MP प्री बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2021 | 10th और 12th

MP प्री बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2021 | 10th और 12th

MP pre board time table 2021- लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा क्लास 10th और 12th के छात्रों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा 2021 का टाइम टेबल जारी कर दिया है लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार-
क्रमांक/एसएसए/105/2021/1038
भोपाल, दिनांक:/8 मार्च 2021
प्रति.
(1) समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश (2) जिला शिक्षा अधिकारी,  समस्त जिले, मध्यप्रदेश
(3) समस्त प्राचार्य,
शास. हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल मध्यप्रदेश

विषयः-सत्र 2020-21 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी करने विषयक।

शैक्षणिक सत्र 2020-21 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक तथा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा संलग्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाये। कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र जिला एवं ब्लॉक स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय से सील्ड लिफाफों में प्राप्त करें। कृपया तद्नुसार सर्व संबंधित को सूचित करें।
संलग्न:-
1. कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी।
2. कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी।
3. परीक्षा हेतु म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले प्रश्नपत्र
के विषयों की सूची।

Class 10th pre board exam time table 2021

प्री बोर्ड परीक्षा प्रारंभ डेट - 12-04-2021 सोमवार
प्री बोर्ड परीक्षा लास्ट डेट - 27-04-2021 मंगलवार
प्री बोर्ड परीक्षा समय - 12:00 से 3:00 तक
Class 10th pre board exam time table 2021

Class 12th pre board exam time table 2021

प्री बोर्ड परीक्षा प्रारंभ डेट - 12-04-2021 सोमवार
प्री बोर्ड परीक्षा लास्ट डेट - 26-04-2021 मंगलवार
प्री बोर्ड परीक्षा समय - 12:00 से 3:00 तक
Class 12th pre board exam time table 2021


Note- लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश द्वारा जारी किया गया ऑफिशियल टाइम टेबल नोटिफिकेशन को अवश्य देखें। 

Previous
Next Post »

1 Post a Comment:

Click here for Post a Comment
Unknown
admin
2 जनवरी 2022 को 6:13 pm बजे ×

Kaksha dasvin pri board 2022 samay sarni kitne January mein lagu Kiya gaya hai

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar