Supper 100 Pariksha Last Date 2024 - सुपर 100 परीक्षा मैं अप्लाई करने की आज लास्ट डेट है अगर आप सुपर 100 परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं तो यह मौका अपने हाथ से जाने नहीं दे क्योंकि आज 14 जून 2024 ऑनलाइन आवेदनकी आखरी तारीख है इसलिए जो भी छात्र सुपर 100 परीक्षामें आवेदन करना चाहते हैं वह अब आज ही जाकर अपना आवेदन करवा सकते हैं। सुपर हंड्रेड परीक्षा की तारीख लोक शिक्षण संरक्षण द्वारा बढ़ा दी गई थी इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था जो आप नीचे देख सकते हैं।
Supper 100 Pariksha Last Date 2024 - Official Notification
प्रति,
संचालक,
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त
(ओपन) स्कूल, भोपाल
मध्यप्रदेश।
विषयः-सुपर-100 परीक्षा में आदर्श उ.मा.वि. (मॉडल स्कूल) के छात्रों को प्रवेश परीक्षा की अनुमति बावत।
विषयांकित में लेख है कि सुपर-100 योजना में प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित आदर्श उ.मा.वि. (मॉडल स्कूल) के विद्यार्थियों को भी सुपर-100 योजना में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित करने की अनुमति दी जाती है तथा परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि कर दिनांक 14.06.2024 की जाती है। कृपया इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर तत्काल अवगत कराने का कष्ट करें।
(आयुक्त द्वारा अनुमोदित)
Note - छात्रों अगर आपको सुपर हंड्रेड परीक्षा के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों को जरूरशेयर करें
एक टिप्पणी भेजें