Class 9th Hindi trimaasik paper - कक्षा 9वी हिंदी त्रैमासिक पेपर कैसा आने वाला है इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं। क्योंकि बहुत सारे छात्रों को यह समझ में नहीं आ रहा था कक्षा 9वी हिंदी त्रैमासिक पेपर कैसा आएगा, और हिंदी पेपर की तैयारी कैसे करें, कौन-कौन से प्रश्न पेपर में पूछे जाएंगे यह सभी प्रश्न छात्रों के दिमाग में चल रहे थे तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपके लिए कक्षा नवी हिंदी त्रैमासिक पेपर का नमूना प्रश्न पत्र लेकर आए हैं जिससे आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं। और अच्छी बात यह है कि कक्षा नवी हिंदी त्रैमासिक पेपर का solution भी आपको बताने वाले हैं तो चलिए देखा लेते हैं
कक्षा 9 हिंदी त्रैमासिक पेपर 2024 ऐसा आएगा
त्रैमासिक परीक्षा 2024-25
कक्षा 9वीं
विषय - हिन्दी
(समय : 03 घण्टे) पूर्णांक (75)
निर्देश -
(1) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
(2) प्रश्न क्र. 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, जिनके अंक (1X30-30) है। (3) प्रश्न क्र. 6 से 17 तक 2 अंक के प्रश्न हैं। जिनकी शब्द सीमा 30 है।
(4) प्रश्न क्र. 18 से 20 तक 3 अंक के प्रश्न है। शब्द सीमा 75 है।
(5) प्रश्न क्र. 21 से 23 तक प्रश्न 4 अंक है। शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्र.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए - (1×6=6)
(i) हिंदी साहित्य का सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य है -
(अ) पद्मावत
(ब) रामचरित मानस
(स) पृथ्वीराज रासो
(द) रमाल रासो
(ii) वर्ण 'व' का उच्चारण स्थान है-
(अ) नासिका
(ब) दंत मूल
(स) दंत
(द) दंत + ओष्ठ
(iii) सुमित्रानंदन पंत का जन्म हुआ -
(अ) कौसानी गाँव में
((ब) केसला गाँव में
(स) करौली गाँव में
(द) केसली गाँव में
(iv) वाक्यं रसात्मकम् काव्यम् किसका कथन है -
(ए)आचार्य भामह
(ब) आचार्य विश्वनाथ
(स) पंडित जगन्नाथ
(द) आचार्य दंडी.
(v) 'मेरे बचपन के दिन' पाठ की रचना की थी-
(अ) प्रेमचंद ने
(ब) महादेवी वर्मा ने
(स) हरिशंकर परसाई ने
(द) जाबिर हुसैन ने
(vi) " मुंह की खाना" का अर्थ हैं -
(अ) हार मानना
(ब) घूमना
(स) घर जाना
(द) भागना
प्र.2 रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए-
(i) दो वर्णों के मेल को ......कहते हैं। (संधि / समास)
(ii) अनंत का विलोम....... है। (अंत / अनोखा)
(iii) गधे का एक छोटा भाई भी है उसका नाम .....है। (बैल / कुत्ता)
(iv) संचारी भावों की संख्या..... है। (तैंतीस / पैनर्तीस)
(v) बौद्धिक शब्द का मूल शब्द..... है। (बुद्ध / बुद्धि)
(vi) रीड की हड्डी एकांकी में कुल..... पात्र है। (चार / छः)
प्र.4 एक वाक्य में उत्तर दीजिए - (1×6=6)
(i) कवित्री का घर जाने की चाह से क्या तात्पर्य है? ईश्वरस
(ii) जान की तुलना किससे की गई है? हाम्री से (iii) दोहा के प्रथम चरण में कितनी मात्राएं होती हैं ?
13-13
(iv) प्रबंध काव्य के भेदों के नाम लिखिए ? महाकाव्य, यण्डकाव्य
(v) संस्मरण किसे कहते हैं ?
(vi) हिंदी साहित्य के उपन्यास सम्राट कौन है? प्रेमचंद
प्र.5 सत्य / असत्य लिखिए - (1×6=6)
(i) 'अस्तगामो' का अर्थ डूबता हुआ ।
(ii) डांडे तिब्बत की सबसे खतरे की जगह है।
(iii) मीराबाई आदिकाल की कवयित्री हैं।
(iv) सुमित्रानंदन पंत प्रकृति प्रेमी कवि थे ।।
(v) उपमा अलंकार में उप का अर्थ समीप है।
(vi) मात्रिक छंद में मात्राओं की गणना की जाती है।
प्र.6 हेलेन केलर के माता व पिता का नाम लिखिए। अथवा पेड़ पौधे हमारे लिए किस प्रकार फायदेमंद है।
प्र.7 नई कविता की प्रमुख दो विशेषताएं लिखिए
अथवा
पं. जसराज जी का पहला कार्यक्रम कब और कैसे मिला।
प्र.8 भक्ति काल को स्वर्ण युग क्यों कहा गया है। अथवा
छायावाद की प्रमुख दो विशेषताएं लिखिए । प्र.9 कण्ठ से उच्चारित होने वाले वर्ण लिखिए।
अथवा
हथकड़ियों को कहना क्यों कहा गया है।
प्र.10 तत्सम अथवा तद्भव की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए। अथवा
काव्य किसे कहते हैं उनके भेदों के नाम लिखिए ।
प्र.11 रस किसे कहते हैं रस के अंगों के नाम लिखिए ।
अथवा
रस के प्रकार एवं उनके स्थाई भाव लिखिए ।
प्र. 12 कांजी हौज में कैद पशुओ की हाजिरी क्यों ली जाती थी ।
अथवा
तिब्बत में कानून व्यवस्था कैसी है? अपने शब्दों में लिखो ।
प्र. 13 छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम क्यों उमड़ आया ।
अथवा
किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी ।
प्र. 14 समास की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
अथवा
मुहावरे एवं लोकोक्तियां में अंतर लिखिए ।
प्र.14 आप अपने घर में किस-किस प्रकार के अनुशासन का पालन करते हैं?
अथवा
संधि की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।
प्र. 15 सतपुड़ा के घने जंगल कविता की चार पंक्ति लिखिए।
अथवा
पर्यावरण दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
प्र.16 नमक का दारोगा कहानी का कौनसा पात्र आपको सबसे अधिक प्रभावित क
और
क्यों?
अथवा
'मिजबान' कहानी किस बोली की लोककथाओं का संकलन है?
प्र.17 मासिक वेतन को पूर्णमासी का चांद क्यों कहा गया है?
अथवा
जल के भीतर से वृद्ध मछली ने सभी जीव-जंतुओं से क्या कहा है?
प्र. 18 राहुल सांकृत्यायन की दो रचनाएँ लिखते हुए, भाषा-शैली की विशेषताएं
अथवा
प्रेमचंद की दो रचनाएं देखते हुए उनकी भाषा शैली लिखिए । प्र. 19 निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
(i) नौ दो ग्यारह होना
(ii) अंगूठा दिखाना
अथवा
नमक का दारोगा कहानी का सारांश लिखिए। प्र.20 पद साहित्य के इतिहास को कितने भागो में बांटा गया है।
Note - इस प्रश्न पत्र में दिए गए सभी प्रश्न याद कर कैसा है आपके आने वाले कक्षा नवी त्रैमासिक पेपर के लिए सभी क्वेश्चन अति महत्वपूर्ण है और अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके जाएं
एक टिप्पणी भेजें