MP board 11th physics blueprint 2021-22 PDF download

MP board 11th physics blueprint 2021-22 PDF download

MP board class 11th physics blueprint 2021-22 : माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse.nic.in) द्वारा जारी क्लास 11th फिजिक्स का ब्लूप्रिंट बताने वाले हैं सत्र 2021 22 के लिए अगर हम क्लास इलेवेंथ फिजिक्स के पेपर की तैयारी कर रहे हैं तो मैं ब्लूप्रिंट के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए क्योंकि ब्लूप्रिंट के द्वारा ही हमें जानकारी लगती है कि कौन से पाठ या इकाई में से कितने अंक के क्वेश्चन आएंगे और कितने क्वेश्चन आएंगे जिससे हमें उस पेपर की तैयारी करने में बहुत आसानी हो जाती है और हम उस पार्टियां इकाई में से सिर्फ दो ही क्वेश्चन पढ़ते हैं जो कि उतने अंक में पूछे जाने की संभावना होती है इसलिए हम आपको इस पोस्ट में सत्र 2021-22 के लिए क्लास इलेवेंथ फिजिक्स का ब्लूप्रिंट बताने वाले हैं और साथ में आपको सत्र 2021 22 के लिए जो पाठ्यक्रम हटाया गया है वह भी आपको बताएंगे तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए।

MP board class 11 physics blueprint 2021- 22 PDF download

दोस्तों हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा क्लास 11 फिजिक्स का ब्लूप्रिंट जारी किया है सत्र 2021-22 की परीक्षाओं के लिए तो चलिए देख लेते हैं- 

MP board class 11th physics blueprint 2021-22 : माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse.nic.in) द्वारा जारी क्लास 11th फिजिक्स का ब्लूप्रिंट PDF download करें

इस ऊपर दिए गए क्लास 11th फिजिक्स के ब्लूप्रिंट में आपको सबसे पहले प्रत्येक इकाई के लिए जो अंक निर्धारित किए गए हैं वह देखने को मिलेंगे और इसके बाद में नीचे आपको प्रश्न पत्र निर्माण हेतु विशेष निर्देश आपको देखने को मिलेंगे जिससे पता चलता है कि कौन-कौन से प्रश्न हमारे प्रश्न पत्र में आएंगे और कितने कितने अंक के आएंगे और उसकी शब्द सीमा क्या है स्पष्ट तौर पर आप ऊपर देख सकते हैं।

क्लास 11th फिजिक्स का हटाया गया पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 के लिए

दोस्तों कक्षा ग्यारहवीं की भौतिक शास्त्र या फिजिक्स में से जो पाठ्यक्रम हटाया गया है सत्र 2021 22 के लिए वह आप कुछ इस प्रकार से नीचे देख सकते हैं-

MP board 11th physics blueprint 2021-22 PDF download

क्लास इलेवेंथ फिजिक्स के हटाए गए इस पाठ्यक्रम में से सत्र 2021 22 की परीक्षा में क्वेश्चन नहीं पूछे जाएंगे। 

क्या क्लास 11th त्रिमासिक फिजिक्स का पेपर भी इसी ब्लूप्रिंट के आधार पर आएगा

अगर आप सोच रहे हैं दोस्तों क्या सितंबर में आयोजित होने वाली त्रैमासिक परीक्षाओं के पेपर भी इसी ब्लूप्रिंट के आधार पर आएंगे तो उसके बारे में अभी कहना संभव नहीं है क्योंकि 21 सितंबर को त्रि मासिक परीक्षा के पेपर पोर्टल पर अपलोड कर दिए थे और जो ब्लू प्रिंट जारी हुआ है वह अभी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किया गया है 



#MP board #MP board 11th blueprint 2021-22, #mpbse #mpboard #blueprint PDF download 2021-22 MP board

2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने