Class 7 Math Ardhvaarshik Paper - हेलो छात्रों फाइनली आ चुका है कक्षा सातवीं गणित अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 अगर आप गूगल पर कक्षा 7 गणित अर्धवार्षिक पेपर को लेकर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हम आपको बताने वाले हैं आपका साथ भी गणित का पेपर कुछ इस प्रकार से आने वाला कौन-कौन से प्रश्न है इस बार गणित अर्धवार्षिक पेपर में पूछे जाएंगे और किस तरह से आपका गणित का पेपर तैयार किया गया है कक्षा सातवीं के लिए चलिए जानते हैं
Class 7 Math Ardhvaarshik Paper 2023-24
अर्धवार्षिक मूल्यांकन 2023–24
विषय - गणित
समय - 2 ½ कक्षा - 7 पूर्णांक- 60
निर्देश -
1 . सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है
2. सभी प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक)
प्र.1. संख्या जो न तो धनात्मक है और न ही, ऋणात्मक है-
(a) 1
(b) -5
(c) 0
(d) इनमें से कोई नहीं
प्र.2. माध्य, माध्यक और बहुलक के बीच सम्बंध है -
(a) बहुलक = 3 (माध्यक) - 2 (माध्य)
(b) बहुलक = 2 (माध्यक) - 3 (माध्य)
(c) बहुलक = 3 (माध्य) - 2 (माध्यक)
(d) बहुलक = 2 (माध्य) - 3 (माध्यक)
प्र.3. यदि दो संपूरक कोणों का अंतर 44° है, तो एक कोण है -
(a) 65°
(b) 72°
(c) 102°
(d) 112°
प्र.4. एक कोण जिसकी माप 0° हो, कहलाता है -
(a) अधिक कोण
(b) सरल कोण
(c) शून्य कोण
(d) समकोण
प्र.5. एक कोण जिसकी माप 180° हो, कहलाता है -
(a) अधिक कोण
(b) सरल कोण
(c) समकोण
(d) न्यूनकोण
रिक्त स्थान (प्रश्न क्र. 6 से 10 तक)
प्र. 1- 231.5 ÷ 10 = .....................
प्र. 2- 231.5 ÷ 100 = ................
प्र. 3- 231.5 ÷ 1000 = ..............
प्र. 4- 369÷.............. = 369
प्र. 5- 20÷.................. = -2
एक टिप्पणी भेजें