MP board रिजल्ट Date, Time जारी 2024 [10th & 12th]

MP board result date time jari 2024 - एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर 16 लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट को लेकर इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि एमपी बोर्ड क्लास 10th और 12th रिजल्ट डेट और टाइमको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें जानकारी दी गई है कि एमपी बोर्ड क्लास 10th और 12th का रिजल्ट किस date को जारी होने वाला है और किस समय पर जारी होगा इसके संबंध में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं

MP board Class 10th 12th result date , time 2024 | कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट डेट और टाइम जारी


और इसके अलावा आपको बताएंगे कि आप अपना क्लास 10th या 12th रिजल्ट कैसे देख सकते हैं और रिजल्ट देखने के लिए एप्लीकेशन नंबर (application No) आपको कैसे निकालना है और आपको क्लास 10th और 12th रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराने वाले हैं जिससे आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सके तो चलिए जान लेते हैं-

MP board Class 10th 12th result date , time 2024 | कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट डेट और टाइम जारी 

MP board result date को लेकर आज समाचार पत्र द्वारा बड़ी जानकारी प्रकाशित की गई है जसमें
 बताया गया है की एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं और कक्षा 12वींका रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को जारी होने वाला है और खास बात यह है कि इसमें रिजल्ट जारी करने का समय भी बताया गया है कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को दोपहर के 2:00 जारी किया जाएगा 
एमपी बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं रिजल्ट जारी करने का official notification जारी नहीं किया है लेकिन जैसे ही official notification आता है रिजल्ट जारी करने का तो वह आपको इसी वेबसाइट पर मिल जाएगा चेक करते रहे। 

MP Board रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें 


क्लास 10th और क्लास 12th एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आपको निम्नस्टेप को फॉलो करना है -

1. सर्वप्रथम MP board की official website पर जाना है 

2. इसके बाद में परीक्षा-परिणाम / result वाले options पर आपको click कर देना है।

3. इसके बाद में आप जिस क्लास में पढ़ते हैं उस क्लास की रिजल्ट लिंक पर आपको क्लिक कर देना है. 

  • MPBSE Class 10th result 2024
  • MPBSE Class 12th result 2024

 4. इसके बाद में New page ओपन हो जाएगा जहां पर आपको निम्न जानकारी भरना है जैसे -
1. application No, 
2. Roll no 

5. सही जानकारी भरने के बाद submit बटन पर click कर देना है और आपके सामने आपका Result Download हो जाएगा।

Application number कैसे निकाले 

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट देखना के लिए एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता पड़ती है लेकिन आपको एप्लीकेशन नंबर कहां पर और कैसे निकालना है आज हम यहां पर आपको बताने वाले हैं 
छात्रों आप सभी ने एमपी बोर्ड कीबोर परीक्षाएं दी है तो आपके पास प्रवेश पत्र (admit Card) अवश्य होग और उसी में आपको फार्म संख्या क्र. नंबर आपको देखने को मिलेगा जिसे एप्लीकेशन नंबर बोलते हैं तो आपको एप्लीकेशन नंबर वाले स्थान पर आपको प्रवेश पत्र से फार्म संख्या क्रमांक नंबर को डाल देना है।

Direct Result Download Link 
  • MPBSE Class 10th result 2024
  • MPBSE Class 12th result 2024

Note - रिजल्ट जारी होने के बाद में यह दोनों लिंक Active हो जाएगी। यहां से आप चेक कर सकते हैं 

Post a Comment

और नया पुराने