MP board प्रश्न बैंक download 2021 Class 10
MP board question Bank class 10th, question bank class 10th, MP board prashn Bank, MP board question Bank 2021 class 10, MP board prashn Bank download
MP board ने बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न बैंक जारी की है जिसमें हर सब्जेक्ट के प्रश्न बैंक आपको देखने को मिलेंगे एमपी बोर्ड ने यह प्रश्न बैंक सत्र 2020- 21 की परीक्षाओं के लिए जारी की है तो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि किस प्रकार से आप क्लास 10th के सभी सब्जेक्ट की प्रश्न बैंक की PDF डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप प्रश्न बैंक PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको भटकने की जरूरत नहीं यहां से आप एक क्लिक में प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन आपको इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़ना होगा तभी डाउनलोड कर पाओगे।
MP board प्रश्न बैंक क्या है ?
एमपी बोर्ड ने सत्र 2020 - 21 के लिए प्रश्न बैंक जारी किए हैं यह प्रश्न बैंक एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किए गए हैं क्योंकि इस बार कोरोनावायरस के कारण स्कूल नहीं खुले जिसके कारण छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो सका, इसी को ध्यान में रखते हुए एमपी बोर्ड ने पेपर को सरल बनाने के लिए सत्र 2021 में पेपर पेटर्न बदल दिया है जिसमें बड़े उत्तर वाले प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे अब सिर्फ आपको 1 अंक, 3 अंक, 4 अंक, के प्रश्न देखने को मिलेंगे। इसमें से 30% ऑब्जेक्टिव प्रश्न आएंगे और इसके बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
दोस्तों इसी पेपर के पैटर्न को और सरल बनाने के लिए MP board ने 9th से 12th तक के सभी सब्जेक्ट के प्रश्न बैंक जारी किए हैं
जिसमें हर सब्जेक्ट के पार्ट by पार्ट वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective question) , ज्ञान परख (knowledge based), समझ परख (application based) प्रश्न बैंक में कुछ इस प्रकार से आपको थ्री टाइप क्वेश्चन देखने को मिलेंगे।
प्रश्न बैंक में से बोर्ड परीक्षा में कितना आएगा
MP board ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लास 9th से 12th तक जो प्रश्न बैंक जारी की है उसको लेकर सभी छात्रों के मन में एक ही सवाल है कि उस प्रश्न बैंक में से कितने नंबर का बोर्ड परीक्षा मैं पूछा जाएगा
प्रश्न बैंक में से ही बोर्ड परीक्षा का पेपर आने की सबसे ज्यादा संभावना है इस प्रश्न बैंक में से आपको ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन, और तार्किक क्वेश्चन जो कि इस बार आप की परीक्षा में पूछे जाने वाले हैं तो उसकी तैयारी आप प्रश्न बैंक में से करें। जनवरी में होने वाले रिवीजन टेस्ट और प्री बोर्ड परीक्षा में इसकी जानकारी लग जाएगी कि आपका जो पेपर है वह प्रश्न बैंक में से आने वाला है या नहीं आपको स्पष्ट हो जाएगा।
क्लास 10th प्रश्न बैंक कैसे डाउनलोड करें
1. क्लास 10th के सारे सब्जेक्ट के PDF डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। Click here
2. इसके बाद में कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा इसमें आपको नीचे दी गई इमेज अनुसार विद्यार्थी (student) पर आपको क्लिक कर देना है।
3. इसके बाद में कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा जिसमें आपको नीचे दी गई इमेज अनुसार ई बुुक का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
4. इसके बाद में आपसे क्लास सिलेक्ट करने के लिए ऑप्शन आएगा आप जिस क्लास के स्टूडेंट हैं वह क्लास आप को सेलेक्ट करना है।
5. इसके बाद में कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा जहां पर आपको सभी सब्जेक्ट देखने को मिलेंगे तो आपको जिस सब्जेक्ट के प्रश्न बैंक डाउनलोड करना हैै तो आपको उसी सब्जेक्ट के ऊपर क्लिक करना है।
6. इसके बाद में कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा यहां पर आपको हर पाठ के प्रश्न बैंक की अलग-अलग पीडीएफ देखनेे को मिलेगी यह PDF ब्लू कलर में दी गई है।
7. जब आप किसी भी पीडीएफ को ओपन करोगे तो आपको 3 तरीके के क्वेश्चन देखने को मिलेंगेेेेेेेे जैसा कि आप नीचे इमेज मैं देेेख सकते हैं।
Wow
जवाब देंहटाएंJiwkk
हटाएंMaths objective prashn
हटाएंअर्धवार्षिक पेपर हिंदी
जवाब देंहटाएंEnglish
हटाएंAns
हटाएंअदवार्षिक पेपर हिंदी कक्षा दसवीं
जवाब देंहटाएंDasvi pepar
हटाएं10
जवाब देंहटाएंMaths
जवाब देंहटाएंNimanlikhit me se bhupad nhi he
हटाएंएक टिप्पणी भेजें