Indian navy requirement 2021 full information
दोस्तों indian force में जॉब पाना हर भारतीय के लिये गर्व की बात फर चाहे वह आर्मी हो नेवी हो या एयर फोर्स जिन लोगों को समुद्र की सेर करने का शौक होता है उनके लिये तो नेवी में जॉब पाना सौभाग्य की बात है।
Navy का full form
Navy का full form - Nautical army of volunteer yumin है।
Indian navy
Indian navy का गठन ईस्ट इंडिया कम्पनी की युद्धकारिणी सेना के रूप में 1612 ई. में इंडियन मैरीन के नाम से किया गया था। स्वतन्त्रता के बाद इसका पुनर्गठन 26 जनवरी 1950 ई में किया गया। इंडियन नेवी के सेनापति भारत के राष्ट्रपति होते हैं। इसका मुख्यालय integrated headquarter , defense of ministry - new Delhi है ।
Chief of the naval staff(CNS)- admiral ka ranbeer singh
Vice chief of the naval staff (VCNS) - G ashok kumar
Commander in chief - president ramnath govind
Indian navy ka आदर्श वाक्य शं नो वरुण: है।
Navy requirment 2021
नेवी में जॉब करने की है ख्वाहिश है तो अब naval शीप रिपेयर शिपयार्ड बर्लिर में निकली है पूरे 300 पदों पर भर्तियां जिसमे कई पदों पर आप कर सकते हैं आवेदन ऑफलाइन करने होंगे आवेदन इसकी स्वीकृति के बाद लिया जायेगा exam और interview इसके लिए 1 अक्टूबर से पहले पहले करें आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी हम नीचे बता रहे हैं पहले पदों का विवरण देख लेते हैं।
पद विवरण
Plumber - 8 पद
Penter - 7 पद
Talor - 6 पद
Gess & electric वेल्डर - 20 पद
मैकेनिक MTM- 7 पद
वेल्डर शिप फिटर - 3 पद
शीट मेटल वर्कर - 1 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 33 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक मशीनरी कॉन्ट्रोलर - 13 पद
इलेक्ट्रिशियन - 29 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - 8 पद
फिटर - पद
मैकेनिक डीजल - 42 पद
कारपेंटर - 33 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -1 पद
मेसन (बिल्डिंग कॉन्स्ट्रुक्टर) - 7 पद
सीट मेटल वर्कर - 18 पद
रेफ्रिजरेटर और ऐसी मैकेनिक - 11 पद
योग्यता -
इसमे आपका 10 वीं पास होना आवश्यक है साथ ही आपको अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए तथा मैं आपको नेवल डॉकयार्ड में अपेंट्रीस किया होना चाहिए।
आयु सीमा -
आपकी आयु सीमा 18 - 25 तक होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
इसके लिए आप नेवी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करें तथा इसके बाद आवेदन फॉर्म तथा दस्तावेज की कॉपी THE COMMERCE SUPRINTENDENT NAVAL SHIPREPAIR YARD(PBR) ,POST BOX NO. 705,HEADOFFICE,PORT BLAIR - 744102,"SOUTH ANDMAN" के पते पर भेजना अनिवार्य है अन्यथा आपका आवेदन मान्य नही होगा।
दोस्तों यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करें ।पोस्ट पूरी पढ़ने के लिए धन्यवाद...
एक टिप्पणी भेजें