Class 12th Biology Ardhvarshik Paper - छात्रों अगर आप क्लास 12th बायोलॉजी अर्धवार्षिक पेपर देने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़िए कि इस पोस्ट में क्लास 12th बायोलॉजी अर्धवार्षिक पेपर की तैयारी के लिए Imp STUDY material दिया गया है एक-एक प्रश्न आपको ही अच्छे से तैयार करके जाना है और साथ में आपको मिलने वाले हैं Biology Notes जो आप नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं
क्लास 12th Biology अर्धवार्षिक पेपर 2024-25
1. सही विकल्प चुनिए-
(a) नर युग्मक तथा अण्ड कोशिका के समेकन से बनी संरचना कहलाती है-
(i) फलभित्ति,
(ii) बीजाण्ड,
(iii) भ्रूणपोष,
(iv) युग्मनज ।
(b) पेरीस्पर्म (परिभ्रूणपोष) होता है-
(i) भ्रूणपोष का बाहरी भाग,
(ii) द्वितीयक केन्द्रक का विघटित भाग,
(iii) सहायक कोशिकाओं का विघटित भाग,
(iv) बीजाण्डकाय का अवशिष्ट भाग।
(c) निम्न में से कौन-सी नर सहायक ग्रन्थि नहीं है ?
(i) शुक्राशय,
(ii) तुम्बिका (एम्पुला),
(iii) प्रोस्टेट,
(iv) बल्वोयूरेथ्रल ग्रन्थि।
(d) निम्न में से कौन-सी एक जन्म नियन्त्रण विधि है-
(i) IVF-ET,
(ii) GIFT,
(iii) IUD,
(iv) ICSI.
(e) डाउन सिंड्रोम किस गुणसूत्र की एक प्रति की अधिकता से होता है ?
(i) 21वें,
(iii) 13वें,
(ii) 18वें,
(iv) 19वें।
(1) T लिम्फोसाइट का निर्माण होता है ?
(1) अस्थि मज्जा में,
(ii) थाइमस में,
(iii) थाइराइड में,
(iv) तितली में।
(g) निम्न में से कौन-सा एक प्लाज्मिड है ?
(1) pBr 322,
(ii) Hind II,
(iii) Eco RI.
(iv) Alu 1.
उत्तर-(a) (iv), (b) (iv), (c) (ii), (d) (iii), (e) (i), (1) (i), (g) (i).
6. जनसंख्या विस्फोट के दो कारण लिखिए।
Write two reasons for population explosion.
अथवा / or
एम्नियोसेन्टेसिस क्या है?
What is amniocentesis?
7. मेंडल के प्रभाविता के नियम को स्पष्ट कीजिए।
Explain Mendel's law of dominance.
अथवा / or
अपूर्ण प्रभाविता को स्पष्ट कीजिए।
Explain incomplete dominance.
8. अपसारी जैव विकास क्या है?
What is divergent biological evolution?
अथवा or
वैज्ञानिक मिलर ने जीवन की उत्पत्ति के अपने प्रयोग में किन-किन गैसों के मिश्रण उपयोग किया?
जैव उर्वरक किस प्रकार मृदा की उर्वरकता बढ़ाते हैं
9. बायोगैस की घटक गैसों के नाम लिखिए।
Write the names of the constituent gases of biogas
अथवा / or
बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड को स्पष्ट कीजिए।
Explain Biochemical Oxygen demand.
10. जैव विविधता की क्षति के कोई दो कारण लिखिए।
Write any two reasons for loss of biodiversity
अथवा / or
स्व स्थाने संरक्षण एवं बाह्य स्थाने संरक्षण में कोई दो अंतर लिखिए।
Write any two differences between in-situ conservation and Ex-situ conservation
11. बायोपेटेन्ट द्वारा बायोपाइरेसी को किस प्रकार रोका जा सकता है?
How can Biopatent prevent Biopiracy?
अथवा / or
कृषि के क्षेत्र में जैव प्रोद्योगिकी के कोई दा अनुप्रयोग लिखिए।
अलैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न हुई सन्तति को क्लोन क्यों कहा गया है ?
अथवा
गर्भ निरोध की शल्य चिकित्सीय विधियों का कोई एक लाभ व कोई एक कमी लिखिए।
6. शुक्राणुजनन व वीर्यसेचन (स्पर्मिएशन) की परिभाषा लिखें।
टाइनल
अथवा
पराग कण भित्ति की रचना में टेपीटम की भूमिका की व्याख्या कीजिए।
7. शब्द विस्तार कीजिए -
RCH, RTI, ART, IUD
अथवा
यदि कोई व्यक्ति वृद्धि कारकों का प्रयोग करते हुए अनिषेकफलन को प्रेरित करता है तब आप प्रेरित अनिषेकफलन के लिए कौन-से फल चुनते हैं और क्यों ?
8. बिन्दु उत्परिवर्तन क्या है? एक उदाहरण दीजिए।
अथवा
-7
अनुलेखन में डी.एन.ए. के दोनों रज्जुकों का अनुलेखन क्यों नहीं होता ? कारण लिखिए।
क्राई जीन क्या है ? इसके प्रकार व उनके प्रभाव का उल्लेख कीजिए।.
मक्का के दाने की ऊर्ध्व काट का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाकर उसमें प्रांकुर चोल (Coleoptile), बरुथिका (Scutellum), फलभित्ति (Pericarp) व मूलांकुर (Radicle) को नामांकित कीजिए
प्राथमिक व द्वितीयक लसिकाभ अंगों के नाम लिखिए।
DNA के द्विकुण्डलीय मॉडल की संरचना को स्पष्ट कीजिए
शुक्राणु का एक नामांकित आरेख बनाइए
DNA से -RNA के निर्माण की क्रियाविधि का वर्णन कीजिए।
जीन चिकित्सा क्या है? एडीनोसीन डीएमीनेज (ADA) की कमी का उदाहरण
देते हुए इसका सचित्र वर्णन कीजिए।
निम्न शब्दों को उदाहरण सहित समझाइए -
(a) सह-प्रभाविता, (b) अपूर्ण प्रभाविता
पादपों में शाकाहारिता (Herbivory) के विरुद्ध रक्षा करने की महत्त्वपूर्ण विधियाँ 3 बताइए।
एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह का वर्णन कीजिए
मरुद्भिद् पौधों में पाए जाने वाले आकारिकीय अनुकूलन लिखिए।
12th Biology Notes कैसे डाउनलोड करें
12th Biology Topper हैंडराईटिंग नोट्स अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है -
1. सबसे पहले आपको Apps Download करना है
2. Apps मैं अपना मोबाइल डालर रजिस्ट्रेशन करके ओपन कर लेना है।
3. इसके बाद में होम पेज पर आपको 12th Biology Notes देखने को मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें