Class 7 vigyan ardhvaarshik paper - हेलो दोस्तों स्वागत है आपका study grow वेबसाइट पर अगर आप कक्षा सातवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2023 24 (class 7 science ardhvaarshik paper) के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए कक्षा सातवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर इसलिए पूरी पोस्ट को ध्यान से अवश्य पढ़ें क्योंकि यहां पर आपको बताने वाले हैं कक्षा सातवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर कैसा आएगा कक्षा 7 विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर पीएफ कैसे डाउनलोड करें, और कक्षा सातवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर के लिए अधिक महत्वपूर्ण study material देने वाले हैं तो चलिए देख लेते हैं
कक्षा 7 विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 / class 7 vigyan ardhvaarshik paper
एमपी बोर्ड कक्षा 7 अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2023 24 टाइम टेबल के अनुसार कक्षा सातवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 23 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाला है और परीक्षा का समय दोपहर के 2:00 बजे से शाम के 4:30 बजे तक होगा और अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्कूल में संपर्क करें और सभी छात्र अपनी कक्षा सातवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर देने के लिए उपस्थित रहे।
कक्षा 7 विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2023 ऐसा आएगा
अर्धवार्षिक मूल्यांकन 2023–24
विषय - विज्ञान
समय - 2½ कक्षा - 7 पूर्णांक- 60
निर्देश -
1 . सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है
2. सभी प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्रश्न क्र. 1 से 5 तक )
प्र. 1- कीटों को पकड़कर अपना आहार बनाने वाले पादप का नाम है -
(i) अमरबेल
(ii) गुड़हल
(iii) घटपर्णी (पिचर पादप)
(iv) गुलाब
प्र. 2- वसा का पूर्णरूपेण पाचन जिस अंग में होता है,
(i) आमाशय
(ii) मुख
(iii) क्षुद्रांत्र
(iv) बृहदांत्र
प्र. 3- तिलचट्टों के शरीर में वायु प्रवेश करती है, उनके -
(i) फेफड़ों द्वारा
(ii) क्लोमों द्वारा
(iii) श्वास रंध्रों द्वारा
(iv) त्वचा द्वारा
प्र. 4- अत्यधिक व्यायाम करते समय हमारी टाँगों में जिस पदार्थ के संचयन के कारण ऐंठन होती है, वह है -
(i) कार्बन डाइऑक्साइड
(ii) लैक्टिक अम्ल
(iii) ऐल्कोहॉल
(iv) जल
प्र. 5- पादपों में जल का परिवहन होता है -
(1) जाइलम के द्वारा
(ii) फ्लोएम के द्वारा
(iii) रंध्रों के द्वारा
(iv) मूलरोमों के द्वारा
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (प्रश्न क्र. 6 से 10 तक)
प्र. 6- मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम…… है।
प्र. 7- आमाशय में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं………. का स्राव होता है, जो भोजन पर क्रिया करते हैं।
प्र. 8- कोई वस्तु कितनी गर्म है इसकी जानकारी…… द्वारा प्राप्त होती है।
प्र. 9- खाने के सोडे का रासायनिक नाम……. है।
प्र. 10- ऐसे परिवर्तन जिनमें नए पदार्थ बनते हैं……… परिवर्तन कहलाते हैं।
प्र. 11- थर्मामीटर किसे कहते हैं ?
प्र. 12- डॉक्टरी थर्मामीटर का परिसर क्या होता है ?
Paper PDF download
एक टिप्पणी भेजें