MP board मासिक टेस्ट 2021-22 [9th से 12th]
प्रतिमाह के अंतिम सप्ताह में मासिक टेस्ट लिए जाएंगे एमपी बोर्ड में पढ़ रहे सभी छात्र अब तैयार रहें टेस्ट देने के लिए क्योंकि लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट जानकारी दी गई है जो आपको बताने वाले हैं और साथ में आपको यह भी बताया नहीं कि आप मासिक टेस्ट आपको कहां से डाउनलोड करना है तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़िए।
विषय- मासिक टेस्ट विषयक।
प्रदेश में हाई एवं हायर सेकेण्ड्री शालाएं 26 जुलाई से आरंभ की गई है। वर्तमान में प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी स्कूल में 1-2 दिवस उपस्थित हो रहे है। अभी तक पठन पाठन हेतु निम्नलिखित व्यवस्थाओं के निर्देश है :-
(1) DigiLEP के माध्यम से विषयवार शैक्षिक सामग्री कर दैनिक प्रसारण,
(2) मध्यप्रदेश दूरदर्शन के माध्यम से विषयवार शैक्षिक सामग्री का दैनिक प्रसारण,
(3) शालाओं के स्तर से ऑनलाईन कक्षाएं,
(4) शालाओं में कक्षावार अध्यापन
कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा परीक्षाएँ निम्नानुसार आयोजित होगी। समय एवं तात्कालिक परिस्थिति के अनुसार परिवर्तन किया जा सकेगा
(1) प्रतिमाह के अंतिम सप्ताह में मासिक टेस्ट.
(2) सितंबर के अंतिम सप्ताह में त्रैमासिक परीक्षा.
(3) दिसंबर के प्रथम सप्ताह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा.
(4) माह जनवरी-प्री परीक्षा
जुलाई माह तक कराए गए अध्यापन के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह में लिए जाने वाले टेस्ट पेपर विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए गए है। प्रत्येक शाला के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विषयों के टेस्ट पेपर विद्यार्थियों को 31 अगस्त को वितरित कर दिए जाएं तथा विद्यार्थियों को निर्देश दिए जाएं कि वे
(1) विषयमान में मासिक टेस्ट हेतु पृथक-पृथक कॉपी बनाएं।
(2) कॉपी में विद्यार्थी विषयवार प्राप्त टेस्ट पेपर हल करेंगे।
(3) अगस्त माह में चूंकि विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं अतः विद्यार्थी घर से टेस्ट
पेपर हल करके लाएँगे।
सभी विद्यार्थी 6 सितंबर तक अपनी कॉपी शाला में जमा करवाएंगे। शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थी स्वंय टेस्ट पेपर अपनी हेंडराइटिंग में हल करके लाएं। यदि कोई विद्यार्थी किसी अन्य से लिखवाकर लाता है तो विद्यार्थी को कॉपी वापस करके उसे हेडराइटिंग में लिखकर लाने के लिए निर्देश देने होंगे। विद्यार्थियों का मोटिवेट करें कि वे स्वयं लिखे किसी अन्य से नहीं लिखवाएं।
प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विद्यार्थियों की कॉपी विद्यालय में जमा हो जाए तथा शिक्षकों द्वारा 10 सितंबर तक मूल्यांकन किया जाए। मूल्यांकन टेस्ट का विधिवत रिकॉर्ड रखा जाएगा। समयसीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें।
MP board मासिक टेस्ट डाउनलोड
दोस्तों अगर आप मासिक टेस्ट पेपर डाउनलोड करने का सोच रहे हैं तो विमर्श पोर्टल पर मासिक टेस्ट पेपर को अपलोड किया जाएगा वहां से आईडी और पासवर्ड के माध्यम से शिक्षक लॉगिन करके मासिक टेस्ट पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। और छात्रों के टेस्ट ले सकते हैं।
Note - दोस्तों लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा जारी किया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
2 Post a Comment
Click here for Post a CommentVikram pal
ReplyMp board 2021-22
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon