MP Board 10th result 2021 कब और कैसे देखें

MP Board 10th result 2021 कब और कैसे देखें

mpresults.nic.in 202, 10th, mp board 10th result kaise dekhe, MP Board class 10th result kaise check Karen, mpbse result, एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021
mpresults.nic.in 202, 10th, mp board 10th result kaise dekhe, MP Board class 10th result kaise check Karen, mpbse result, एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021

Hello friends स्वागत है आपका studygro. com पर फ़्रेंड्स कोरोना महामारी के चलते 10th क्लास के परीक्षा होने की प्रक्रिया 2020 की तरह इस बार भी संपन्न नहीं हो पाई है इसलिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल इस बार भी बिना किसी परीक्षा के 10th क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित करेगी ।सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की  10th क्लास 2021 का परीक्षा  परिणाम 14 जुलाई या 15 जुलाई को जारी की संभावना बताई जा रही है। हम आपको इस आर्टिकल में MP Board 10th result 2021 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की किस प्रकार mp बोर्ड के 10th  का  रिजल्ट तैयार किया गया है और MPPSE की ऑफिशियल वेबसाइट के बारे में आपको बताएंगे और किस प्रकार आप इस वेबसाइट से अपना रिजल्ट अपने मोबाइल में कैसे देखे । इस पूरी जानकरी को अच्छे से समझने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

MP Board 10th result कब आएगा

अभी हाल ही में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (madhy pradesh Board of secondary education) ने ये घोषणा की है MP board 10th का परीक्षा परिणाम 14 जुलाई या 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि MP का माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल में स्थित है  MP Board 10th का परीक्षा परिणाम तैयार कर चुकी है MPPSE के सचिव के अनुसार MP में कोरोना संक्रमण में व्रद्धि के कारण मध्यप्रदेश में बोर्ड एग्जाम रद्द कर दिए गए इसलिए अब एमपी बोर्ड 10th रिजल्ट 2021 भी 2020 के रिजल्ट की तरह ऑनलाइन घोषित किया जाएगा इस बार 10th का रिजल्ट विद्यार्थी के अर्द्ध वर्षिक परीक्षा, प्री-बोर्ड परीक्षा,यूनिट टेस्ट और विद्यार्थी के व्यक्तिगत व्यवहार के आधार पर तैयार किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के अंक भरने हेतु OMR शीट सभी विद्यालयों को भेजी  गई हैं विद्यालयों के  द्वारा  प्रत्येक परिक्षार्थी को  विषय वार प्राप्त अंको को अनुपात रूप में परिवर्तित कर शिक्षा मण्डल द्वारा प्रेषित OMR सीट में भर कर माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजना है जिसमें अर्धवार्षिक / प्री बोर्ड ( जिसमे अधिक अंक हो  ) परीक्षाओं में  से किसी एक का 50% अधिभार, यूनिट टेस्ट(  यदि विद्यालय में एक से अधिक यूनिट टेस्ट आयोजित हुए हैं तो जिस टेस्ट में अधिक अंक प्राप्त हुए ) का 30% अधिभार , आंतरिक मूल्यांकन हेतु 20% अधिभार नियत किया गया है इस प्रकार एमपी बोर्ड का 10th क्लास रिजल्ट तैयार होगा  और अनुत्तीर्ण रहने वाले विद्यार्थियों को 33 फीसद अंक देकर पास कर दिया जाएगा फिर चाहे विद्यार्थी नियमित हो या फिर प्राइवेट सभी को पास किया जाएगा  यदि बोर्ड द्वारा सभी विद्यार्थियों को पास किया जाएगा तो सवाल यह उठता है की  किन विद्यार्थियों को फेल किया जाएगा तो जो विद्यार्थी अपने अर्धवार्षिक या प्री बोर्ड एग्जाम में अनुपस्थित रहे होंगे तो वह अनुत्तीर्ण हो सकते हैं

MP Board special exam

यदि Mp board के द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम से जो विद्यार्थी संतुष्ट नहीं होते हैं जिनको लगता है कि यदि वह पढ़कर परीक्षा देते तो इससे अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक विशेष प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पास होने के बाद उन विद्यार्थियों का परिणाम तैयार किया जाएगा यदि विद्यार्थी के इस परीक्षा में प्राप्त अंक बोर्ड द्वारा दिए गए परिणाम से कम हुए तब इस परीक्षा में प्राप्त अंक ही मान्य होंगे इन्हीं के आधार पर विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा यदि कोई भी विद्यार्थी इस परीक्षा को देना चाहता है तो उसे 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच में अपना ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा इसके बाद मैं इस परीक्षा को दे सकेगा यह विशेष परीक्षा 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच में आयोजित कराई जा सकती है।

10वीं रिजल्ट Time 2021

MP Board 10th result कैसे चैक करे-

  • एमपी 10th क्लास रिजल्ट चेक करने के लिए आप मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर आप अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है या फिर आप अपने क्रोम ब्राउज़र पर जाकर mp board टाइप करें
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Important alert आएंगे आप उसको close कर दे
  • फिर mpbse का होम पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा इस पेज पे लास्ट में जाने पर result का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • जिन एग्जाम के result आ गए है उनकी लिस्ट आपके सामने आ जायेगी 
  • इसमे आप 10th class result 2021 पर क्लिक करे 
  • इसके बाद आपके सामने रिजल्ट window ओपन हो जाएगी।
  • अब आप अपना रोल नम्बर ओर application नम्बर डाले और submit कर दें। 
  • इसके बाद आपके सामने 10th क्लास का आपका परीक्षा परिणाम ओपन हो जाएगा 
  • यहाँ से आप इसकी प्रिंट भी ले सकते है
Friends उम्मीद करते हैं आपको हमारे दी ये जानकारी अच्छी लगी हो education से सम्बंधित सभी updets को जानने के लिए हमारे साथ बने रहिये और पोस्ट को आप अपने व्हाट्सएप ओर फेसबुक एकाउंट पर जरुर शेयर करे 

#MP Board 10th result 2021 #result #mpbse

Post a Comment

और नया पुराने