MP Board बेसलाइन टेस्ट 2021 | 9th-12th Beseline Test

MP Board बेसलाइन टेस्ट 2021 | 9th-12th Beseline Test

MP Board के सभी छात्र अब बेसलाइन टेस्ट देने के लिए हो जाएं तैयार लोक शिक्षण संचालनालय प्रदेश भोपाल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के माध्यम से जानकारी दी गई है कि अब 9th 10th 11th 12th के सभी छात्रों के बेसलाइन टेस्ट बेसलाइन सर्वे की जाएगी लेकिन अधिकतर छात्र बेसलाइन सर्वे के बारे में नहीं जानते तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए हम आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के माध्यम से आप को समझाने वाले हैं

MP Board बेसलाइन टेस्ट क्या है पूरी जानकारी


गत सत्र 2020-21 में कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय तक विद्यालय बंद रहे इस कारण विद्यालयों में नियमित कक्षाओं का संचालन बहुत ही अल्प समय के लिये हो सका। विद्यालय बंद रहने के कारण विद्यार्थियों के सीखने के स्तर पर भी प्रभाव पड़ा है, एवं कई विद्यार्थी अपेक्षित ग्रेड स्तर से पीछे रह गयें है। इसके अतिरिक्त गत सत्र में सभी निर्धारित परिक्षाएँ सम्पन्न नहीं हो सकी। उपरोक्त कारण से उपचारात्मक कक्षाओं के संचालन हेतु वर्तमान में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर का आकलन करना होगा। इस हेतु कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए एक बेस लाइन सर्वे आयोजित किया जा रहा है। यह सर्वे दिनांक 23 से 28 अगस्त 2021 वाले
सप्ताह में स्कूल परिसर में संचालित किया जायेगा।
1. बेस लाइन सर्वे का उद्देश्य:-
1.1 कोविड संक्रमण के कारण नियमित कक्षाएं संचालित न होने के कारण विद्यार्थियों
के सीखने के स्तर पर हुए प्रभाव का आंकलन करना।
1.2 बेस लाइन सर्वे के परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों के अध्यापन हेतु नीति तैयार
करना यथा विद्यार्थियों को उनके सीखने के स्तर के आधार पर विद्यार्थियो के
समूह तैयार करना, एवं उनके लिए उपचारात्मक कक्षाओं का संचालन करना।
2. बेस लाइन सर्वे के प्रपत्र का प्रारूपः-
2.1 कक्षा 9वीं एवं 10वीं के लिए अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित का तथा कक्षा 11वीं एवं
12वीं के लिए विज्ञान संकाय (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं
गणित) एवं अंग्रेजी का बेसलाइन सर्वे किया जाएगा।
2.2 सभी कक्षाओं के बेसलाइन सर्वे के प्रपत्र दो भागो में यथा भाग-1 एवं भाग-2 में
विभाजित किए गए है:-
• भाग-1 में वर्तमान कक्षा से 2-3 साल पूर्व पढ़ाई गई विषय वस्तु
वर्तमान कक्षा के पाठ्यक्रम की विषय वस्तु को समझने में सहायक होगी
से संबंधित स्तर का आंकलन होगा।
• भाग-2 में पिछले वर्ष की कक्षा में पढ़ाई गयी विषय वस्तु जो वर्तमान
कक्षा के पाठ्यक्रम की विषय वस्तु को समझने में सहायक होगी से
संबंधित सीखने के स्तर का आकलन किया जायेगा।
2.3 कक्षा-9वीं में विज्ञान के अतिरिक्त अन्य विषयों (हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित) के बेस
लाइन सर्वे हेतु ब्रिज कोर्स का पेपर उपयोग किया जायेगा।

लोक शिक्षण संचालनालय प्रदेश भोपाल द्वारा जारी किया गया बेसलाइन टेस्ट (Baseline test) का ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें PDF download 
(official notification)

Post a Comment

और नया पुराने