क्लास 11th साइंस सब्जेक्ट लिस्ट || Studygro

क्लास 11th साइंस सब्जेक्ट लिस्ट || Studygro

नमस्कार प्यारे छात्रों, अगर आप क्लास 11th में साइंस सब्जेक्ट (स्ट्रीम) लेने वाले हैं तो आप यह तो जाना ही चाहते होंगे कि कौन-कौन से सब्जेक्ट साइंस स्ट्रीम के अंतर्गत आते हैं तो हम आपके लिए इस पोस्ट में साइंस स्ट्रीम के सब्जेक्ट ओं की लिस्ट लेकर आए हैं अगर आप क्लास 11th मैं साइंस स्ट्रीम का चुनाव करने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़िए।
11th science subject list, 11th science subject list in Hindi, 11th science syllabus, science stream,

11th science subject list - 11 साइंस सब्जेक्ट लिस्ट

साइंस स्ट्रीम में कितने सब्जेक्ट और कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं इसके बारे में आप नीचे देख सकते हैं-

  1. मैथमेटिक्स (Mathematica)
  2. फिजिक्स (Physics)
  3. केमिस्ट्री (Chemistry)
  4. बायोलॉजी (Biology)
  5. हिंदी (Hindi)
  6. अंग्रेजी (English)
साइंस स्ट्रीम (Subject) को 3 ग्रुपों में बांटा गया है जो निम्न प्रकार से हैं -

PCM :- Physics, Chemistry, Maths
PCB :- Physics, Chemistry, Biology
PCMB :-Physics, Chemistry, Math, Biology

11th Science Subject syllabus - 11वी साइंस सिलेबस

ग्यारहवीं साइंस का सिलेबस के बारे में जान लेते हैं या कौन से सब्जेक्ट में क्या पढ़ना होता है यह समझ लेते हैं -

1. Physics (भौतिक) - इस सब्जेक्ट में पदार्थ, तत्व, भौतिक परिवर्तन, इत्यादि के संबंध में पढ़ना होता है

2. Chemistry (रसायन शास्त्र) - इस सब्जेक्ट में विभिन्न प्रकार की रासायनिक क्रियाओं और आसपास के रासायनिक तत्वों के बारे में पढ़ना होता है।

3. Biology (जीव विज्ञान) - इस सब्जेक्ट में जीवो के शरीर एवं उसकी संरचना, और inner processing के बारे में पढ़ाया जाता है

4. Mathematics (गणित) - मैथ सब्जेक्ट साइंस ग्रुप का एक इंपोर्टेंट सब्जेक्ट है मैथमेटिक्स मैं आपको सवाल हल करने के लिए अनेकों विधियों को पढ़ना होता है।

5. हिंदी और अंग्रेजी - हिंदी और अंग्रेजी दोनों महत्वपूर्ण सब्जेक्ट होते हैं यह आपको किसी भी स्ट्रीम में देखने को मिलेंगे जो हमेंं भाषा का ज्ञान कराते हैं।

दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे अवश्य शेयर करें।

#11th science subject list, #11th science subject list in Hindi, #11th science syllabus, #science stream, 
Previous
Next Post »

1 Post a Comment:

Click here for Post a Comment
Unknown
admin
23 जुलाई 2021 को 7:20 pm बजे ×

muze computer science karna hai to muze consa sub lena hoga

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar