MBA क्या है? MBA में एडमिशन कैसे ले

MBA कोर्स क्या है? MBA में एडमिशन कैसे ले 

MBA course- आज के इस दौर में हर व्यक्ति एक सफल कैरियर बनाना चाहता है हर स्टूडेंट्स यही सोचता है कि मैं किस फील्ड में अपना  बेहतर कैरियर बना सकता हूँ फ्रेंड्स जैसा कि हम सभी जानते है की business field में  सबसे ज्यादा कैरियर ऑप्शन है इसलिए हम आपको यहाँ MBA course के बारे में बताने बाले हैं। जो कि एक business management course है। MBA करके आप अपना बेहतरीन कैरियर बना सकते है । MBA करने के बाद आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है। लोगों का ये सोचना है कि MBA वही लोग करते हैं जिनका खुद का बिजनेस होता है लेकिन ऐसा नहीं है एमबीए बिजनेस फील्ड से जुड़ा हुआ कोर्स जरूर है लेकिन इसे कोई भी कर सकता है यदि आपका कोई फैमिली बिजनेस नहीं है तब भी आप यह कोर्स कर सकते हैं आप बड़े शहरों की किसी भी बड़ी कंपनी में मैनेजर, HR जैसी कई बड़ी पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं जिनमें आपकी सैलरी कई अधिक होती है फ्रेंड्स इस आर्टिकल में हम आपको एमबीए से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं की MBA क्या है MBAकरने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए आप किस प्रकार से MBA में एडमिशन ले सकते हैं MBA करने के बाद आप कौन सी जॉब कर सकते हैं सभी जानकारी अच्छे से जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

MBA क्या है? MBA में एडमिशन कैसे ले


MBA क्या है? MBA का फुल फॉर्म

MBA बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स है इस का फुल फॉर्म (Master of business administration)  मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है हिंदी में इसे बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर कहते हैं यह 2 साल का कोर्स होता है यह एक पोस्ट ग्रैजुएट लेवल का कोर्स है MBA करने के दौरान आप यह सीखते है कि एक बिज़नेस को कैसे successful बनाया जाए , उसमे किस तरह से सफल हो सकते हैं , बिज़नेस से जुड़ी सभी जानकारी आप MBAकरके प्राप्त कर सकते है MBA बहुत सी  फील्ड में होता है जैसे कि finance, marketing, IT , retail, bank etc. में आप MBAकर सकते है जिस भी फील्ड में आपका intrest हो। तो आप एमबीए जरूर करें।

Addmission prossec- 

MBA में एडमिशन लेना इतना आसान नहीं होता है MBA में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है सभी बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी और कॉलेज MBA के  लिए अलग-अलग entrance exam का आयोजन करती हैं यदि आप एमबीए में एडमिशन के लिए सभी योग्यताओं को पूर्ण करते हैं तो फिर आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है कई प्राइवेट कॉलेज ऐसे भी होते हैं जो बिना entrance exam के  एडमिशन देते हैं लेकिन उनकी इतनी मान्यता नहीं होती या यूं कहें कि वह विश्वसनीय नहीं होते है आपको ऑल ओवर वर्ल्ड में माननीय एमबीए डिग्री पाने के लिए बेहतर होगा कि आप बड़े और अच्छे कॉलेज से एमबीए करें आप जितनी अच्छी यूनिवर्सिटी से अब जितनी अच्छे कॉलेज से MBA करेंगे । आपके जॉब चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे अब हम आपको आगे बताते हैं क्या आपको एमबी में एडमिशन के लिए कौन-कौन से एग्जाम दे सकते हैं हम आपको एमटीएस एग्जाम की लिस्ट दे रहे हैं जिसमें से आप किसी एक एग्जाम को देकर एमबीए में एडमिशन ले सकते हैं-

CAT- commen addmission test

CMAT- commen management aptitude test

GMAT- graduate management addmission test

XAT- Xavier's aptitude test

MAT- management aptitude test

SNAP- symbiosis national aptitude test

TISSNET- tata institute of social sciences national entrance test

MICAT- MICA addmission test

IIFT- indian instituteof foreign trade

JEMAT- join entrance managment aptitude test 

MBA में addmission के लिए योग्यता-

  • 12+3 year course होना चाहिए। आपने अपनी ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास किया हो आप एमबीए करने के लिए एलिजिबल हैं यदि आपने इंजीनियरिंग में 3 ईयर का कोर्स किया है तब भी आप  MBA कर सकते हैं।
  • आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50% होना आवश्यक है ।
  • एमबीए करने के लिए आपको अच्छे से इंग्लिश आना बहुत जरूरी है नहीं तो आपको स्टडी करने में दिक्कत हो सकती है


MBA specialisation-

हम आपको यहां पर MBA के कुछ महत्वपूर्ण स्पेशलाइजेशन बता रहे हैं कि आप किस-किस से फील्ड में एमबीए कर सकते हैं-

Accounting- यदि आपको accounting फील्ड में इंटरेस्ट हैं और आप किसी बैंक में जॉब करना चाहते हैं या फिर आप किसी कंपनी मैं एकाउंटिंग वर्क हैंडल करना चाहते हैं या सीए बनना चाहते हैं तो आप अकाउंट में एमबीए कर सकते हैं

