MP board Class 11th Chemistry Trimasik Paper 2021-22 Most important question
MP board class 11th chemistry trimasik paper 2021-22 : क्लास 11 रसायन शास्त्र त्रैमासिक पेपर के लिए मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन के लिए अगर आप इधर उधर भटक रहे हैं तो आपको भटकने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम क्लास 11th केमिस्ट्री त्रैमासिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न बताने वाले जो की परीक्षा में आने के सबसे ज्यादा चांस है
रसायन शास्त्र
क्लास -11
Important question
- सार्थक अंक किसे कहते हैं ?
- मूलानुपाती सूत्र किसे कहते हैं ?
- गुणित अनुपात का नियम क्या है उदाहरण सहित समझाइए ?
- स्थिर अनुपात का नियम क्या है इसकी खोज किसने की थी ?
- रासायनिक समीकरण क्या है उदाहरण सहित समझाइए ?
- मोल किसे कहते हैं ?
- पाउली का अपवर्जन नियम लिखिए ?
- हुण्ड के अधिकतम बहुलता के नियम को उदाहरण सहित समझाइए ?
- आफबहू के नियम को लिखिए ?
- क्वाण्टम संख्या क्या है और कितने प्रकार के होते हैं वर्णन कीजिए ?
- हाइजेनबर्ग का अनिश्चयता का सिद्धांत क्या है इसका गणितीय रूप लिखिए ?
- कोष, उपकोष और कक्षक को समझाइए ?
- कक्षा और कक्षक में अंतर लिखिए ?
- ओजोन परत क्या है ?
- बीओडी और ऑडी क्या है अंतर स्पष्ट कीजिए ?
- अम्लीय वर्षा किसे कहते हैं ?
- ग्रीन हाउस प्रभाव किसे कहते हैं ?
- धूम कोहरा किसे कहते हैं ?
- स्मोक किसे कहते हैं ?
- प्रदूषण क्या है इसके प्रकार लिखिए ?
- आयनन ऊर्जा क्या है इस को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए ?
- इलेक्ट्रॉन बंधुता किसे कहते है इस को प्रभावित करने वाले कारक क्या है ?
- वाण्डरवाल त्रिज्या किसे कहते हैं ?
- विकर्ण संबंध किसे कहते हैं ?
- मेण्डलीफ की आवर्त सारणी की विशेषताएं लिखिए ?
- आधुनिक आवर्त सारणी की विशेषताएं लिखिए ?
- s,p,d,f block के तत्वों के सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए ?
- मेण्डलीफ की आवर्त सारणी के दोष क्या है ?
- परिरक्षण प्रभाव से आप क्या समझते हैं?
- संयोजकता बंध सिद्धांत क्या है?
- सिग्मा और पाई बंध में अंतर स्पष्ट कीजिए?
- संकर्ण किसे कहते है ?
- आयनिक यौगिक और सह संयोजी यौगिक में अंतर स्पष्ट कीजिए ?
- (Vsepr) संयोजकता कोष इलेक्ट्रॉन युग्म प्रतिकर्षण सिद्धांत क्या है समझाइए ?
- अतिव्यापन क्या है उदाहरण सहित समझाइए ?
- विद्युत रासायनिक श्रेणी किसे कहते हैं ?
- ऑक्सीकरण संख्या किसे कहते हैं ?
- नर्नस्ट समीकरण किसे कहते हैं ?
- मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड क्या है ?
- हाइड्रोजन के समस्थानिकों के नाम लिखिए ?
- बर्फ के साधारण रूप की संरचना का उल्लेख कीजिए ?
- H2O तथा H2O2 की संरचना लिखिए ?
- जल का घनत्व 4 डिग्री पर होता है क्यों ?
- प्रयोगशाला में हाइड्रोजन बनाने की विधि का वर्णन कीजिए ?
Note- छात्रों अगर आपको इस पोस्ट को पढ़कर आनंद की अनुभूति हुई हो तो आप इस पोस्ट को अपने प्रिय मित्रों को शेयर अवश्य करें।
एक टिप्पणी भेजें