MP board 9th से 12th परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी 2021
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 9वी 10वीं 11वीं 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है नोटिफिकेशन के अनुसार आप देख सकते हैं
मध्यप्रदेश शासन
स्कूल शिक्षा विभाग
मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल-462004
क्रमांक एफ 44-4/2020/20-2
भोपाल दि.०६ अप्रेल 2021
प्रति.
1. जिला कलेक्टर
समस्त मध्यप्रदेश.
2. जिला शिक्षा अधिकारी
समस्त मध्यप्रदेश
3. सहायक आयुक्त,
जनजातीय कार्य विभाग,
समस्त जिला, म.प्र. ।
विषयः- कोरोना वायरस संकमण के दृष्टिगत परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में ।
कोरोना वायरस संकमण में लगातार हो रही वृद्धि के दृष्टिगत परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में निम्नानुसार निर्देश दिये जाते हैं :-
1/ कक्षा 9वी एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएँ तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिये दो विकल्प होंगें । विकल्प एक ऑनलाईन परीक्षा का आयोजन होगा। विकल्प दो विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र विद्यालयों से वितरित होंगे, जिसे विद्यार्थी घर हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा करेंगे। सभी शासकीय विद्यालयों में विकल्प दो अनुसार परीक्षाएँ आयोजित होंगी जबकि सभी अशासकीय विद्यालय विकल्प एक एवं दो में से किसी एक विकल्प के अनुसार परीक्षाएँ आयोजित कर सकेंगें।
2/ कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षायें एवं वार्षिक परीक्षायें संबंधित बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मण्डल, सीबीएसई, आईसीएसई आदि के निर्देश के अनुसार आयोजित होंगी। उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावें ।
काप/2020
(प्रमोद सिंह)
उप सचिव
म.प्र.शासन,स्कूल शिक्षा विभाग
पृ0 क्रमांक एफ 44-4/2020/20-2
भोपाल दि.06 अप्रैल 2021
प्रतिलिपि:-
1. प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, मंत्रालय, भोपाल
2. उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय, मंत्रालय भोपाल
3. निज सचिव, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा
4 . प्रमुख सचिव म.प्र. शासन जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश
5. आयुक्त,लोक शिक्षण/राज्य शिक्षा केन्द्र/आदिम जाति कल्याण विभाग
6. आयुक्त, जनसंपर्क, म.प्र. भोपाल
7. सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल
8. निदेशक, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, म.प्र. भोपाल
9. सचिव, मदरसा बोर्ड, म.प्र. भोपाल
10. समस्त संभागीय आयुक्त,(राजस्व), म.प्र.
11. समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, म.प्र.
की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
स
12.
आर्डर बुक
उप सचिहाप/102)
म.प्र.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग
MP स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें
एक टिप्पणी भेजें