कृत वार्षिक पेपर देख सकते हैं जिसमें आपको जानकारी मिल जाएगी कक्षा आठवीं संस्कृत पेपर में किस-किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और उसी प्रकार से आप कक्षा आठवीं संस्कृत पेपर की तैयारी कर सकते हैं तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके कक्षा आठवीं संस्कृत वार्षिक पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

Sanskrit Paper PDF Download



यह भी पढ़ें -

कक्षा 8 अंग्रेजी वार्षिक पेपर 2024 IMP Que.
कक्षा 8 विज्ञान वार्षिक पेपर 2024  IMP Que.
कक्षा 8 गणित वार्षिक पेपर 2024  IMP Que.
कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर 2024  IMP Que.



छात्रों हमें उम्मीद है आपको कक्षा 8वीं संस्कृत वार्षिक पेपर के संबंध में यह जानकारी पसंद आई होगी और अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें। छात्रों और अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके जाएं यह मात्र अनुभव के आधार पर कुछ प्रश्न है।





Post a Comment

और नया पुराने