शाला त्याग प्रमाण पत्र की एप्लीकेशन कैसे लिखें, आज की इस पोस्ट में हम आपको विद्यालय छोड़ने हेतु प्रमाण पत्र या साला त्याग प्रमाण पत्र लिखना बताएंगे और इसके अलावा उदाहरण के साथ एक एप्लीकेशन भी लिखकर बताएंगे तो पहले हम एक बार बता दे कि शाला त्याग प्रमाण पत्र कब दिया जाता है और क्यों देना चाहिए तो पहले हम इसको स्पष्ट रूप से आपको समझा दे।
शाला त्याग प्रमाण पत्र क्यों दिया जाता है
पहले हम आपको स्पष्ट कर दें कि शाला त्याग प्रमाण पत्र जब हम किसी स्कूल में पढ़ रहे होते हैं, जब हमें किसी कारणवश अगर उस स्कूल को छोड़कर किसी अन्य स्कूल में जाना चाहते हैं सपनी मजबूरियों को स्पष्ट करते हुऐ अपने विद्यालय के लिए एक शाला त्याग प्रमाण पत्र लिख सकते हैं
उदाहरण के लिए हमने नीचे एक शाला त्याग प्रमाण पत्र की एप्लीकेशन लिखी है जिसके माध्यम से आप और भी अच्छे से समझ सकते हैं
शाला त्याग प्रमाण पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय,
आरोन
विषय :- शाला त्याग प्रमाण पत्र हेतु।
महोदय,
सेवा में विनम्र निवेदन है की प्रार्थी ने आपके विद्यालय से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तम अंक लेकर उत्तीर्ण की है संयोगवश मेरे पिताजी का स्थानांतरण गुना हो गया है। इस कारण मैं आपके आदर्श विद्यालय में आगे अध्ययन करने में असमर्थ हूं
अतः मुझे सा धन्यवाद शाला त्याग (स्थानांतरण) प्रमाण पत्र प्रदान करने की अनुकंपा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम - केशव सिलावट
कक्षा -10th
नोट - दिए गए शाला त्याग प्रमाण पत्र मैं आपको अपनी जानकारी भरना है। और इससे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Tags, #शाला त्याग प्रमाण पत्र, #स्थानांतरण प्रमाण पत्र, #विद्यालय छोड़ने हेतु पत्र, #स्कूल छोड़ने होती प्रमाण पत्र,
#स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट, #application for school leaving certificate,
MST
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें