Class 8 hindi paper 2024-25 -हेलो छत्रों आज हम इस पोस्ट में कक्षा 8 हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2024 के बारे में जाने वाले हैं अगर आप कक्षा आठवीं के छात्रों और अपने हिंदी अर्धवार्षिक पेपर की तैयारी कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कक्षा 8 हिंदी अर्धवार्षिक पेपर कैसा आएग तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट मे Class 8 hindi ardhvaarshik paper 2024 का नमूना प्रश्न पत्र आपको देखने को मिलेगा जिससे आप तैयारी कर सकते हैं
Class 8 hindi ardhvaarshik paper 2024-25
रोल ऩ….….
अर्धवार्षिक परीक्षा - 2024-25
कक्षा - 8
विषय- हिन्दी
समय 2:30घंटे पूर्णांक-60
नि र्देश :―
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
2. नि र्देश अनसुार प्रश्नों के उत्तर हल करें।
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए
1.वीणा बजाने वाली देवी कौन हैं
(A) लक्ष्मी जी
(B) दुर्गा जी
(C) पार्वती जी
(D) सरस्वती जी।
2.कृष्ण ने महाभारत में अपना उपदेश किसे दिया था ?
(A) युधिष्ठिर को
(B) दुर्योधन को
(C) भीम को
(D) अर्जुन को।
3.प्रतिदिन' शब्द में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) कर्मधारय समास ।
4.डॉ. चन्द्रा की इच्छा क्या बनने की थी ?
(A) चिकित्सक
(B) वैज्ञानिक
(C) दार्शनिक
(D) गायक।
5.माँ की तुलना किस पौधे से की गयी है ?
(A) तुलसी से
(B) आँवला से
(C) केले से
(D) मेथी से।
6.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
6.वर दे' कविता के रचयिता………..हैं।
7.भाग्यशाली' शब्द में……….प्रत्यय है।
8.वीर जननी पुरस्कार……….को मिला।
9………..जब-जब रोती है, माँ लोरी गाती है।
10.जनसंख्या वृद्धि का एक…….कारण भी है।
11.नव-नभ से कवि का क्या आशय है ? (2)
12.'ता' प्रत्यय लगाकर दो शब्द लिखिए। (2)
13.मैहर को 'संगीत का तीर्थ' क्यों कहते हैं ? (2)
14.रचना के आधार पर वाक्य के प्रकार लिखिए। (2)
15.दुनिया में किसके प्यार की तुलना नहीं हो सकती। (2)
16.मुफ्तखोरों के सरताज' किसे कहा गया है ? (2)
17.उपमा अलंकार किसे कहते हैं ? लिखिए। (3)
18.विरोधी को हम शक्तिशाली क्यों मान लेते हैं ? (3)
19.लताजी को समूचे राष्ट्र की गायिका क्यों कहा जाता है ? (3)
20.संस्मरण पाठ 'अपराजिता' पढ़कर आपको कैसा लगा ? अपने शब्दों में लिखिए। (3)
21.माँ के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है ? (3)
22.समाचार-पत्र पढ़ने के क्या लाभ हैं ? (3)
23.आप अपने विद्यालय में कौन-कौन से नए परिवर्तन चाहेंगे और क्यों ? विस्तारपूर्वक लिखिए। (5)
24.हिमालय की बर्फीली चोटियाँ और नर्मदा में क्या अन्तर है ? (5)
25.अपने क्षेत्र में लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए एक शिकायती पत्र जिला कलेक्टर को लिखिए। (5)
अथवा
स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र हेतु प्रार्थना-पत्र।
मॉडल उ. मा. विद्यालय, जबलपुर 7वीं कक्षा के विद्यार्थी अक्षय कुलश्रेष्ठ की ओर से अपने पिता के स्थानान्तरण के कारण प्रधानाचार्य को टी. सी. के लिए प्रार्थना-पत्र।
26. निबंध लिखिए
1. विज्ञान के चमत्कार
2. खेलों का महत्व
3.राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस
4. विद्यार्थी और अनुशासन
ConversionConversion EmoticonEmoticon