Finance- बैंकिंग की तरह फाइनेंस का भी काफी बड़ा मार्केट है आप फाइनेंस में MBA करके किसी भी कंपनी में बड़ी पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं यदि आपकी मैथमेटिक्स अच्छी है और आप एकाउंटिंग में भी इंटरेस्टेड हैं तो आपको फाइनेंस में MBA करना चाहिए यह आपके लिए बेहतर होगा

Entepunarship - यदि आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं किसी के under काम नहीं करना चाहते है तो आप  Entepunarship में एमबीए कर सकते हैं Entepunarship का  मतलब  होता है बिजनेसमैन । इसमे आपको बिजनेस स्टार्ट करने के  टूल्स , ट्रिक और बेसिक  रूल्स सिखाए जाते हैं जो आपके बिजनेस को डिवेलप करने के लिए बहुत जरूरी होते हैं

International management- यदि आप foreign में जाकर वर्क  करना चाहते हैं इंटरनेशनल ट्रेड करना या आप किसी foreign country  में जॉब करना चाहते हैं तो आप इंटरनेशनल मैनेजमेंट में एमबीए कर सकते हैं है

Marketing- मार्केटिंग का क्रेज दिन-व-दिन बढ़ता जा रहा है इस क्षेत्र में जॉब की अपार संभावनाएं होती हैं यदि आप लोगों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं किसी को भी अपनी बात समझाने में सक्षम है तो आपक मार्केटिंग फील्ड चुन सकते हैं

Media and communication- यदि आपको इस विषय पर बोलना या कैमरा फेस करना अच्छा लगता है या आपके अंदर लोगो को एंटरटेन  करने का टैलेंट है या फिर आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स में वर्क करना चाहते हैं या फिर आप एक जर्नलिस्ट बनना चाहते हैं किसी न्यूज़ चैनल में काम करना चाहते हैं तो आप मीडिया एंड कम्युनिकेशन में  MBA कर सकते हैं

Supply chain management- कंपनी में बनी प्रोडक्ट  सप्लाई करके  costumer तक पहुंचाने का काम सप्लाई चैन द्वारा देखा जाता है आप इस  फील्ड में एमबीए कर के जॉब  कर सकते हैं

Human resources - यानी मानव संसाधन इसे HR भी   कहते हैं किसी कंपनी में कर्मचारी ,अधिकारियों का सिलेक्शन करना, उनकी सैलरी ,उन से काम कराना और उनकी लीव, बोनस बगैरा  का काम HR manager देखता है इसमे आपको staff  मैनेजमेंट करना सिखाया जाता है

IT(information technology)-  आज इनर्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी का जमाना है तो इस फील्ड में आप लिए बहुत अधिक जॉब संभावना है यदि आपका इंटरेस्ट इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में है तो आप आईटी में अपना एमबीए कर सकते हैं इसमें आपको आइडिया IT की जानकारी दी जाती है

Event management- इसमें आपको सिखाया जाता हैं कि आप किस तरीके से किसी इवेंट को मैनेज कर सकते हैं इस फील्ड में भी आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।

MBA हिंदी में कर सकते है या नहीं 

कई सारे बच्चों के मन में यह क्वेश्चन आता है की हम MBA को हिंदी में कर सकते हैं या नहीं तो स्टूडेंट्स मैं आपको बता दूं की MBA इंग्लिश में होता है क्योंकि यह एक मैनेजमेंट कोर्स है और बिजनेस से संबंधित सभी कार्यभार इंग्लिश में होता है इसलिए MBA इंग्लिश में होता है और कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी है जो आपको हिंदी में MBA करा सकते हैं लेकिन उनकी इतनी मान्यता प्रदान नहीं है और जॉब मिलने में भी पहले इंग्लिश से एमबीए बाली स्टूडेंट को चुना जाएगा इसलिए बेहतर है कि यदि आप एमबीए करना चाहते हैं तो आप पहले अपनी इंग्लिश को डिवेलप करें अन्यथा आप किसी और फिल्ड को चुनें

MBA करने में कितने पैसे लगते हैं

जाहिर सी बात है आपके मन में यह सवाल तो जरूर होगा कि यदि आप एमबीए करते हैं तो आपके एमबीए करने में कितने पैसे लगेंगे तो फ्रेंड मैं आपको बता दूं की कि हर कॉलेजेस की फीस अलग-अलग होती है कॉलेज जितना बड़ा होगा फीस उतनी ही ज्यादा होगी फिर भी हम यहां पर आपको एवरेज फिस बता देते हैं आपकी एवरेज फीस लगभग 50,000 से 100000 तक हो सकती 

MBA के बाद जॉब सैलरी कितनी होगी-

MBA के बाद जॉब लगने के बाद  आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती हैं की आपकी पोजीशन क्या है और आप काम जिस प्रकार से करते हैं ।  शुरुआत में आपकी सैलरी 4 से 500000 प्रति वर्ष  हो सकते हैं यदि आप किसी अच्छी कंपनी में जब करते हैं तो आगे चलकर आपकी सैलरी बाद जाती है।

Friends इस आर्टिकल में हमने mba के बारे में जाना यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने fb और व्हाट्सएप पर जरूर शेअर करे। हमारी पोस्ट को पूरा पड़ने के लिए धन्यवाद

Post a Comment

और नया पुराने