SSC CHSL kya hai , syllabus & exam pettern 2021 full information
SSC CHSL - दोस्तों SSC प्रत्येक वर्ष कई प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन करता है। एसएससी अर्थात कर्मचारी चयन आयोग ( Staff selection commission) की विस्तृत जानकारी हमने आपको उपलब्ध की है और आज हम आपको एसएससी की CHSLपरीक्षा की पूरी जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी SSC CHSL की परीक्षा के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढें। इस पोस्ट में हम SSC CHSL exam से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी देंगे।
SSC CHSL का full form
SSCका full form Staff selection commission है तथा CHSL का full form Combined higher secondery level है।
SSC CHSL के लिए qualification
एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आपका 12 वीं पास होना आवश्यक है इसके लिए आप किसी भी संकाय से 12वीं पास कर सकते हैं। जबकि C&AG ( Comptroller and Auditer general ) मैं DEO की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आपका साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करना आवश्यक है जिसमें मैथमेटिक्स सब्जेक्ट का होना अनिवार्य है।
SSC CHSL के लिए आयु सीमा
SSC CHSL के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखी गई है जिसमें category-wise छूट प्रदान की गई है ।
- OBC- 3 वर्ष की छूट है।
- SC/ST- 5 वर्ष की छूट दी गई है।
- विकलांग + सामान्य - 5 वर्ष से अधिक की छूट है।
- विकलांग + OBC - 8 वर्ष से अधिक की छूट है।
- विकलांग + SC/ST- 10 वर्ष से अधिक की छूट दी गई है।
SSC CHSL में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं
दोस्तों एसएससी सीएचएसएल मैं चार प्रकार की पोस्ट आती है जो इस प्रकार है।
DEO - data entry officer
LDC - Lower division clerk/JSA - Junior Secretariat Assistant
PA/SA- Portal Assistants /Sorter Assistants
Court clerk
SSC CHSL में आवेदन कैसे करें
एसएससी CHSL में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है इसमें आवेदन करने के लिए आपका एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है यह भी ऑनलाइन होता है इस पंजीयन के बाद आपका आवेदन फॉर्म भरा जाता है जो दो चरणों में पूरा होता है पहले चरण में आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपको एक user-id दी जाती है यह यूजर आईडी एक ही बार बनती है जिसका इस्तेमाल आप एसएससी किसी भी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कितनी भी बार कर सकते हैं इसके बाद दूसरे चरण में आपका आवेदन फॉर्म भरा जाता है इस तरह से आपकी आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी होती है।
SSC CHSL का Exam pettern
SSC CHSL का exam तीन चरणों मे complete होता है tier 1,tier 2, tier 3 इसमे tier 1 एग्जाम ऑनलाइन होता है जिसमें multiple choice question आते हैं । tier 2 exam लिखित एग्जाम होता है जो offline होता है। tier 3 में आपका कंप्यूटर टेस्ट लिया जाता है । tier 2 एग्जाम वही स्टूडेंट दे सकते हैं जो tier 1 को पास कर चुके हों तथा tier 3 एग्जाम वस वही दे सकते हैं जो tier 1& 2को पार कर चुके हैं।
Tier 1 exam pettern
Subject question marks
General 25 50
intelligence
Quantitative 25. 50
aptitude
English language. 25. 50
General 25. 50
awareness.
Total. 100. 200दोस्तों एसएससी CHSL के एग्जाम में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जातेे हैं जिसमें एक प्रश्न के 2 अंक दिए जाते हैं उत्तर गलत होनेे पर आपके 1/2अंक काट लिए जाते है। यह पूरा पेपर हल करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दीया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें