SSC GD requirement 2021 New कांस्टेबल भर्ती (24271)

SSC GD requirement 2021 New कांस्टेबल भर्ती (24271)

Hello friends welcome to studygro.com दोस्तों SSC GD Requirment 2021 का नोटिफिकेशन एसएससी ने जारी कर दिया है जिसका लंबे समय से सभी को इंतजार था दोस्तों यदि आप भी एसएससी GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं और एसएससी GD की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट में मिलने वाले हैं आपके सभी सवालों के जबाव तो इसे ध्यान से पूरा अवश्य पढ़ें।

मुख्य बिंदु

  • SSC GD क्या है
  • SSC GD में कौन कौन से डिपार्टमेंट आते हैं
  • SSC GD 2021 के लिए आयु सीमा
  • SSC GD  2021 के लिए योग्यता 
  • SSC GD requiement 2021 के लिए पद रिक्तियां
  • SSC GD Exam syllabus 2021 -
  • SSC GD constable एग्जाम की attempet limit 
  • SSC GD Exam  का pattern
  • SSC GD कॉन्स्टेबल की सैलरी कितनी होती है

SSC GD क्या है?

यह staf selection commision के अंतर्गत genral duty परीक्षा है यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती हैं इसमें अलग अलग विभागों में कॉन्स्टेबल पद को भरा जाता है।आपका ssc gd का selection चार स्टेज में होता है 

  1. Computer based examination ( CBE )
  2. Physical efficiency test ( PET )
  3. Physical standard test ( PST )
  4. Medical test

SSC GD मे कौन - कौन से विभाग आते हैं-

एसएससी gd के अंतर्गत कई विभागों के लिए कॉन्स्टेबल का चयन किया जाता है जो इस प्रकार है

  1. BSF (border security force)
  2. CISF(Central industrial security forces)
  3. ITBP ( indo Tibetan border police)
  4. SSF (Secretariat security force)
  5. NIA ( national investigation agency)
  6. CRPF(central reserve police force)
  7. SSB ( sashastr seema bal)

SSC GD 2021 के लिए आयु सीमा

इसमें आयु सीमा की अगर बात करे तो कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष रखी गई है इसके अलावा obc, sc तथा st वर्गों को आयु सीमा में कुछ छूट दी गई है। ओबीसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष है अर्थात 3 वर्ष की छूट इन्हें दी गई है। वहीं sc/st के लिए अधिकतम आयु सीमा  28 वर्ष रखी गई है अर्थात 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

SSC GD  2021 के लिए योग्यता -

  • एसएससी gd 2021 के लिए आपका भारत के किसी भी बोर्ड से 10वी पास होना जरूरी है।
  • इसमें जॉब प्राप्ति के लिए आपकी height और weight तथा health का perfect होना आवश्यक है।
  • Height- हाइट में आपको कैटेगरी के अनुसार छूट दी गई है
  • Genral, obc/sc के लिए  पुरुषों  की height 170 cms तथा 157 cms height लड़कियों के लिए रखी गई है।वहीं st वर्ग के लिए 162.5 cms लड़कों के लिए तथा 150cms लड़कियों के लिए है ।

  • Chest- इसमे भी कैटेगरी के अनुसार छूट दी गई है।

  • Genral, obc/sc के लिए चेस्ट 80-85cms (पुरुष)होना चाहिये वहीं st के लिए chest 76-80cms (पुरुष) होना चाहिए।

  • पुरषों को 24 मिनट में  5किमी की लम्बी दौड़ पूरी करना आना जरूरी  है।
  • महिलाओं को 1.6km की लम्बी दौड़ 8 मिनट 30 सेकण्ड में पूरी करना जरूरी है।
  • SSC GD 2021 में आपका सेलेक्शन पूरी तरह से आपके written exam ,फीजिकल फिटनेस,मेडिकल फिटनेस,तथा मेरिट लिस्ट पर निर्भर करेगा।

SSC GD requiement 2021 के लिए पद रिक्तियां-

एसएससी gd 2021 के लिए टोटल 24271 पद रिक्तियां निकली है। जिनका कैटेगरी के अनुसार विभाजन किया गया है। इसमे पद कांस्टेबल का है।

