Class 8 math ardhvaarshik paper 2024 -25 - कक्षा 8 गणित अर्धवार्षिक पेपर 2024 देने से पहले इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़ें क्योंकि यह
अर्धवार्षिक मूल्यांकन - 2024-25
कक्षा-8
विषय- गणित
समय 2½ घंट पूर्णांक- 60
निर्देशः–
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
2. निर्देश अनुसार प्रश्नों के उत्तर हल करें
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए
1. रैखिक समीकरणों को रैखिक कहा जाता है क्योंकि इनमें
(a) एक चर होता है
(b) चर की अधिकतम घात 1 होती है
(c) ये समीकरण एक रेखा निर्मित करते हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. बहुभुज के बाह्य कोणों के मापों का योग होला है-
(a) 90 deg
(b) 180 deg
(c) 270 deg
(d) 360 deg
3. घनाभ में फलकों की संख्या होती है
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
4. जब ब्याज अर्धवार्षिक संयोजित होता है तो ब्याज की दर हो जाती है-
(a) आधी
(b) दुगनी
(c) तिग्नी
(d) चौगुनी
5. व्यंजक जिसमें तीन पद होते हैं, कहलाता है-
(a) एकपदी
(c) त्रिपदी
(b) द्विपदी
(d) इनमें से कोई नहीं
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
6. एक घर वाले व्यंजक कहलाते हैं।
7. आयत का प्रत्येक कोण होता है।
8. एक पूर्ण वर्ग संख्या के. पूर्ण वर्गमूल होते हैं।
9. लाभ प्रतिशत की गणना हमेशा से की जाती है।
10. समांतर चतुर्भुज के आसन्न कोण......... होते हैं।
11. हल कीजिए- 8x + 4 = 3(x-1)+7 (2)
12. एक समबहुभुज की भुजाओं की संख्या जात कीजिए जिसके प्रत्येक बाह्य कोण का माप 60 deg है।
13. से बड़ी संख्या नहीं हो। (2)
14. भगफल विधि से 529 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए। (2)
15. निम्नलिखित संख्याओं के धन ज्ञात कीजिए।
ConversionConversion EmoticonEmoticon