MP board Class 11th Chemistry Blueprint 2021 PDF Download

MP board 11th Chemistry Blueprint 2021 PDF Download

Class 11th Chemistry Blueprint 2021-22 PDF : माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर क्लास 11th केमिस्ट्री पेपर के लिए ब्लूप्रिंट जारी कर दिया है जिससे क्लास 11th केमिस्ट्री के सभी छात्र सत्र 2021-22 की सभी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें क्योंकि ब्लूप्रिंट में स्पष्ट तौर पर दिया रहता है कि कौन से पाठ या इकाई में से कितने अंक के क्वेश्चन पूछे जाएंगे और उस पाठ या इकाई में से कुल कितने प्रश्न आएंगे जिससे हम उसी हिसाब से अपने पेपर की तैयारी कर सकें तो इसलिए हम आपके लिए इस पोस्ट में क्लास 11th केमिस्ट्री का ब्लूप्रिंट बताने वाले हैं और उसकी PDF कैसे डाउनलोड करना है यह भी आपको बताएंगे।

और इस वर्ष जो आपका क्लास 11th केमिस्ट्री का पेपर आने वाला है उसका पेपर का पैटर्न किस प्रकार से रहेगा इसके बारे में भी हम इसी पोस्ट में जानेंगे तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा अवश्य पढ़िए

MP board Class 11th Chemistry Blueprint 2021 PDF Download


एमपी बोर्ड क्लास 11th केमिस्ट्री का ब्लूप्रिंट कुछ इस प्रकार से है जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं-

MP board 11th Chemistry Blueprint 2021 PDF Download
ऊपर दिए गए ब्लूप्रिंट में आपने देखा होगा प्रत्येक इकाई में से जो क्वेश्चन या जितने अंक के क्वेश्चन आएंगे वह स्पष्ट तौर पर दिए गए हैं ।

MP board क्लास 11th केमिस्ट्री का पेपर कैसा आएगा 2021 -22

छात्रों अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल चल रहा है कि 11 क्लास केमिस्ट्री का पेपर कैसा आने वाला है तो आप देख सकते हैं ब्लूप्रिंट के नीचे क्लास 11th केमिस्ट्री पेपर पैटर्न दिया है जिसमें सभी जानकारी स्पष्ट तौर पर दी गई है -

प्रश्न पत्र निर्माण हेतु विशेष निर्देश:-

1. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक 28 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। सही विकल्प 07 अंक, रिक्त स्थान 07 अंक, सही जोड़ी 07 अंक, एक वाक्य में उत्तर 07 अंक, संबंधी प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 01 अंक निर्धारित है। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प का प्रावधान होगा। यह विकल्प समान ईकाई/उप ईकाई से तथा समान कठिनाई स्तर वाले होंगे। इन प्रश्नों की उत्तर सीमा निम्नानुसार होगी

अतिलघुउत्तरीय प्रश्न 02 अंक ------लगभग 30 शब्द ( 2 अंक)
लघुउत्तरीय प्रश्न 03 अंक--------लगभग 75 शब्द ( 3 अंक)
विश्लेषणात्मक----------लगभग 120 शब्द। ( 4 अंक)

2. 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 40 प्रतिशत पाठ्यवस्तु पर आधारित प्रश्न, 20 प्रतिशत विश्लेषणात्मक प्रश्न होगें।
3. सत्र 2021-22 हेतु कम किये गये पाठ्यक्रम से प्रश्न पत्र में प्रश्न न दिये जाये।

Blueprint PDF Download

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने