B.com क्या है ? B.Com करने के क्या फायदे है

B.com क्या है ? B.Com करने के क्या फायदे है

bcom lene ke fayde, bcom ka full form, bcom kya h in hindi, b.com subject, b.com course, b.com jobs in government, BCom full jankari

Hello friends स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट  Studygro.com पर friends यदि आप ने अभी 12th पास किया है और आप को समझ नही रहा है की कौन -सा course करे  तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदे मंद होने वाला  है  । Friends किसी भी कोर्स को करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी का होना आवश्यक है  friends आज हम आपको इस पोस्ट में B.Com कोर्स की पूरी जानकारी देने वाले है

B.Com क्या है?  B.Com के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए  B.Com  में एडमिशन  की प्रक्रिया । B.Com करने में कितनी फीस लगेगी ? B.com का syllabus क्या है B.Com करने से किस-किस क्षेत्र में रोजगार मिल सकता है?  B.Com  करने के बाद आगे कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं? B.Com करने के क्या-क्या फायदे हैं?

friends आज हम इस पोस्ट में B.Com से सम्बन्धित  निम्नलिखित बिंदुओ के बारे में चर्चा करेंगे -

  • B.Com क्या है? 
  • B.Com के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए 
  • B.Com  में एडमिशन  की प्रक्रिया ।
  • B.Com करने में कितनी फीस लगेगी ?
  • B.com का syllabus क्या है
  • B.Com करने से किस-किस क्षेत्र में रोजगार मिल सकता है? 
  • B.Com  करने के बाद आगे कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं?
  • B.Com करने के क्या-क्या फायदे हैं?

 B.Com क्या है? ( What is B.Com ? )

B.Com  under graguate लेवल  की डिग्री होती  है।  B. com का पूरा नाम bachelor of commerce है ओर हिंदी में इसे वाणिज्य के नाम से जाना जाता है । B.Com course 3 साल का होता है पहले इसमे 6 सेमेस्टर होते थे। परंतु अब सेमेस्टर प्रणाली का अंत हो चुका है । 2017 से ये कोर्स year wise हो गया है । 

       बीकॉम करने के लिए योग्यता         ( Eligibility for   B.Com )-

B.Com करने के लिए आपको 12th पास होना आवश्यक  है और 12th में  आपके कम से कम 45% होना आवश्यक है ।यदि 12 th में आपका विषय commerce है तो आप B.Com कर सकते है 12th  में आपका विषय बायो या मैथ है तो आप बीकॉम कर सकते हैं लेकिन यदि Arts है तो आप B.com नही कर सकते हैं। 

B.Com  में एडमिशन  की प्रक्रिया -

Bcom में एडमिशन के लिए पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है फिर यूनिवसिर्टी 12th की परसेंटेज के आधार पर Cut off  list जारी करती है। B.Com  के लिए Cut off  कम होता है।  ये लिस्ट 3 बार उठती है यदि college में सीटें अधिक हो तो चौथी बार भी उठ जाती है । List में अपना नाम आने के बाद आप कॉलेज में direct एडमिशन ले सकते हैं कुछ बड़े बड़े कॉलेजो में एडमिशन के लिए Entrance Exam पास करना होता है यह एग्जाम पास  करने के बाद आप इन कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं

B.com ki fees

B.com तीन साल का कोर्स होता है यदि आप goverment college से B.com कर रहे हैं तो आपकी तीनों year की फीस मिला कर लगभग 12000 -15000 होती है जोकि आपसे एडमिशन फीस ओर परीक्षा फीस के रूप में ली जाती है।  लेकिन यदि आप किसी private college से  B.com करते हो तो आपकी फीस बहुत अधिक लगती है हर private college  की फीस अलग - अलग होती है जोकि लगभग 20000-50000 तक हो सकती है

 B.com का syllabus

 चूँकि  B.com तीन साल को कोर्स होता है  इसलिए प्रेत्यक वर्ष विषयों में कुछ परिवर्तन होता है। हम आपको तीनो वर्ष की विषय सूची को मिला कर बता रहे है 

  • English
  • Bussiness law
  • Income tax
  • Financial management 
  • Marketing management
  • Banking law
  • Computer
  • Labour laws
  • Economics
  • Personal management
  • Statistics
  • Cost accounting
  • Accounting
  • Bussiness mathematics 
  • Fundamental

रोजगार क्षेत्र

 B.com  के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के बहुत से क्षेत्र हैं।हम आपको सभी  रोजगार क्षेत्रों के नाम बता रहे जिनमें B.com पास स्टूडेंट्स जॉब कर सकते हैं जो इस प्रकार है-

Bussiness consultancies, banking, Educational institute, Foreign trade centers, Industrial houses, Investment banking sectors, telecommunications marketing companies, merchant banking centers, public accounting firms , policy planning bodies, consulting, Manufacturing etc.

 B.com के बाद job opportunity-

अधिकतर  B.com के स्टूडेंट्स CA  या accountant बनना चाहते है  प्रत्येक कंपनी को एक CA ( chartered accountant )  की आवश्यकता होती है  कम्पनी को कितना प्रोफिट हुआ है कितना लोस हुआ है किस जगह पर कितना इन्वेस्टमेंट करना है ये सारी जानकारियां CA को रखनी होती है कंपनी का एकाउंट का पूरा काम CA करता है एक CA की सैलरी 4 लाख से 5 लाख तक होती है B.Com के बाद ओर जॉब्स भी है जो किस प्रकार है-

Accountant, tax consultant, Bank PO, Account Executive, Event Manager, travel and tourism, commodity trader , actuary, Auditor, budget analyst, business consultant, cost estimator, Finance manager, Financial analyst,stock broker, CEO public Accountant CA  ( chartered accountant )

B.Com के बाद करने किये जाने वाले course-

FRM, ICWA, M.Com, MBA,  CA, CS, ACA, CPA इन सभी कोर्स को आप B.Com complete करने  के बाद कर सकते है।

B.Com करने के फायदे-

  • B.com  करने के लिए अधिक % की आवश्यकता नही होती है cut off बहुत कम होता है इसलिए   B.com में एडमिशन लेना आसान होता है।
  • B.com करने के बाद job opportunities बहुत अधिक होती है।
  • B.com के स्टूडेंट्स की कम्युनियूनिकेशन स्किल्स अच्छी होती है ।
  • चूँकि B.com मेंं business mathematics होती है इसलिये B.com स्टूडेंट्स बिज़निस में अपना अच्छा केरियर बना सकते हैै।
  • B.com करने के बाद आपको account की जानकारी ही जाती है इसलिए आप आसानी से  accountant बन सकते हैं।
  • B.com स्टूडेंट्स को कम्पनीयो में जॉब मिलना आसान होता है।
Note- friends उम्मीद करते हैं आपको हमारी द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो friends इस पोस्ट को अपने FB और Whatsapp पर अवश्य शेयर करे जिससे ओर लोगो को इसकी जानकारी मिल सके । friends आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।

Post a Comment

और नया पुराने