10th के बाद Biology लेने के फायदे / career in biology filed
दोस्तों दसवीं तक सभी लोग निश्चिंत होकर पढ़ाई करते हैं जब वे दसवीं पास कर लेते हैं तब उनके सामने करियर या भविष्य को लेकर चुनौती खड़ी हो जाती है दसवीं पास करने के बाद सभी छात्रों को सब्जेक्ट को चुना होता है किस सब्जेक्ट सब्जेक्ट को चुनना चाहिए दसवीं के बाद यह छात्र पर निर्भर करता है कि वह किस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहता है या भविष्य में क्या बनना चाहता है उसके हिसाब से सब्जेक्ट चुन सकता है लेकिन अगर आपने बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया है या लेने वाले हैं तो हम इस पोस्ट में बायोलॉजी के संबंध में ही जानकारी देने वाले तो आइए बायोलॉजी के बारे में समझ लेते हैं।
बायोलॉजी मैं कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं
जब आप क्लास 10th पास करके बायोलॉजी सब्जेक्ट लेते हो तो आपको इन सब्जेक्ट को पढ़ना होगा जो निम्न प्रकार दिए हैं-
Biology
Physics
Chemistry
Hindi
English
क्लास 11th और 12th इन्हीं विषयों के साथ पढ़ना पड़ता है और जब आप 10th और 12th पास कर लेते हैं फिर इसके बाद आपके सामने एक नई चुनौती खड़ी हो जाती है 12th पास करने के बाद आपको कौन सा कोर्स करना है कौन सी डिग्री करनी है यह सिलेक्ट करना पड़ता है अगर आप नहीं जानते हैं तो आप यूट्यूब पर जाकर study grow चैनल सर्च करें वहां पर आपको ट्वेल्थ के बाद क्या करें इसके संबंध में वीडियो मिल जाएंगी
biology career options after 12th
जब आप ट्वेल्थ पास कर लेते हो बायोलॉजी सब्जेक्ट से तो आपके सामने बहुत सारे करियर ऑप्शंस होते हैं लेकिन आपको किस फील्ड में जाना है यह आपको पहले ही डिसाइड करना होता है तभी आप उस फील्ड में सफलता हासिल कर पाते हैं जैसे अगर आप मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप 10th के बाद से ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं और अगर सिंपल ग्रेजुएशन करके कंपटीशन एग्जाम देना चाहते हैं जैसे पुलिस, रेलवे, पटवारी, आदि तो उसकी भी तैयारी आपको पहले से करनी होती है हर फील्ड में जाने के लिए अलग-अलग कोर्स रहते हैं तो आइए हम जान लेते हैं कुछ कोर्सों के बारे में।
मेडिकल फील्ड मैं जाने के लिए कोर्स
बायोलॉजी सब्जेक्ट लेने वाले अधिकतर विद्यार्थी मेडिकल फील्ड में जाने के लिए ही इस सब्जेक्ट को सिलेक्ट करते हैं अगर आप भी मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं यह डॉक्टर बनना चाहते हैं तो कुछ कोर्स आपके लिए
MBBS (bachelor of medicine and bachelor of surgery)
BAMS (bachelor of Ayurvedic medicine and surgery)
BUMS (bachelor of union medicine and surgery)
अगर आप यह नहीं करना चाहते हैं तो इसके अलावा कुछ और भी कोर्स है जो आप कर सकते हैं जो निम्न प्रकार से दी है-
- MBBS
- BDS
- B.Sc.Nursing
- B.Pharm
- Pharm D
- BAMS
- BHMS
- BUNS
- BPT (Physiotherapy)
और अगर आप मेडिकल फील्ड में नहीं जाना चाहते हैं इन सभी कोर्सो को नहीं करना चाहते हैं तो आपके पास नया ऑप्शन होता है कि आप 12th के बाद ग्रेजुएशन कर सकते हैं ग्रेजुएशन करने के बाद में आप कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं जिससे जो सरकारी वैकेंसी निकलती हैं ग्रेजुएशन लेवल तक की उन सभी में अप्लाई कर सकते हैं और इस प्रकार से आप एक सरकारी नौकरी पा सकते हैं
और आप अधिक जानकारी के लिए वीडियो देख सकते हैं
दोस्तों बायोलॉजी लेने के संबंध में यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य होता है और अपने दोस्तों के साथ इसे अवश्य शेयर करें।
#Biology
#Course
#Medicalcourse
10th ke baad bio lene ke fayde,
biology career options after 12th,
biology lene ke fayde,
biology career options,
biology career jobs,
biology career in india,
biology career opportunities,
biology career after 12,
Qbiology career options in india,
बायोलॉजी लेने के फायदे,
बायो में कितने सब्जेक्ट होते हैं,
एक टिप्पणी भेजें