JEE क्या है ? 12वी के बाद jee mains and advanced कैसे होता है-
Hello friends welcome to studygro.com दोस्तो आपने हर किसी की जुबानी सुना होगा की 12वीं के बाद JEE कर लो और इंजीनियर बन जाओ परंतु दोस्तों जब पता ही न हो कि jee exam होता क्या है ? तो मुश्किले खड़ी हो जाती है । सोचते हैं कि किससे पूरी जानकारी मिल सकती है कि हम सफलता पूर्वक ये एग्जाम निकाल लें तो दोस्तों सोचना छोड़ दीजिए और आइए studygro.com पर और पाइए पढ़ाई से जुड़ी सारी जानकारी तो दोस्तों आज हम आपको JEE की पूरी जानकारी देने वाले है यदि आप मैथ्स से हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उससे जुड़े एंट्रेस एग्जाम JEE के बारे में हमारी पोस्ट से ले पूरी जानकारी आज हम अपनी पोस्ट में बताने वाले है
JEE Exam से संबंधित सभी सवालो के जवाब आज हम आप्को इस पोस्ट में देने वाले है निम्नलिखित बिन्दुओ के आधार पर JEE Exam की चर्चा करेंगे ।
- JEE क्या है?
- JEE Exam के प्रकार
- JEE Mains के लिए योग्यता
- JEE exam pattern
- JEE advance के लिए योग्यता
- JEE advance का exam pattern
- JEE के attempt
JEE Exam क्या है?
JEE Exam एक प्रवेश परीक्षा होती है जो इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए ली जाती है इसका पूरा नाम joint entrance examination-jee है । यह परीक्षा NTA ( National testing agency )द्वारा संचालित की जाती है
JEE Exam के प्रकार
कुछ सालों पहले इसे दो वर्गों में बांट दिया गया । JEE mains and jee advanced
JEE Mains -
Jee mains में दो पेपर होते हैं । पेपर 1 ऑनलाइन होता है 2 पेपर ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनो में होता है Jee mains की परीक्षा 12वी कक्षा के बाद दे सकते हैं पेपर 1 से BE/B.tech कोर्स में एडमिशन होता है ।तथा 2 पेपर B.arch /B.planing में एडमिशन के लिए होता है।स्टूडेन्ट दोनो पेपर में से किसी एक को या फिर दोनों को चुन सकते हैं।पेपर 1 का पैटर्न निश्चित होता है । 2 पेपर के पैटर्न में बदलाव हो सकता है ।
JEE advanced -
यह एक उच्च स्तर का पेपर होता है जिससे देश के सबसे बड़े कॉलेज मैं एडमिशन मिलता है IIT college में एडमिशन लेना इंजीनियर बनने वाले हर बच्चे का सपना होता है। इसमे सफलता के चांसेज 0.92%होते हैं। इसका पेपर भी दो चरणों मे होता है इन दोनों चरणों के आधार पर आपका रिजल्ट तैयार होता है ।
jee advance की परीक्षा एडवांस लेवल की परिक्षा होती है पहले आपको Jee mains का एग्जाम पास करना होता है फिर आप jee advance की परीक्षा दे सकते हैं । jee advance देने के लिये 12th में 75% होना आवश्यक है जबकि jee mains में परीक्षा में ऐसी कोई condition नहीं है।
JEE Mains के लिए योग्यता
- साथियों इस एग्जाम को केवल 17 - 25 वर्ष तक कि आयु वाले व्यक्ति दे सकते हैं। 25 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति ये एग्जाम नही दे सकते हैं।
- इस परीक्षा को देने के लिए आपका 12th पास होना आवश्यक है।
- 12th में कम से कम 75% अंको का आना आवश्यक है । यदि आपकी प्रतिशत कम है तो आप इस परिक्षा में नही बैठ सकते ।
- 12th में आपके विषय Math , Physics, Chemistry होना जरूरी हैं।
Jee mains Exam pattern
BE/B.tec (paper-1)
SUBJECT. QUESTION. MARKS
Physics. 20+10*. 100
Chemistry. 20+10*. 100
Mathematics. 20+10*. 100
Total. 90. 300
- BE/B.tec (paper-1) का पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होता है
- इसमे प्रत्येक विषय के 30 प्रश्न होते है। 20 Mcqs के और 10 numerical questions होते हैं इन 10 प्रश्नों में से आपको केवल 5 प्रश्न के ही उत्तर देने होते है । इस प्रकार से आपके 75 प्रश्नों के कुल 300 नम्बर दिए जाते हैं।
- प्रत्येक प्रश्न के 4 अंक मिलते हैं औऱ प्रत्येक गलत उत्तर के 1/4अंक काट लिए जाते है।
- ये पेपेर CBT ( computer base test ) होता है यानी कि ऑनलाइन होता है
- इस पेपेर के लिए आपको 3 घंटे का समय मिलता है।
B.arch/B.plan( paper-2)
- यह पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होता है
- B.arch के पेपेर में drowing का पेपेर होता हैं और B.plan के लिए planning base होता हैं
- यह परीक्षा CBT और PBT ( pen based test ) दोनो प्रकार से होती है।
- इसके अतिरिक्त सब 1 पेपर के जैसा होता है।
- B.arch में कुल 82 प्रश्न और B.plan में कुल 105 प्रश्न पूछे जाते हैं।
JEE advanced exam देने की योग्यता-
- Jee advanced exam केवल वही स्टूडेन्ट दे सकते हैं जो jee main exam को पास कर चुके हैं।
- आपको 12वी के बाद सबसे पहले jee main ka exam देना होगा इसे पास करने के बाद यदि आपकी रैंक अच्छी है और यदि 12वी में आपकी 75%बनी है तभी आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं अन्यथा नहीं।
jee advanced exam pattern
jee mains and advanced का पैटर्न लगभग समान होता है लेकिन एडवांस में आपकी सूझ बूझ और आपकी प्रॉब्लम सोल्ब करने की क्षमता को चुनोती दी जाती है एग्जाम में 1 सही उत्तर के 4 अंक मिलते हैं और 1 गलत उत्तर पर 1/4अंक काट लिए जाते हैं। jee advanced केवल ऑफलाइन ही होता है
Jee Exam कितनी बार दे सकते हैं-
JEE mains Exam को एटेम्पट की कोई निर्धारण नही किया गया है कितनी भी बार दे सकते है परन्तु jee advance के केवल 2 ही attempt दे सकते हैं यानी केवल दो बार ही इस पेपेर को दे सकते हैं।
दोस्तो यदि आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करे हमे कमेंट करके बताए आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी ।
पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।🙏🙏🙏
एक टिप्पणी भेजें