Constable male

Genral  -  9524 पोस्ट रिक्त हैं।

OBC    -    4973 पोस्ट रिक्त हैं।

SC      -     3359 पोस्ट रिक्त हैं।

ST      -      2356 पोस्ट रिक्त हैं।

EWS  -      2212 पोस्ट रिक्त हैं 

Constable female

Genral  -  1230 पोस्ट रिक्त हैं।

OBC    -    616 पोस्ट रिक्त हैं।

SC      -     410 पोस्ट रिक्त हैं।

ST      -      318 पोस्ट रिक्त हैं।

EWS  -      273 पोस्ट रिक्त हैं।

SSC GD में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021  है ।आप अपना आवेदन SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं।

SSC GD Exam syllabus 2021 -

इसमें आपसे 4 विषयों से प्रश्न किये जाते हैं जो इस प्रकार है 

genral intelligence and reasoning, general awareness, elementary mathematics, english hindi language & comprehension.

genral intelligence and reasoning का syllabus  2021-

  •  Analogies
  • Similarties
  • Differences
  • Spatial visualization
  •  Visual memory
  • Visual orientation
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship concept
  • Aerthemetical reasoning
  • Figrul classificatio
  • Aerthmetic number
  • Non-verbal series
  • Coding- decoding

General knowledge and general awareness syllabus 2021-

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्क्रति
  • भूगोल
  • आर्थिक परिदृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान

Elementary mathematics का syllabus  2021-

  • Averages
  • Computation of whole number
  • Decimal and fraction
  • Discounts
  • Fundamental arithmetical  operations
  • Intrest
  • Mensuration
  • Number system
  • Percentage
  • Profit and loss
  • Profit and proportion
  • Ratio and time
  • Relationship between numbers
  • Time and distance
  • Time and work

English/ hindi language syllabus  2021-

  • Vocabulary
  • Grammer
  • Compreshension
  • Verbal ability

SSC GD constable एग्जाम की attempet limit -

आप SSC GD constable का exam   जितनी बार चाहे दे सकते हैं । आवश्यक है कि आप इसकी योग्यता की सभी शर्तें पूरी करते हों आपकी age, height, health सब कुछ सही होना चाहिए ।

SSC GD Exam  का pattern-

SSC GD 2021 के लिए आयु सीमा SSC GD  2021 के लिए योग्यता  SSC GD requiement 2021 के लिए पद रिक्तियां SSC GD Exam syllabus 2021 - SSC GD constable एग्जाम की attempet limit  SSC GD Exam  का pattern SSC GD कॉन्स्टेबल की सैलरी कितनी होती है

  • यह exam computer based test के अनुसार होता है ।
  •  100 नम्बर का पेपर आता है प्रत्येक प्रश्न का एक नवम्बर मिलता है।
  • सभी विषय 25 - 25 नम्बर के आते हैं।
  •  इसमें आपको अधिकतम 1.5 घंटे /90 मिनट  का समय दिया जाता है ।
  • इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप question आते है।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें negative marking नहीं होती है।
  • इसमें हिंदी आपके लिए optional होता है आप हिंदी या english में से कोई एक सब्जेक्ट चुन सकते है।

SSC GD कॉन्स्टेबल की सैलरी कितनी होती है-

SSC GD कॉन्स्टेबल की सैलरी कम से कम 21,700 तथा अधिकतम  69,100 रुपये तक होती है। इसके अलावा आपको कई प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं और यह भी कम ज्यादा हो सकते हैं ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जॉब कितने बड़े या छोटे शहर में लगती है 

भत्तों के प्रकार -

DA (dearness allowance) महंगाई भत्ता 

MA( medical  allowance) चिकित्सकीय भत्ता

HRA (house rent allowance) 

TA  ( treval allowance) परिवहन भत्ता

अन्य कई प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं वह भी समय और वेतन  के साथ बढ़ते रहते हैं।


दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी हेल्पफुल और अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करें तथा हमे कमेन्ट करे हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद ..

Post a Comment

और नया पुराने