Class 9th Social Science Trimasik Paper Full Solution 2023-24
छात्रों इस लेख में हम क्लास 9th सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर के प्रश्नों का पूरा हल या 9th Social Science Trimasik Paper Full Solution लेकर आए हैं जिससे आप कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर की जल्दी से जल्दी तैयारी कर सकें इस पोस्ट में आपको सही विकल्प सही जोड़ी रिक्त स्थान, सत्य और असत्य या एक शब्द या और एक वाक्य में उत्तर यह सभी प्रश्न और उनके आंसर आपको इस लेख में मिलने वाले हैं जिससे आप जल्दी से जल्दी क्लास 9th सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर 9th Social Science Trimasik Paper की तैयारी कर सकें और अच्छे अंक लेकर आ सके तो चलिए हम देख लेते हैं-
Class 9th Social Science Trimasik Paper Solution 2023-24
. 1. सही विकल्प चुनिये-
1. फ्रांस की क्रांति कब हुई थी?
(A) 1689
(B).1789
(C) 1889
(D) 1947
उत्तर -(B).1789
2. फ्रांसीसी क्रांति के समय फ्रांस पर किसका शासन था?
(A) मुसोलिनी
(B) नेपोलियन
(C) लुई 16वां
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) लुई 16वां
3. एक स्थलीय भाग जो तीन ओर से समुद्र से घिरा हो
(A) तट
(B). प्रायद्वीप
(C) द्वीप
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B). प्रायद्वीप
4. पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर है-
(A) अनाईमुडी
(B). महेंद्रगिरि
(C) कंचनजंगा
(D) खासी
उत्तर -(B). महेंद्रगिरि
. इनमें से कौन स्थाई पूंजी नहीं है?
(A) बीज
(B) मशीन
(C) जेनेरेटर
(D) औजार
उत्तर -(A) बीज
16. इनमें से कौन अस्थाई / कार्यशील पूंजी है?
(A) नकद रुपया
(B) जेनेरेटर
(C) टरबाइन
(D) थ्रेसर
उत्तर -
प्र. 2- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
1. फ्रांस की महिलाओं को मताधिकार सन....... में प्राप्त हुआ।
उत्तर - 1946
2. 1804 मे .............ने खुद को फ्रांस का सम्राट घोषित किया।
उत्तर -नेपोलियन वोनपार्ट
3. प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत ................में हुई।
उत्तर - 28 जुलाई 1914
4. .............भारत को दो बराबर भागों में बांटती है।
उत्तर - कर्क रेखा
5. भारत और श्रीलंका के बीच ............ खाड़ी है।
उत्तर - मन्नार
6. ................झील भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है।
उत्तर - चिल्का
Note- छात्रों मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके जाए यह मात्र प्रीवियस क्वेश्चन पेपर के प्रश्न है जो आपके लिए महत्वपूर्ण है।
एक टिप्पणी भेजें